backup og meta

Best Baby Bathtubs: बेबी बाथ टब शॉपिंग की है प्लानिंग, तो यहां जानिए बेस्ट बेबी बाथ टब के नाम और 5 टिप्स!

Best Baby Bathtubs: बेबी बाथ टब शॉपिंग की है प्लानिंग, तो यहां जानिए बेस्ट बेबी बाथ टब के नाम और 5 टिप्स!    

स्नान से शरीर को ताजगी मिलने के साथ-साथ इंफेक्शन से बचाव में मदद मिलती है। स्नान सिर्फ बड़े-बुजुर्गों के लिए ही नहीं, बल्कि नवजात शिशुओं के लिए भी जरूरी है। इसलिए आज इस आर्टिकल में शिशु के स्नान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करेंगे। नए पेरेंट्स न्यूली बेबी के लिए कई तरह की शॉपिंग करते हैं जैसे उनके कपड़े, उनके लिए झूले या और भी ऐसी कई चीजें। शिशु के लिए शॉपिंग लिस्ट में बेबी बाथ टब (Baby Bathtubs) को भी जरूर शामिल करें, क्योंकि स्नान से शिशु को ताजगी (Freshness) मिलती है और इंफेक्शन (Infection) से भी बचाव में मदद मिल सकती है। चलिए इस आर्टिकल में बेस्ट बेबी बाथ टब (Best Baby Bathtubs) से जुड़ी जानकारी शेयर करने जा रहें हैं।   

और पढ़ें: स्कूल के बच्चों का स्वास्थ्य कैसा होना चाहिए, जानिए उनके लिए सही आहार और देखभाल के तरीके के बारे में

बेस्ट बेबी बाथ टब (Best Baby Bathtubs): नवजात के लिए बाथ टब की लिस्ट में कौन-कौन से बाथ टब हैं शामिल?

बेस्ट बेबी बाथ टब (Best Baby Bathtubs)

शिशु के लिए बेस्ट बाथ टब और उनकी खासियत:

  1. बेबीहग बाथ टब विथ बाथ ट्रे एनिमल प्रिंट (Babyhug Bath Tub With Bath Tray Animal Print)

बेस्ट बेबी बाथ टब की लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं बेबीहग बाथ टब विथ बाथ ट्रे एनिमल प्रिंट (Babyhug Bath Tub With Bath Tray Animal Print) के बारे में। बेबीहग बाथ टब विथ बाथ ट्रे एनिमल प्रिंट (Babyhug Bath Tub With Bath Tray Animal Print) प्लास्टिक से बनाया जाता है। इसमें 15 kg तक के बच्चे को स्नान करवाया जा सकता है। इस बेबी बाथ टब को क्लीन करना और कैरी करना दोनों आसान है। बेबीहग बाथ टब विथ बाथ ट्रे एनिमल प्रिंट (Babyhug Bath Tub With Bath Tray Animal Print) की कीमत 1,940 रूपए है। 

  1. स्किप हॉप मोबी स्मार्ट स्लिंग 3 स्टेज टब ग्रे (Skip Hop Moby Smart Sling 3 Stage Tub)

नवजात शिशु के साथ-साथ 6 महीने के शिशु को स्नान करवाने के लिए स्किप हॉप मोबी स्मार्ट स्लिंग 3 स्टेज टब ग्रे (Skip Hop Moby Smart Sling 3 Stage Tub) का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस बेबी बाथ टब को बैक सपोर्ट के साथ डिजाइन किया गया है, जिससे बच्चे को स्नान करवाने में आसानी होती है और शिशु को भी परेशानी महसूस नहीं होती है। शिशु के लिय बाथ टब से पानी निकालने के लिए ड्रेन प्लग (Drain plug) की भी सुविधा दी गई है। इस शिशु के लिय बाथ टब की एक और खासियत यह है कि बच्चे बैठने के तरीकों को समझते हैं। स्किप हॉप मोबी स्मार्ट स्लिंग 3 स्टेज टब ग्रे (Skip Hop Moby Smart Sling 3 Stage Tub Grey) को स्मार्ट बेबी बाथ टब भी कहा जा सकता है। इसलिए भी इसे बेस्ट बेबी बाथ टब (Best Baby Bathtubs) कहा जा सकता है और इस बेस्ट शिशु के लिय बाथ टब की कीमत 4,999 रूपए है।   

