backup og meta

कहीं यूरिनेशन के दौरान रोना बच्चों में बैलेनाइटिस का कारण तो नहीं!

कहीं यूरिनेशन के दौरान रोना बच्चों में बैलेनाइटिस का कारण तो नहीं!

छोटे बच्चों की छोटी-छोटी परेशानियों को ध्यान में रखना माता-पिता का काम होता है। छोटे बच्चों के पेनिस (penis) के ऊपरी भाग को ग्लांस पेनिस (glans penis) कहा जाता है।  कभी-कभी ग्लांस पेनिस में सूजन या इंफेक्शन हो सकता है। इस स्थिति को बच्चों मे बैलेनाइटिस कहा जाता है। बच्चों में बैलेनाइटिस बैक्टीरिया (bacteria), फंगस (fungus) या यीस्ट (yeast) के कारण हो सकता है। यह केमिकल या दवाओं के कारण भी हो सकता है। पेनिस को बहुत अधिक या बहुत कम साफ करना भी बच्चों में बैलेनाइटिस का कारण हो सकता है। डायपर रैश होने पर भी बच्चों में बैलेनाइटिस विकसित हो सकता है।

और पढ़ेंः बच्चों को व्यस्त रखना है, तो आज ही लाएं कलरिंग बुक

बच्चों में बैलेनाइटिस के लक्षण

  • बच्चों में बैलेनाइटिस के लक्षणों में दर्द, लालिमा और सूजन शामिल हैं।
  • इसके अलावा बच्चों में बैलेनाइटिस के दौरान ग्लांस पेनिस से फ्लूइड लीक हो सकता है और इसमें दुर्गंध आ सकती है।
  • बच्चों को पेनिस एरिया में खुजली हो सकती है।
  • बच्चों में बैलेनाइटिस की वजह ज्यादा बढ़ने से उन्हें यूरिन करने में परेशानी हो सकती है।

बैक्टीरिया के कारण होने वाले बैलेनाइटिस के कारण त्वचा चमकदार लाल हो जाती है। यीस्ट इंफेक्शन की वजह से पेनिस पर सफेद धब्बा बन सकता है। साथ ही फ्लूइड लीकेज भी हो सकता है।

और पढ़ेंः बच्चों में ‘मिसोफोनिया’ का लक्षण है किसी विशेष आवाज से गुस्सा आना

बच्चों में बैलेनाइटिस होने पर इन बातों का रखें ध्यान

बच्चों में बैलेनाइटिस होने पर उनकी सही देखभाल जरूरी हो जाती है। आपको पहले पेनिस एरिया को साफ करने की जरूरत होगी। अगर आपको बच्चों में इसके लक्षणों को कम करना है, तो ग्लांस पेनिस को हल्के गरम पानी में थोड़ी देर भिगो सकते हैं। इससे बच्चे को आराम मिलता है। अधिक परेशानी होने पर आपको बच्चे को डॉक्टर को दिखाने की जरूरत होगी। आपके डॉक्टर बच्चों में बैलेनाइटिस के इंफेक्शन के इलाज के लिए दवा लिखेंगे। यह एक एंटीबायोटिक या एंटिफंगल दवा हो सकती है। बच्चों में बैलेनाइटिस की सूजन को कम करने के लिए हाइड्रोकार्टिसोन क्रीम का उपयोग किया जा सकता है। जिन बच्चों को बैलेनाइटिस की वजह से यूरिन करने में परेशानी होती हैं। उन्हें यूरिनरी कैथेटर की जरूरत हो सकती है। यह एक पतली, लचीली ट्यूब होती है, जिसे पेनिस के ओपनिंग में डाला जाता है। इससे जिन बच्चों में बैलेनाइटिस है उन्हें यूरिन पास करने में परेशानी नहीं होती।

बच्चों में बैलेनाइटिस का इलाज शुरू होने के तीन से पांच दिन बाद लक्षण आमतौर पर चले जाते हैं। अगर बच्चों में बैलेनाइटिस की समस्या बार-बार हो रही है, तो बच्चे की चमड़ी को हटाने की जरूरत हो सकती है। इसे खतना (Circumcision) कहा जाता है। हालांकि अगर इसकी जरूरत होगी, तो डॉक्टर से इस बार में पहले ही परामर्श

और पढ़ेंः बच्चों में चिकनपॉक्स के दौरान दें उन्हें लॉलीपॉप, मेंटेन रहेगा शुगर लेवल

बच्चों में बैलेनाइटिस को कैसे करें डायग्नोज

बच्चों में बैलेनाइटिस के लिए डॉक्टर कुछ सवालों और बच्चे के पेनिस को देखकर इसको डायग्नोज कर सकता है। अगर डॉक्टर द्वारा शुरू किया गया इलाज सात दिनों के अंदर काम करना शुरू नहीं करता है, तो यह परेशानी की बात हो सकती है। इसके लिए आपका डॉक्टर कुछ परीक्षण कर सकता है। ये देखने के लिए कि क्या कोई इंफेक्शन है या कुछ और गंभीर परेशानी तो नहीं है।

आपका डॉक्टर बच्चे की परेशानी का कारण नहीं बता पाता है तो वह आपको ये उपाय दे सकता हैः

  • किसी त्वचा विशेषज्ञ को दिखाने की सलाह दे सकता है
  • यूरोलॉजिस्ट के पास जाने की सलाह सकता है, जो बच्चों के पेनिस की समस्याओं को समझते हैं

और पढ़ेंः बच्चों का झूठ बोलना बन जाता है पेरेंट्स का सिरदर्द, डांटें नहीं समझाएं

[mc4wp_form id=’183492″]

बच्चों में बैलेनाइटिस के कारण

बच्चों में बैलेनाइटिस के अलग-अलग कारण हो सकते हैंः

और पढ़ेंः बच्चों में फोबिया के क्या हो सकते हैं कारण, डरने लगते हैं पेरेंट्स से भी!

बच्चों में बैलेनाइटिस की देखभाल कैसे करें

घर पर अपने बच्चे की देखभाल करते समय इन टिप्स को फॉलो करें:

  • आपके बच्चे के डॉक्टर संक्रमण और सूजन के इलाज के लिए दवा लिख ​​सकते हैं। इन दवाओं को अपने बच्चे को देते समय सभी निर्देशों का पालन करें। दवा के डॉक्टर के निर्देश के अनुसार दें भले ही आपका बच्चा दवा लेने के बाद बेहतर महसूस करे या उसके लक्षण खत्म हो जाएं।
  • अपने बच्चे के पेनिस को छूने से पहले और बाद में अपने हाथों को साबुन और गर्म पानी से धोएं। यह इंफेक्शन को फैलने से रोकता है। बच्चों को सिखाएं कि उन्हें अपने पेनिस को छूने से पहले और बाद में अपने हाथों को धोना चाहिए।
  • एक बाथटब में गर्म पानी और एक चम्मच नमक डालें। इसके बाद बच्चों को इसमें थोड़ी देर के लिए बिठाएं। यह भी ध्यान दें कि बच्चे का लिंग पानी में ढंका रहे। यह सूजन को कम करने में मदद करेगा। दिन में दो से तीन बार इसे दोहराएं और साथ ही बच्चे को डॉक्टर को भी नियमित समय पर दिखाएं।
  • शिशुओं और छोटे बच्चों में  पेनिस क्षेत्र को साफ करें। अगर वहां स्किन बार-बार आती है, तो इसे धीरे से पीछे की ओर खींचें। साफ पानी से पेनिस को साफ करें।  – बच्चों में बैलेनाइटिस होने पर साबुन, बबल बाथ ऑयल या पाउडर का उपयोग न करें। यह जलन पैदा कर सकते हैं।
  • अपने बच्चे को सीखाएं कि शरीर के इस भाग को रोजाना कैसे साफ करना है।

और पढ़ेंः Vaginal yeast infection: वजायनल यीस्ट इंफेक्शन क्या है? जानें इसके लक्षण और उपचार

बच्चों में बैलेनाइटिस के लिए जरूरी दवाएं

बच्चों में बैलेनाइटिस के इलाज के लिए आपका डॉक्टर ये दवाएं दे सकता है

अगर आपके डॉक्टर द्वारा बताया हुआ इलाज सात दिन के अंदर शुरू नहीं होता है, तो आपको दूसरे इलाज की जरूरत हो सकती है।

और पढ़ेंः दिल से जुड़ी तकलीफ मायोकार्डियम इंफेक्शन बन सकती है परेशानी का सबब, कुछ ऐसे रखें अपना ख्याल!

बच्चों में बैलेनाइटिस के लिए कब करें डॉक्टर को फोन

लिंग में किसी भी लालिमा, सूजन या जलन के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें। डॉक्टर आपको बैलेनाइटिस के नॉन-इंफेक्शन और इंफेक्शियस दोनों ही कारणों में मदद कर सकते हैं और संक्रमण का कारण बता सकते हैं। अगर आपके बच्चे को बार-बार बैलेनाइटिस होता है, तो आपको इसे डॉक्टर को दिखाना चाहिए। हो सकता है बैलेनाइटिस की वजह से बच्चा यूरिन के दौरान बहुत ज्यादा परेशान करें लेकिन इससे परेशान होने की जरूरत नही हैं।

[embed-health-tool-vaccination-tool]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Balanitis/https://my.clevelandclinic.org/health/diseases/21186-balanitis/Accessed on 21/06/2021

The penis and foreskin/https://www.rch.org.au/clinicalguide/guideline_index/The_penis_and_foreskin/Accessed on 21/06/2021

Balanitis/https://dermnetnz.org/topics/balanitis/Accessed on 21/06/2021

Balanitis Xerotica Obliterans and Its Differential
Diagnosis/https://www.jabfm.org/content/jabfp/12/6/473.full.pdf/Accessed on 21/06/2021

Balanitis https://www.nhs.uk/conditions/balanitis/Accessed on 6 December 2019

Balanitis (Child) https://www.fairview.org/patient-education/511273EN  Accessed on 6 December 2019

 

Current Version

21/06/2021

Lucky Singh द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr Sharayu Maknikar

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

पेरेंट्स का बच्चों के साथ सोना बढाता है उनकी इम्यूनिटी

स्लीप हायजीन को भी समझें, हायपर एक्टिव बच्चों के लिए है जरूरी


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Dr Sharayu Maknikar


Lucky Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 21/06/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement