बच्चे मन के सच्चे होते हैं। आपने उन्हें अक्सर अपने किसी टीचर या पड़ोस के आंटी-अंकल को एक नए नाम में कहते हुए सुना ही होगा। लेकिन, आपके अपने बच्चे ने आपको कैसा नाम दिया है क्या आपको यह पता है? अगर आप यह सुनकर अभी हंस रही हैं, तो जरा आगे भी इसके बारे जरूर पढ़ें। आमतौर पर बच्चे शरारती होते हैं, जिन्हें संभालना हर माता-पिता के लिए बहुत मुश्किल होता है साथ ही, अच्छी मां कैसे बनें (How to be a good mother), इस रास्ते का यह सबसे बड़ा रोड़ा भी रहता है। पापा काम में बिजी होने का बहाना देकर बच्चे की परवरिश पूरी तरह से मां के कंधों पर ही छोड़ देते हैं।