  1. समर इन्फेंट बाथ टब (Summer Infant Bath Tub) 

न्यू बॉर्न बेबी के साथ-साथ टॉडलर्स के लिए भी समर इन्फेंट बाथ टब (Summer Infant Bath Tub) इस्तेमाल किया जा सकता है। यह बेबी बाथ टब कहीं भी या सिंक में भी आसानी से एडजस्ट हो सकता है। समर इन्फेंट बाथ टब (Summer Infant Bath Tub) में बच्चों के लिए हैंड शावर जैसी सुविधा भी गई है। इस बेबी बाथ टब को क्लीन रखना और एक जगह से दूसरे जगह आसानी से कैरी किया जा सकता है। समर इन्फेंट बाथ टब (Summer Infant Bath Tub) की कीमत 6,999 रूपए है। 

  1. यू मी एंड दि सी बाथ बॉक्स (You Me & The Sea Bath Box)

शिशु के लिए बेस्ट बाथ टब (Best Baby Bathtubs) की लिस्ट में यू मी एंड दि सी बाथ बॉक्स ब्लू (You Me & The Sea Bath Box) को भी शामिल किया गया है। बाथ टब की सुविधा होने के साथ-साथ इसे बॉक्स की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए भी इस बेबी बाथ टब के नाम में बॉक्स को शामिल किया गया है। इसे ट्रेवलिंग को विशेष ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। ऐसा माना जाता है कि बच्चों के लिए छोटे-छोटे कई सामान को एकसाथ रखने के लिए भी एक बॉक्स या बैग की जरूरत पड़ती है और यह बॉक्स और बाथ टब दोनों की जरूरतों को पूरा करता है। यही कारण है कि पेरेंट्स द्वारा यू मी एंड दि सी बाथ बॉक्स (You Me & The Sea Bath Box) को ज्यादा पसंद किया जाता है और इसे बेस्ट बेबी बाथ टब माना जाता है। यू मी एंड दि सी बाथ बॉक्स (You Me & The Sea Bath Box) की कीमत 4,999 रूपए है। 

  1. मी मी फोल्डेबल बेबी बाथ टब (Mee Mee Foldable and Spacious Baby Bath Tub)

0 से 18 महीने के बच्चों के लिए मी मी फोल्डेबल बेबी बाथ टब (Mee Mee Foldable and Spacious Baby Bath Tub) डिजाइन किया गया है। एंटी-स्लिप (Anti-slip) एवं माइल्ड रेसिस्टेंट सीट पैडिंग (Mildew resistant seat padding) होने के कारण बच्चों को इसमें आसानी से स्नान करवाया जा सकता है और बच्चे भी कंफर्टेबल महसूस करते हैं। ईजी टू कैरी, ईजी टू यूज के साथ-साथ इस बेबी बाथ टब को बजट फ्रेंडली भी रखा गया है। मी मी फोल्डेबल बेबी बाथ टब (Mee Mee Foldable and Spacious Baby Bath Tub) की कीमत 1,799 रूपए है। इस बेबी बाथ बाथ की इन्हीं खासियत की वजह से अच्छा ऑप्शन माना गया है। 

  1. मास्टेला डीलक्स बेबी बाथर 7167 (Mastela Deluxe Baby Bather 7167)

शिशु के लिए बेस्ट बाथ टब (Bath Tub for Infants) की तलाश हैं, तो आपके लिए मास्टेला डीलक्स बेबी बाथर 7167 टील (Mastela Deluxe Baby Bather 7167 Teal) बेस्ट हो सकता है। मास्टेला डीलक्स बेबी बाथर 7167 टील (Mastela Deluxe Baby Bather 7167 Teal) को फोल्डेबल बनाने के साथ-साथ इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आप इसमें बच्चों के जरूरी सामानों को भी कैरी कर सकती हैं। नवजात के लिए बाथ टब में शामिल मास्टेला डीलक्स बेबी बाथर 7167 टील (Mastela Deluxe Baby Bather 7167 Teal) इसलिए भी खास है, क्योंकि इसमें पैडेड हेड एवं लेग रेस्ट का खास ख्याल रखा गया है। इस बेबी बाथ टब को मशीन वॉश भी किया जा सकता है। नवजात के लिए बाथ टब लेने की अगर आप प्लानिंग कर रहें हैं और मास्टेला डीलक्स बेबी बाथर 7167 टील (Mastela Deluxe Baby Bather 7167 Teal) खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 1,529 रूपए खर्च करने पड़ सकते हैं। 

यहां हमने आपके साथ छे अलग-अलग ब्रांड की बेस्ट बेबी बाथ टब (Best Baby Bathtubs) की जानकारी शेयर की है और कीमत के बारे में भी बताया है। यह ध्यान रखें कि इन बेस्ट बेबी बाथ टब (Best Baby Bathtubs) की कीमतों में बदलाव देखे जा सकते हैं। वहीं अगर आप बेस्ट बेबी बाथ टब (Best Baby Bathtubs) खरीदने जा रहें हैं, तो इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातों. को भी समझें।  

और पढ़ें : विटामिन और सप्लिमेंट्स सिर्फ बड़ों को नहीं बच्चों के लिए भी है जरूरी, लेकिन कैसे करें पूर्ति?

बेबी बाथ टब खरीदने के पहले किन-किन बातों का रखें ध्यान? (Tips to buy Baby Bathtubs)

बेस्ट बेबी बाथ टब (Best Baby Bathtubs)

शिशु के लिए बेस्ट बाथ टब खरीदने से पहले निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें। जैसे:

  • बेबी बाथ टब को बनाने में इस्तेमाल की गई प्लास्टिक की क्वॉलिटी अच्छी हो। 
  • बाथ टब अंदर या बाहर से नुकीला ना हो।  
  • बाथ टब की साइज और कितने किलो तक भार उठा सकता है टब। 
  • फोल्डेबल बाथ टब हो और आसानी से कैरी की जा सके। 
  • बाथ टब के इस्तेमाल के बाद इसे आसानी से साफ किया जा सके। 

इन पांच बातों को ध्यान में रखकर बेबी बाथ टब खरीदने से बाथ टब को इस्तेमाल करना और कैरी करने दोनों में मदद मिलती है। 

और पढ़ें : छोटे बच्चों के लिए फोर्टिफाइड दूध की क्या है एहमियत, जानते हैं आप?

बेस्ट बेबी बाथ टब और इसे खरीदने से पहले आवश्यक बातों की जानकारी आपके लिए बाथ टब शॉपिंग को आसान बनाने में मददगार होगी। बेबी बाथ टब एक ही ब्रांड के अलग-अलग कीमतों में भी बाजार में या ऑनलाइन उपलब्ध हैं। आप अपनी सुविधा और बजट के अनुसार बेबी बाथ टब खरीद सकते हैं। 

प्रेग्नेंसी के अलग-अलग स्टेज और ब्रेस्टफीडिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए वीडियो लिंक पर क्लिक करें और एक्क्सपर्ट दिव्या देशवाल से समझें कैसे प्रेग्नेंसी पीरियड 🤰🏻को हेल्दी बनाया जा सकता है और ब्रेस्फीडिंग 🤱🏻 को आसान। 👇

[embed-health-tool-vaccination-tool]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Bisphenol A and Children’s Health/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6028937/Accessed on 03/03/2022

Selecting the Right Toys for Your child is Not a Child’s Play/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC2940210/Accessed on 03/03/2022

Lead Hazards in Toys/https://www.cdc.gov/nceh/features/leadintoys/index.html/Accessed on 03/03/2022

Infant Bath Tubs Business Guidance/https://www.cpsc.gov/business–manufacturing/business-education/business-guidance/infant-bath-tubs-business-guidance/Accessed on 03/03/2022

Bathing an infant/https://medlineplus.gov/ency/patientinstructions/000020.htm/Accessed on 03/03/2022

Safety Standard for Infant Bath Tubs/https://www.federalregister.gov/documents/2017/03/30/2017-06270/safety-standard-for-infant-bath-tubs/Accessed on 03/02/2022

 

Current Version

03/03/2022

Nidhi Sinha द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

शिशु के लिए विटामिन बी-12 सप्लिमेंट्स कब रिकमंड किए जाते हैं?

शिशु के लिए बीन्स : पीडियाट्रिशियन की सलाह के बाद अपना सकते हैं इस सुपरफ़ूड का साथ 


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 03/03/2022

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement