इन्फैनरिक्स हेक्सा वैक्सीन बच्चे को किस तरह दी जा सकती है?
अलग अलग बच्चों में इन्फैनरिक्स हेक्सा वैक्सीन (Infanrix hexa vaccine) अलग अलग तरह से दी जा सकती है। बच्चे की उम्र और उसके वजन को ध्यान में रखकर डॉक्टर इन्फैनरिक्स हेक्सा वैक्सीन का सही डोज तय करते हैं। इसके बाद इन्फैनरिक्स हेक्सा वैक्सीन के दूसरे डोज की तारीख आपको बताई जाती है। यदि बच्चे को इन्फैनरिक्स हेक्सा वैक्सीन से जुड़े बूस्टर की जरूरत है, तो डॉक्टर इसकी जानकारी भी आपको दे सकते हैं। यह बच्चे की मांसपेशियों में दी जाती है। यदि आप इसके दूसरे डोज के लिए अपॉइंटमेंट मिस कर देते हैं, तो आपको डॉक्टर से सलाह लेकर तुरंत दूसरा अपॉइंटमेंट लेना चाहिए। बच्चों के लिए इन्फैनरिक्स हेक्सा वैक्सीन का पूरा कोर्स करना जरूरी माना जाता है।
और पढ़ें: रिसर्च के अनुसार ब्रेस्टफीडिंग करवाने वाली महिलाएं भी ले सकती हैं कोविड 19 वैक्सीन, लेकिन पहले डॉक्टर से जरूर करें कंसल्ट
बच्चों में इन्फैनरिक्स हेक्सा वैक्सीन के कौन से साइड इफेक्ट दिखाई दे सकते हैं? (Side effect of Infanrix hexa vaccine)
अन्य वैक्सीन की ही तरह इन्फैनरिक्स हेक्सा वैक्सीन (Infanrix hexa vaccine) के भी कई साइड इफेक्ट बच्चों में दिखाई दे सकते हैं, जिसमें एलर्जिक साइड इफ़ेक्ट, जैसे, त्वचा पर रैशेज, खुजली या ब्लिस्टर, आंखों में और चेहरे पर हल्की सूजन, सांस लेने में समस्या, ब्लड प्रेशर कम हो जाना, यह सभी लक्षण बच्चों में दिखाई दे सकते हैं। यह लक्षण दिखाई देने पर आपको डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए। इन्फैनरिक्स हेक्सा वैक्सीन के कुछ गंभीर साइड इफेक्ट भी माने जाते हैं, जिसमें –
- बच्चे का बेहोश हो जाना
- एकाग्रता नहीं रख पाना
- फीट्स की समस्या
यह सभी साइड इफेक्ट गंभीर साइड इफेक्ट माने जाते हैं। ऐसी स्थिति दिखाई देने पर आपको तुरंत बच्चे को डॉक्टर के पास लेकर जाना चाहिए। आमतौर पर बच्चों में इन्फैनरिक्स हेक्सा वैक्सीन (Infanrix hexa vaccine) के सामान्य साइड इफेक्ट दिखाई दे सकते हैं, जिसमें –
और पढ़ें: बच्चों को फ्लू से बचाने में मदद करती है वैक्सीग्रिप वैक्सीन, लेकिन इसके साइड इफेक्ट्स भी जान लें
ये साइड इफेक्ट दिखाई दे सकते हैं। यह साइड इफेक्ट आमतौर पर थोड़े समय में ठीक हो जाते हैं। लेकिन यदि यह समय के साथ ठीक ना हो, तो आपको डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत पड़ सकती है। इन्फैनरिक्स हेक्सा वैक्सीन (Infanrix hexa vaccine) का इस्तेमाल सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं, बल्कि गर्भवती महिलाओं के लिए और ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिला के लिए भी सेफ माना जाता है। कुछ खास तरह के केसेस में डॉक्टर आपकी मेडिकल हिस्ट्री को ध्यान में रखकर इसके बारे में जरूरी जानकारी दे सकते हैं। इन्फैनरिक्स हेक्सा वैक्सीन आमतौर पर व्यक्ति के जरूरी अंगों जैसे किडनी, लीवर और हार्ट पर बुरा प्रभाव नहीं डालती। इसलिए एक हेल्दी व्यक्ति इसे आसानी से ले सकता है।
और पढ़ें: बच्चों को टीकाकरण के बाद दर्द या सूजन की हो समस्या, तो अपनाएं ये उपाय
इन्फैनरिक्स हेक्सा वैक्सीन (Infanrix hexa vaccine) लेने से पहले आपको पूरे शारीरिक जांच की जरूरत पड़ती है। यदि आपको किसी तरह की मेडिकल समस्या है तो आपको डॉक्टर से सलाह लेकर ही इन्फैनरिक्स हेक्सा वैक्सीन लेना चाहिए। बात करें बच्चों की तो बच्चों में भी अलग अलग तरह की एलर्जी दिखाई देती है, जो इन्फैनरिक्स हेक्सा वैक्सीन के लेने के बाद बढ़ सकती है। इसलिए बच्चों के लिए इन्फैनरिक्स हेक्सा वैक्सीन का इस्तेमाल करने से पहले आपको डॉक्टर से सलाह कर लेनी चाहिए, जिससे इन्फैनरिक्स हेक्सा वैक्सीन का बुरा प्रभाव बच्चे पर ना पड़े।