ननद-भाभी, सास-बहू, जेठानी-देवरानी जैसे भारतीय संस्कृति में ऐसे कई रिश्ते हैं, जो हर लड़की को निभाने होते हैं। ये ऐसे रिश्ते हैं जिन्हें लेकर माना जाता है कि हमेशा इनके बीच किसी न किसी बात पर खटपट होती रहती है। लेकिन, अगर करीब से इस रिश्ते को आंका जाए, तो ये रिश्ते सबसे खास रिश्ते हो सकते हैं।