आप धीरे-धीरे इसे ब्रेकफास्ट और फिर लंच टाइम में भी इस्तेमाल करने की आदत डाल सकते हैं। सोने के पहले बोतल से पीने की आदत को छुड़ाना सबसे अधिक मुश्किल होता है और ये जल्दी खत्म नहीं होता है। इसी के साथ डॉक्टर यह भी चैक करेंगे कि आपके शिशु का शारीरिक विकास कैसा हो रहा है और उसे देने वाले कोई जरूरी वैक्सीन बाकी तो नहीं रह गई है।
और पढ़ें : इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी छोटे बच्चे के पेट में समस्या
14 महीने के बच्चे (14 months toddler) से क्या उम्मीद करें?
मुझे 14 महीने के बच्चे (14 months toddler) के स्वास्थ्य से जुड़ी क्या चिंताएं करनी चाहिए? बतौर एक मां, आपको अपने बच्चे के वजन को लेकर भी चिंता बनी होगी। ऐसा होना स्वाभाविक भी है। सभी माओं को ये चिंता होती है, अगर आपका बच्चा बड़ा हो गया है तो भी माएं इसके बारे में सोचती हैं। आपको पता होना चाहिए कि आपके बेबी को अधिक भोजन की आवश्यकता नहीं है, कम से कम बड़े बच्चों जैसा तो नहीं। अगर आपका बच्चा बहुत एक्टिव है, तो वो जितना कैलोरी लूज करता है उससे कम ले सकता है। आपको बस तभी चिंता होनी चाहिए जब वो एक्टिव ना रहे और उसका वजन कम होने के साथ कब्ज की समस्या हो रही हो, तो ये अधिक गंभीर समस्या हो सकती है।
अगर आपका बच्चा ओवरवेट है तो आपको सुनिश्चित करना चाहिए कि वो हेल्दी खाना खाए और चीनी की मात्रा बहुत कम ले। इसके लिए आपको अधिक चिंता नहीं करनी चाहिए। एक बार वो चलने और दौड़ने लगेगा तो खुद पतला हो जाएगा, हाइट भी बढ़ेगी। यदि आपके शिशु का वजन अत्यधिक बढ़ रहा है और वह एक्टिव भी नहीं तो उसे मेटाबॉलिक डिसऑर्डर की समस्या भी हो सकती है। ऐसा होने पर अपने डॉक्टर से मिलें।
और पढ़ें :बच्चे में वॉकिंग निमोनिया: कैसे बचाएं अपने बच्चों को इस समस्या से
आपको ये भी चिंता होती होगी कि ठंड और जकड़न में बच्चे को क्या देना चाहिए। ज्यादातर कोल्ड वायरस की वजह से होते हैं और कुछ दिनों में खत्म हो जाते हैं। बच्चे को हमेशा डॉक्टर द्वारा परार्मश दवाएं ही दें। कुछ दवाएं अक्सर दो साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नहीं होती हैं। अगर अधिक तबियत खराब हो जाए तो डॉक्टर से संपर्क करें। बच्चे की तबियत बिगड़ने पर ये बिल्कुल न सोचें कि वो अपने आप सही हो जाएगी। कई बार ठंड लगने पर बच्चे को बड़ी समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है। अगर आपके बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हो रही हो, तो तुरंत डॉक्टर को जानकारी दें।