अक्ल दाढ़ का दर्द कम करने के लिए हल्के गुनगुने पानी में नमक डालकर गरारा करें। का इस्तेमाल करना भी बहुत फायदेमंद होता है। ये मसूड़ों की सूजन को कम करने के साथ ही दांतों के संक्रमण को भी दूर करता है। दिन में तीन से चार बार नमक वाले पानी का इस्तेमाल करने से अक्ल दाढ़ का दर्द कम होगा।
पेपरमिंट (Peppermint)

पेपरमिंट की पत्तियों में ऐसे एसेंशियल ऑयल होते हैं जो दांत के दर्द और सूजन को कम कर सकते हैं। अक्ल दाढ़ का दर्द कुछ कम हो सके इसके लिए पत्तियों के रस को कॉटन बॉल में भिगोकर मसूड़ों पर लगाएं। पुदीने के पानी से कुल्ला करने से भी दांत दर्द में राहत मिलती है।
और पढ़ें: दांतों के लिए क्यों जरूरी है टीथ स्केलिंग (Teeth Scaling)?
टी-ट्री ऑयल (Tea-tree oil)

टी-ट्री ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल (antibacterial) गुण होते हैं जो मुंह में होने वाले बैक्टीरिया को मारने के लिए उपयोगी होता है। लेकिन, इसका सीधा उपयोग दांतों पर नहीं करना चाहिए। नारियल के तेल में टी-ट्री के तेल को मिलाकर सूजन वाले मसूड़ों पर लगाने से दर्द में राहत मिलती है। ध्यान दें, टी-ट्री ऑयल को निगलना नहीं चाहिए, इसलिए इस्तेमाल के बाद मुंह में रह गए ऑयल को कुल्ला करके थूक दें।
लहसुन का करें इस्तेमाल (Garlic)

अक्ल दाढ़ का दर्द कम करने में लहसुन उपयोगी होता है। लहसुन में एंटीबॉयोटिक गुण होते हैं जिसे खाने से दांतों को कई तरह के संक्रमण से बचाव होता है। लहसुन में मौजूद एलीसिन होता है जो दांतों के पास से बैक्टीरिया, जर्म्स और जीवाणुओं को समाप्त कर दांतो को स्वस्थ और मजबूत बनाता है। छिले हुए लहसुन की एक कली को धीरे-धीरे चबाने से अक्ल दाढ़ में हो रहे दर्द को खत्म किया जा सकता है।
अक्ल दाढ़ का दर्द कई बार इतना बढ़ जाता है कि उसकी वजह से सिरदर्द और चेहरे पर भी सूजन आ जाती है। ऐसे में ये होम रेमेडीज आपके काम आ सकती हैं। लेकिन, आपको ऊपर बताए गए किसी भी उत्पाद से किसी भी तरह की एलर्जी है, तो इनके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से परामर्श करें।
अक्ल दाढ़ का दर्द क्यों करता है परेशान या इसके कारण क्या हैं?
रिसर्च की माने तो अक्ल दाढ़ के दर्द के पीछे मुख्य कारण है अलग एंगल में होना।
अक्ल दाढ़ से जुड़े कुछ अहम सवाल और उनके जवाब
प्रश्न- अगर अक्ल दाढ़ में इंफेक्शन हो जाय तो क्या करें?
उत्तर- अगर विजडम टीथ में इंफेक्शन की समस्या होती है, तो इसका मुख्य कारण दांत के अलग एंगल के कारण होता है। लेकिन, अगर आपको विजडम टीथ या दांतों से संबंधित कोई परेशानी होती है, तो डेंटिस्ट से संपर्क करें। इससे इंफेक्शन के कारणों को आसानी से समझा जा सकता है और बेहतर इलाज से परेशानी को कम किया जा सकता है।
प्रश्न- क्या विजडम टीथ को निकलवाना चाहिए?
नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन के अक्ल दाढ़ की वजह से अगर कोई परेशानी महसूस हो भविष्य में इसकी वजह से कोई समस्या होने की संभावना हो तो इसे डेंटिस्ट के सलाह अनुसार निकलवाया जा सकता है।
प्रश्न- विजडम टीथ कैसे निकलवाया जा सकता है और इससे क्या कोई परेशानी भी महसूस हो सकती है?
उत्तर- विजडम टीथ निकालने का एक सामान्य सर्जरी का प्रोसेस होता है। एक रिपोर्ट के अनुसार यूनाइटेड स्टेट्स में तकरीबन 5 मिलियन लोग विजडम में परेशानी होने की वजह से निकलवा चुके हैं। विजडम टीथ निकलवाने की वजह से कोई परेशानी नहीं होती है और इसे ठीक होने में सात से दस दिनों का वक्त लगता है। अगर अक्ल दाढ़ निकलवाने की वजह से कोई परेशानी होती है, तो डेंटिस्ट से संपर्क करें।