backup og meta

कैनाबिस का इस्तेमाल बंद करने पर टीनएजर्स की याददाश्त में होता है सुधार!

जर्नल ऑफ क्लिनिकल साइकियाट्री (Journal of Clinical Psychiatry) में प्रकाशित शोध के अनुसार मारिजुआना (Marijuana) वयस्कों में क्रॉनिक कॉग्नेटिव प्रॉब्लम्स (chronic cognitive problems) में का कारण बनता है। ये सच है नशा स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने का काम करता है फिर चाहे आप उसे कम मात्रा में करें या फिर अधिक मात्रा में।वैसे तो मारिजुआना जड़ी बूटी है, जो कई बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल की जाती है, लेकिन टीनएजर्स में कैनाबिस का उपयोग (Teenagers and Cannabis Use) नशे के लिए करते हैं। भांग या कैनाबिस शरीर को नुकसान पहुंचाता हैं और मेमोरी को घटाने का काम भी करता है। टीनएजर्स को कैनाबिस आसानी से उपलब्ध हो जाती है। हमारे देश में भांग या कैनाबिस को होली के फेस्टिवल में लोग अधिक लेते हैं। भांग का ब्रेन में सीधा असर होता है। भांग शरीर में जाकर डोपामाइन रिलीज करते हैं, इस कारण से व्यक्ति को खुशी का अहसास होता है। टीनएजर्स में कैनाबिस का उपयोग फायदेमंद होता है या नुकसान दायक, इस संबंध में स्टडी की गई। जानिए इस स्टडी में क्या बातें सामने आई हैं और कैसे कैनाबिस शरीर को प्रभावित करती है।

और पढ़ें: टीनएजर्स के लिए लॉकडाउन टिप्स हैं बहुत फायदेमंद, जानिए क्या होना चाहिए पेरेंट्स का रोल ?

टीनएजर्स में कैनाबिस का उपयोग करने से क्या होता है असर?

हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में सहायक प्रोफेसर रान्डी शूस्टर कहते हैं कि टीनएजर्स में कैनाबिस का उपयोग (Teenagers and Cannabis Use) अगर अचानक से बंद कर दिया जाए, तो उनके अंदर चीजों को सीखने की और नई जानकारी जुटाने की एबिलिटी में इंप्रूवमेंट होता है। ऐसा अंतर टीनएजर्स में कैनाबिस का उपयोग बंद करने के एक सप्ताह बाद में ही नजर आने लगता है। जबकि जो टीनएजर्स कैनाबिस का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनमें ये एबिलिटी देखने को नहीं मिलती है। 

[mc4wp_form id=”183492″]

ये एक प्रकार का एक्सपेरिमेंटल प्रोस्पेक्टिव मॉडल है, जिसमें मारिजुआना (Marijuana) का इस्तेमाल करने वाले वयस्कों को शामिल किया गया था। स्टडी के दौरान कुछ वयस्कों को 30 दिन के लिए मारिजुआना का इस्तेमाल बंद करने के लिए कहा गया और शरीर में होने वाले परिवर्तनों को देखा गया। जिन वयस्कों को मारिजुआना का इस्तेमाल बंद करने के लिए कहा गया था, उनकी वास्तविकता को जांचने के लिए उनका समय-समय पर यूरिन टेस्ट भी किया गया। यूरिन टेस्ट के माध्यम से इस बात की जानकारी मिल जाती है कि व्यक्ति ने मारिजुआना लिया है या फिर नहीं।  कॉहोर्ट ( cohort) स्टडी के दौरान 16 से 25 वर्ष की आयु के कुल 88 वयस्कों को शामिल किया गया। इन्हें दो ग्रुप में बांटा गया। फोकस और मेमोरी को टेस्ट करने के लिए इन्हें कुछ टास्क दिए गए। शोधकर्ताओं ने पाया कि मारिजुआना का सेवन बंद करने वाले ग्रुप ने मेमोरी में इंप्रूवमेंट किया है लेकिन ध्यान और संयम में सुधार देखने को नहीं मिला। पेनसिल्वेनिया स्कूल ऑफ मेडिसिन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जे. कॉब स्कॉट के अनुसार, ‘मारिजुआना का सेवन बंद करने के एक हफ्ते के अंदर ही कॉग्नेटिव बिहेवियर में अंतर महसूस होता है।

