ओटिटिस मीडिया (Otitis Media) में टाइम्पेनोस्टॉमी ट्यूब प्लेसमेंट एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें बच्चे के मिडिल ईयर में ट्यूब डाली जाती है। इसके लिए सर्जरी का इस्तेमाल किया जाता है। इस सर्जरी के लिए 15 मिनट का समय लगता है। ओटिटिस मीडिया में टाइम्पेनोस्टॉमी ट्यूब प्लेसमेंट (Tympanostomy Tube Placement in Otitis Media) की इस प्रोसीजर में बच्चे को जनरल एनेस्थीसिया देने की जरूरत पड़ सकती है, जो डॉक्टर द्वारा दिया जाता है। ट्यूब के प्लेसमेंट के लिए डॉक्टर बच्चे के ईयरड्रम में एक छोटी ओपनिंग बनाते हैं, जिसकी मदद से बच्चे के मिडिल ईयर में जमा होने वाला फ्लुएड आसानी से बाहर निकल सके। इसी जगह में छोटी सी ट्यूब को डाला जाता है, जो ईयर ड्रम की ओपनिंग के पास लगाई जाती है। यह आसानी से हवा को मिडिल ईयर तक पास होने में मदद करती है और मिडिल ईयर में बनने वाले फ्लुएड को रोकती है। ओटिटिस मीडिया में टाइम्पेनोस्टॉमी ट्यूब प्लेसमेंट (Tympanostomy Tube Placement) की यह प्रोसीजर एक छोटी सर्जरी की तरह देखी जा सकती है, जिसके बाद बच्चे को कुछ तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं बच्चों को होनेवाली इन दिक्कतों के बारे में।
ओटिटिस मीडिया में टाइम्पेनोस्टॉमी ट्यूब प्लेसमेंट के बाद बच्चे को क्या समस्या हो सकती है? (Problems during Tympanostomy Tube Placement in Otitis Media)
आमतौर पर बच्चों को सर्जरी के 1 से 2 घंटे बाद डिस्चार्ज दे दिया जाता है, लेकिन कुछ समय तक माता-पिता को फॉलोअप के लिए डॉक्टर के पास अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत पड़ सकती है। हर 6 महीने या 1 साल में यह यूटब अपने आप बाहर निकल आती है, लेकिन इस पर ध्यान देना जरूरी माना जाता है। इसके अलावा बच्चों को ईयर ड्राप की जरूरत पड़ सकती है, जो कान में हो रहे इंफेक्शन से बच्चों को बचा सकती है। इसके अलावा नहाते वक्त या स्विमिंग के दौरान बच्चे को ईयर प्लग पहनने की जरूरत हो सकती है। यदि आपको सर्जरी के बाद बच्चे में यह लक्षण दिखाई दे, तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
- कानों में दर्द
- फीवर
- ईयर ट्यूब का सर्जरी के बाद निकल आना
- कानों से लगातार फ्लूइड का निकलना
इस तरह के लक्षण दिखाई देने पर आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। कई बार कानों में दिक्कत होने की वजह से यह समस्याएं हो सकती हैं। आमतौर पर ओटिटिस मीडिया में टाइम्पेनोस्टॉमी ट्यूब प्लेसमेंट (Tympanostomy Tube Placement in Otitis Media) की यह प्रोसीजर सामान्य मानी जाती है और इससे बच्चों को तकलीफ नहीं होती। लेकिन कई बार कानों में हुई इंजरी के कारण या ज्यादा इंफेक्शन के चलते बच्चों को ओटिटिस मीडिया में टाइम्पेनोस्टॉमी ट्यूब प्लेसमेंट (Tympanostomy Tube Placement) के बाद समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
इसलिए माता-पिता को ओटिटिस मीडिया में टाइम्पेनोस्टॉमी ट्यूब प्लेसमेंट (Tympanostomy Tube Placement in Otitis Media) के बाद बच्चों का खास ध्यान रखने की जरूरत पड़ती है। साथ ही साथ डॉक्टर से बात करके सर्जरी के बाद ख्याल रखने वाली बातों के लिस्ट बनाई जा सकती है, जिससे माता-पिता बच्चे के लिए फॉलो कर सकते हैं। ओटिटिस मीडिया में टाइम्पेनोस्टॉमी ट्यूब प्लेसमेंट (Tympanostomy Tube Placement) की प्रोसीजर आमतौर पर एक सामान्य सर्जरी होती है, लेकिन यदि इस सर्जरी के बाद बच्चा परेशान होता है, तो आपको डॉक्टर से संपर्क में बने रहना चाहिए।