और पढ़ें : लौंग के फायदे : लौंग के ये 5 स्वास्थ्य लाभ लगाएंगे आपके स्वास्थ्य में चार चांद
लौंग के औषधीय गुण बढ़ाएं पाचन-शक्ति
लौंग गैस बनने और पेट फूलने की समस्या (ब्लोटिंग) को दूर करके पाचन को ठीक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। लौंग पाचन तंत्र में मौजूद एंजाइम के उत्पादन को बढ़ावा देते हैं। इसके अलावा लौंग पेट को संक्रमण-मुक्त रखने में सहायक होता है। पाचन-शक्ति में सुधार लाने के लिए अपने दैनिक आहार में लौंग को शामिल करें। साथ ही लौंग का इस्तेमाल मुंह की बदबू को दूर करने के लिए भी किया जा सकता है।
और पढ़ें : जानिए क्या है पाचन संबंधी विकार (Digestive Disorder) और लक्षण?
सर्दी-खांसी में लौंग के फायदे
सर्दी-खांसी के घरेलू उपाय के रूप में लौंग का इस्तेमाल तो काफी पुराने समय से चलता आ रहा है। लौंग के एंटीबैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीइंफ्लेमेंटरी, एंटीफंगल और एंटीसेप्टिक गुण सर्दी और जुकाम से छुटकारा दिलाते हैं।
और पढ़ें : सीजनल इन्फ्लूएंजा (विंटर इंफेक्शन) से कैसे बचें?
मोटापा
वैज्ञानिकों ने लौंग के सेवन का मोटापे और उसके प्रभाव पर काफी अध्ययन किया है। चूहों पर किए गए एक अध्ययन में, शोधकर्ताओं ने यह पाया कि हाई-फैट डाइट से होने वाले मोटापे में नियमित लौंग के एक्स्ट्रैक्ट के सेवन की वजह से कमी पायी गयी। जिन चूहों को लौंग का एक्स्ट्रैक्ट मिला था, उनके शरीर का वजन और पेट की चर्बी कम थी, और बाकि चूहों की तुलना में लिवर फैट भी कम था।
और पढ़ें : जानें क्या लिवर कैंसर और इसके हाेने के कारण
लौंग के फायदे करे सिरदर्द को गायब
सिरदर्द जैसी आम समस्याओं के लिए भी लौंग काफी फायदेमंद है। इसमें मौजूद एंटीवायरल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटीफंगल गुण सिरदर्द की समस्या को खत्म करने का काम करते हैं। रिसर्च की माने तो सिरदर्द के मामले में लौंग पेरासिटामोल की तरह असरदार है। इसके लिए चार-पांच लौंग को पीसकर साफ रूमाल में बांधकर थोड़ी-थोड़ी देर में सूंघते रहें।
और पढ़ें : क्या बच्चे को हमेशा होता है सिरदर्द? जानें कारण और उपाय
पेट का अल्सर
कई शोध ऐसा बताते हैं कि लौंग में पाए जाने वाले कम्पाउंड पेट के अल्सर के इलाज में मदद कर सकते हैं। पेट के अल्सर को पेप्टिक अल्सर के नाम से जाना जाता है। पेप्टिक अल्सर एक दर्दनाक घाव हैं जो पेट और ईसोफैगस (esophagus) में बनते हैं।