बच्चों का सही विकास हर माता-पिता के लिए हमेशा एक चिंता का विषय रहता है। हर बच्चा अलग होता है, ऐसे में उसका विकास भी अलग तरह से होता है। जीन पियाजे (Jean Piaget) की कॉग्निटिव डेवलपमेंट थ्योरी (Cognitive development Theory) के अनुसार हर बच्चा चार विभिन्न मेंटल डेवलपमेंट से गुजरता है। यह चार स्टेजेज इस प्रकार हैं सेंसोरिमोटर स्टेज (Sensorimotor stage), प्रीऑपरेशनल स्टेज (Preoperational stage), कॉन्क्रीट ऑपरेशनल स्टेज (Concrete operational stage) और फॉर्मल ऑपरेशनल स्टेज (Formal operational stage)। आज हम बात करने वाले हैं इस थ्योरी की थर्ड स्टेज यानी कॉन्क्रीट ऑपरेशनल स्टेज (Concrete operational stage) के बारे में। आइए, पाएं इसके बारे में पूरी जानकारी।