ऐसे कई तरीके हैं, जिनसे लोग मारिजुआना का उपयोग कर सकते हैं।

  • सिगरेट की सहायता से मारिजुआना का सेवन करना।
  • इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट में मारिजुआना के लिक्विड का इस्तेमाल करना।
  • मारिजुआना से बने प्रोडक्ट जैसे कि कैंडीज या फिर आइक्रीम आदि का सेवन करना।
  • मारिजुआना से बने पेय पदार्थों को पीना।
  • ऑयल और टिंचर (oils and tinctures) को स्किन में इस्तेमाल करना।

और पढ़ें: Fortified foods: जानिए टॉडलर्स के लिए फोर्टिफाइड फूड्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी!

टीनएजर्स में कैनाबिस का उपयोग: मारिजुआना (marijuana) का कैसा पड़ता है प्रभाव?

मारिजुआना का उपयोग लॉन्ग टर्म कॉग्नेटिव इम्पेयरमेंट का कारण नहीं बनता है। मारिजुआना का सेवन भले ही दिमाग में असर डालता हो लेकिन ये दिमाग में किसी भी तरह का स्थायी प्रभाव नहीं डालता है। चूंकि मारिजुआना का इस्तेमाल करने से कॉग्नेटिव बिहेवियर में बदलाव आता है इसलिए इसका सेवन बंद करने पर स्थिति पहले जैसी हो जाती है। अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (The American Academy of Pediatrics) भी टीनएजर्स  मारिजुआना के इस्तेमाल को लेकर चिंतित है। आसानी से उपलब्धता के कारण ये टीनएर्ज की पहुंच में आसानी से आ जाती है। टीनएजर्स इसका इस्तेमाल नशे के लिए करते हैं। ये भावनात्मक और साइकोलॉजिकल डेवलपमेंट में प्रभाव डालती है। अभी इस संबंध में अधिक डेटा उपलब्ध नहीं है और अधिक स्टडी की जरूरत है। मारिजुआना टीनएजर्स की सोचने की क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। मारिजुआना से परहेज करने पर ब्रेन में सकारात्मक असर दिखाई पड़ता है।

और पढ़ें : बच्चों के लिए मिनिरल सप्लिमेंट्स हो सकते हैं लाभकारी, लेकिन डॉक्टर से कंसल्टेशन के बाद

टीनएजर्स में कैनाबिस का उपयोग: कैनाबिस दिमाग कर कैसे करता है असर (marijuana affect)?

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Marijuana.https://www.drugabuse.gov/publications/drugfacts/Marijuana. Accessed on 18/2/2021

Marijuana. https://medlineplus.gov/marijuana.html   Accessed on 18/2/2021

Marijuana. https://www.drugs.com/npp/Marijuana.html. Accessed on 18/2/2021

Marijuana. http://www.mayoclinic.org/drugs-supplements/Marijuana/safety/hrb-20059701. Accessed on 18/2/2021

Marijuana and Public Health/https://www.cdc.gov/marijuana/index.htm/Accessed on 01/07/2022

Current Version

01/07/2022

Bhawana Awasthi द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

एक्टिव एजिंग : क्या है बढ़ती उम्र में एक्टिव और स्वस्थ रहने का राज, जानिए

Agave : रामबांस क्या है ? जानिए इसके फायदे और साइड इफेक्ट


समीक्षा की गई डॉ. प्रणाली पाटील द्वारा · फार्मेसी · Hello Swasthya · । लिखा गया Bhawana Awasthi द्वारा। अपडेट किया गया 01/07/2022।

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement