backup og meta

Coronavirus 2020: इन सेलिब्रिटी को कोरोना वायरस की पुष्टि, रोनाल्डो ने खुद को किया अलग तो बिग बी ने सुनाई कविता

Coronavirus 2020: इन सेलिब्रिटी को कोरोना वायरस की पुष्टि, रोनाल्डो ने खुद को किया अलग तो बिग बी ने सुनाई कविता

नोवेल कोरोना वायरस (Coronavirus 2020) का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यह वायरस इतना खतरनाक है कि, इसे फैलने से रोकना बहुत जरूरी है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि, यह त्वचा के संपर्क में आने से फैलता है और यह संपर्क इतने आम हैं कि इनसे दूर रह पाना काफी मुश्किल है, जैसे- संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाना, बाहर किसी भी संक्रमित चीज को छूना, संक्रमित व्यक्ति के आसपास रहना आदि। कोरोना वायरस (2019-nCoV) की वजह से कई सेलिब्रिटी भी संक्रमित हो चुके हैं और कई सेलिब्रिटी इससे बचाव के प्रति जागरुकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं। जिसमें, सलमान खान (Salman Khan), इजराइल के प्रधानमंत्री (Israel Prime Minister) और बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी शामिल हैं। इस आर्टिकल में जानें कि किन सेलिब्रिटी को कोरोना वायरस हो चुका है और किस मशहूर हस्ती को कोरोना वायरस होने की आशंका हो सकती है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना वायरस के 2 मामले, पांच बच्चों के भी लिए गए सैंपल

किन सेलिब्रिटी को कोरोना वायरस हुआ (Coronavirus 2020 to Celebrities)

कोरोनावायरस इतना खतरनाक है कि, आम नागरिक हो या विश्व का कोई भी सेलिब्रिटी इससे बचा नहीं जा सकता। इसी कड़ी में विश्व की कई मशहूर हस्तियों के नाम कोरोना वायरस के मरीजों की लिस्ट में जुड़ गए हैं।

टॉम हैंक्स और रिटा विल्सन

Coronavirus 2020 to Celebrity: टॉम हैंक्स और रिटा विल्सन (Photo by David Fisher/Shutterstock)
Coronavirus 2020 to Celebrity: टॉम हैंक्स और रिटा विल्सन (Photo by David Fisher/Shutterstock)

63 वर्षीय अमेरिकी एक्टर और फिल्ममेकर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी 63 वर्षीय अभिनेत्री रिटा विल्सन को भी कोरोना वायरस होने की पुष्टि कर दी गई है। यह जानकारी टॉम हैंक्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर दी है। उन्होंने बताया कि, जब हम दोनों ऑस्ट्रेलिया में थे, तो हमें थकान, जुकाम और कुछ शारीरिक दर्द जैसे लक्षण देखने को मिले, जिसके बाद हमने कोरोना वायरस की जांच करवाई और उसमें पोजीटिव पाए गए।

यह भी पढ़ें- सबसे खतरनाक वायरस ने ली थी 5 करोड़ लोगों की जान, जानें 21वीं सदी के 5 जानलेवा वायरस

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ग्रेगोइरे

Coronavirus 2020 to Celebrity: सोफी ग्रेगोइरे
Coronavirus 2020 to Celebrity: सोफी ग्रेगोइरे

कनाडा के प्रधानमंत्री के ऑफिस के द्वारा यह जानकारी दी गई कि, प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ग्रोगोइरे ट्रूडो को कोरोना वायरस का शिकार पाया गया है।

एनबीए स्टार रूडी गोबर्ट और डोनोवन मिशेल

Coronavirus 2020 to Celebrity: रूडी गोबर्ट और डोनोवन मिशेल
Coronavirus 2020 to Celebrity: रूडी गोबर्ट और डोनोवन मिशेल

सेलिब्रिटी को कोरोना वायरस होने की लिस्ट एनबीए स्टार रूडी गोबर्ट और डोनोवन मिशेल का नाम भी आता है। गोबर्ट ने कहा कि, ‘कोरोना वायरस का पता चलने के बाद मेरे अंदर तरह-तरह की भावनाएं आ रही हैं, जिसमें आमतौर पर डर, चिंता और शर्मिंदगी के भाव ज्यादा है।’ आपको बता दें कि, रूडी गोबर्ट और डोनोवन मिशेल एक ही टीम का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुड़ चुके हैं कई मिथ, न खाएं इनसे धोखा

इटली के नेशनल फुटबॉलर, डेनियल रुगानी

Coronavirus 2020 to Celebrity: डेनियल रुगानी
Coronavirus 2020 to Celebrity: डेनियल रुगानी

इटली के मशहूर नेशनल फुटबॉलर डेनियल रुगानी को बुधवार को कोरोना वायरस की पुष्टि की गई थी। इसके बाद उनकी टीम के अन्य खिलाड़ियों के बीच भी इस वायरस को लेकर काफी डर है और रोनाल्डो ने भी डेनियल रुगानी के साथ मैच खेला था।

रोनाल्डो (Ronaldo) ने खुद को किया अलग

दुनिया के सबसे मशहूर खिलाड़ियों में शामिल क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने खुद को सबसे अलग कर दिया है। एक स्पोर्ट वेबसाइट ने बताया कि, जब से उनके टीम के साथी डेनियल रुगानी को कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है, तब से रोनाल्डो ने एहतियात के तौर पर बाहर निकलना बंद कर दिया है। क्योंकि, कुछ दिन पहले ही उन्होंने रुगानी के साथ फोटो क्लिक करवाई थी।

यह भी पढ़ें- ….जिसके सेवन से नहीं होगा कोरोना वायरस?

सेलिब्रिटी को कोरोना वायरस : अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सुनाई कविता, सलमान खान (Salman Khan) ने कहा- नमस्ते ‘करोना’

कोरोना वायरस को लेकर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर की है। जिसमें वह एक कवितापाठ करते दिख रहे हैं। बिग बी ने यह कविता खुद लिखी है और इसमें कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच बातों और बचाव के बारे में बड़ी खूबसूरती से बताया है। इसके अलावा, सलमान खान ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘नमस्कार’ के पोज में एक फोटो अपलोड की है औऱ उसके साथ कैप्शन दिया है कि, ‘नमस्कार… हमारी सभ्यता में नमस्ते और सलाम है। जब कोरोना वायरस खत्म हो जाए, तब हाथ मिलाओ और गले लगो।’

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सत्कार करने का भारतीय तरीका यानी नमस्ते को इस्तेमाल करने के लिए कहा।

सेलिब्रिटी को कोरोना वायरस : कोरोना वायरस अपडेट्स (Coronavirus Updates)

कोरोना वायरस को लेकर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की सिचुएशन रिपोर्ट 52 के मुताबिक, दुनियाभर में इस वायरस से 1,25,048 लोग शिकार हो चुके हैं, जिसमें से 6729 लोग पिछले 24 घंटे में इससे पीड़ित हुए हैं। इसके अलावा विश्व में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 4613 पहुंच चुकी है, जिसमें से 321 पिछले 24 घंटे में मरे हैं।

अगर भारत की बात की जाए, तो भारतीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, 13 मार्च सुबह 10 बजे तक इससे भारत में 75 लोग संक्रमित हैं और 1 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है। भारतीय एयरपोर्ट पर अबतक 11,14,025 लोगों की स्क्रीनिंग भी की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस का शिकार लोगों पर होता है ऐसा असर, रिसर्च में सामने आई ये बातें

सेलिब्रिटी को कोरोना वायरस : भारत सरकार की सलाह

भारत सरकार ने लोगों के लिए कुछ सलाह दी है। इन एहतियात रूपी सलाह को फॉलो करने से आप कोरोना वायरस संक्रमण से काफी हद तक बच सकते हैं। 

  1. सबसे पहली बात आपको जिसका खास ख्याल रखना है वो है हाथों की सफाई। हाथों को साबुन और पानी के साथ अच्छी तरह से धोएं
  2. बेवजह लोगों से मिलने से बचें, कहीं भी जाकर भीड़ न लगाएं। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें।
  3. आंखों, नाक और मुंह को छूने से बचें।
  4. छींकते या खांसते समय अपने मुंह और नाक को किसी टिश्यू पेपर या फिर कोहनी को मोड़कर ढकें।
  5. अगर आपको बुखार, खांसी या सांस लेने में दिक्कत हो रही है, तो जितनी जल्दी हो सके डॉक्टर से मिलें।
  6. अपने हेल्थ केयर प्रोवाइडर की हर सलाह मानें और पूरी जानकारी प्राप्त करते रहें।
  7. भारत सरकार का कहना है कि अगर आप मास्क लगा रहे हैं तो उससे पहले अपने हाथों को एल्कोहॉल बेस्ड हैंड रब या फिर साबुन और पानी से अच्छी तरह धोएं।
  8. अपने मुंह और नाक को मास्क से अच्छी तरह कवर करें कि उसमें किसी भी तरह का गैप न रहे।
  9. एक बार इस्तेमाल किए गए मास्क को दोबारा इस्तेमाल न करें।
  10. मास्क को पीछे से हटाएं और उसे इस्तेमाल करने के बाद आगे से न छूएं।
  11. इस्तेमाल के बाद मास्क को तुरंत एक बंद डस्टबिन में फेंक दें।

हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है। अगर आपको किसी भी तरह की समस्या हो तो आप अपने डॉक्टर से जरूर पूछ लें।

और पढ़ें :

इलाज के बाद भी कोरोना वायरस रिइंफेक्शन का खतरा!

कोरोना वायरस से बचाव संबंधित सवाल और उनपर डॉक्टर्स के जवाब

क्या प्रेग्नेंसी में कोरोना वायरस से बढ़ जाता है जोखिम?

कोरोना की वजह से अपनों को छूने से डर रहे लोग, जानें स्किन को एक टच की कितनी है जरूरत

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Novel Corona Virus – http://www.mohfw.gov.in/ – Accessed on 13/3/2020

Q & A on COVID-19 – https://www.ecdc.europa.eu/en/novel-coronavirus-china/questions-answers – Accessed on 13/3/2020

Coronavirus Disease 2019 (COVID-19) – https://www.cdc.gov/coronavirus/2019-ncov/about/index.html – Accessed on 13/3/2020

Coronavirus – https://www.who.int/health-topics/coronavirus – Accessed on 13/3/2020

Coronavirus disease (COVID-19) advice for the public – https://www.who.int/emergencies/diseases/novel-coronavirus-2019/advice-for-public – Accessed on 13/3/2020

Cristiano Ronaldo quarantined after teammate tests positive for coronavirus – https://nypost.com/2020/03/12/cristiano-ronaldo-quarantined-after-teammate-tests-positive-for-coronavirus/ – Accessed on 13/3/2020

Celebrities who have tested positive for the coronavirus – https://www.insider.com/celebrities-with-coronavirus-tested-positive-2020-3 – Accessed on 13/3/2020

Current Version

03/06/2020

Surender aggarwal द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Mona narang


संबंधित पोस्ट

Monkeypox virus: मंकीपॉक्स वायरस क्या है? इस वायरस से डरे नहीं, बल्कि रहें सतर्क!

पैरासाइट इंफेक्शन (Parasites infection) के ये लक्षण कहीं आप में तो नहीं?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Surender aggarwal द्वारा लिखित · अपडेटेड 03/06/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement