आपका किशोर एक चुनौती के रूप में एक अल्टीमेटम की व्याख्या कर सकता है। इस मामले में स्पष्ट और ओपन रहें। अपने किशोरों को देर से बाहर न रहने के बजाए, एक खास टाइम निर्धारित करें। अपने नियम छोटे और टू-द-पॉइंट रखें। परिणामों को तत्काल और अपनी किशोरावस्था की पसंद या क्रियाओं से जोड़ा जाए।
उनके लिए अपने फैसले समझाएं
जब वह अपने उद्देश्य को समझते हैं, तो उनके नियम का पालन करने की अधिक संभावना हो सकती है। जब आपका किशोर जानता है कि उसकी या उसकी सुरक्षा के लिए सीमा तय की जा रही है, तो उसके खिलाफ बगावत करने के लिए कम सोचेगा। यह अच्छे प्री-टीन्स की सबसे अच्छी निशानी है।
और पढ़ेंः बच्चों की हैंड राइटिंग कैसे सुधारें?
फ्लेक्सिबल बने रहें
जब आपका किशोर अधिक जिम्मेदारी को संभालने की कोशिश करता है, उसे थोड़ा फ्री स्पेस दें। यदि आपका प्री-टींस बच्चा खराब निर्णय लेता है, तो उस पर प्रतिबंध लगाएं या समझाएं। अपने किशोरों को उसकी कमियों और दूरगामी परिणामों के बारे में व्याख्यान देने से बचें, जो आपके किशोर को आपको गलत साबित करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। व्यंग्यात्मक, नीच या अपमानजनक लहजे का उपयोग न करें। अपने किशोर को शर्मिंदा करना शर्म की भावना पैदा कर सकता है, उसे या उसे एक रक्षात्मक स्थिति में डाल सकता है।
नियमों को प्राथमिकता दें
हालांकि अपने नियमों को लगातार लागू करना महत्वपूर्ण है। नियमों को प्राथमिकता देने से आपको और आपके किशोरों को बातचीत और समझौता करने का अभ्यास करने का मौका मिलेगा। हालांकि, प्री टीन्स पेरेंटिंग (Pre teens parenting) से पहले विचार करें कि आप किस हद तक लिबरल हो सकते हैं। उनकी सुरक्षा के लिए लगाए गए प्रतिबंध, जैसे मादक द्रव्यों के सेवन, यौन गतिविधि और लापरवाह ड्राइविंग पर प्रतिबंध लगाने की बात न करें। आपका किशोर जानता है कि आप तम्बाकू, शराब या अन्य नशीली दवाओं के उपयोग को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
एक सकारात्मक उदाहरण सेट करें
किशोर अपने माता-पिता को देखकर व्यवहार करना सीखते हैं। आपके एक्शन आम तौर पर शब्दों की तुलना में अधिक बोलते हैं। किशोरावस्था बच्चे को सकारात्मक तरीके से तनाव का सामना करने का तरीका सिखाएं। प्री टीन्स पेरेंटिंग (Pre teens parenting) करने के लिए एक अच्छे रोल-मॉडल बनें और आपका किशोर आपकी लीड को फॉलो करेगा।
बच्चे का स्पोर्ट करने में झिझक न रखें
अक्सर बच्चों के चिल्ला कर बात करने पर पेरेंट्स तुरंत रिएक्शन देते हैं। प्री-टीन्स पेरेंटिंग की सबसे अच्छी निशानी है कि पेरेंट्स ऐसी स्थिति में डांटने या कोई नेगेटिव रिएक्शन देने के बजाए उनके ऐसे बर्ताव का कारण जानने की कोशिश करते हैं। आपको ये जानने की कोशिश करनी चाहिए कि बच्चों के व्यवहार में अचानक से बदलाव क्यों आया है? बच्चों से पूछें कि आखिर उन्हें क्या समस्या हो रही है? हो सकता है कि कई बार बच्चे बात न करना चाहें, तब उन पर दबाव न डालें।
प्री टीन्स पेरेंटिंग (Pre teens parenting) के लिए इन क्विक टिप्स को भी आजमाएं
ज्यादातर ट्विन्स बड़े हो रहे होते हैं। वहीं उनके यौवन के विकास का समय होता है। कुछ बच्चों के लिए जहां यह कंफ्यूजिंग होता है तो कुछ के लिए एक्साइटिंग। पेरेंट्स की जिम्मेदारी है कि वो बच्चों से खुलकर उनके विकास, शारिरिक विकास के बारे में बात करें। सेक्शुअली व शारिरिक विकास जैसे मुद्दों पर खुलकर बात करें। ऐसा कर वो ज्यादा अच्छे से चीजों को समझ पाते हैं।
हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की कोई भी मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है। अगर इससे जुड़ा आपका कोई सवाल है, तो अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।