बच्चे का मां से ऑब्सेशन (Mommy obsession for kids) कम करने के लिए उन्हें पापा के साथ अकेला छोड़ दें
दूसरे पेरेंट के लिए बच्चे के लिए कोई काम करना या जगह बनाना तब थोड़ा मुश्किल हो सकता है जब बच्चों का फेवरेट पेरेंट वहीं आसपास ही हो। ऐसे में थोड़ी देर के लिए घर से बाहर निकल जाओ। यह मम्मी के लिए थोड़ा ब्रेक लेना का अच्छा समय हो सकता है। हो सकता है कि ऐसा करने में आपको बुरा लगेगा, लेकिन जब पापा किचन की कमान संभालेंगे और बच्चों के लिए डिनर बनाएंगे तो यह दुख खुशी में बदल जाएगा और बच्चों को भी मजा आएगा।
और पढ़ें: पेरेंटिंग का तरीका बच्चे पर क्या प्रभाव डालता है? जानें अपने पेरेंटिंग स्टाइल के बारे में
बच्चे का मां से ऑब्सेशन कम करने के लिए टिप्स (Tips to reduce the child’s obsession with the mother) : बच्चों के साथ रखें ये वीकली डेट
प्रत्येक माता-पिता को प्रत्येक बच्चे के साथ वीकली डेट निर्धारित करनी चाहिए। इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने या एडवेंचर प्लान करने की जरूरत नहीं है। आपके बच्चे को प्रत्येक माता-पिता के साथ एक साप्ताहिक (अनुमानित) समय की आवश्यकता है जहां वह गतिविधि चुनता है और माता-पिता के साथ उस समय को एंजाय करता है। पेरेंट्स उस समय मोबाइल और लैपटॉप की स्क्रीन्स को बंद कर दें। स्पेशल टाइम या डेट का मतलब है कि जब आप अपना 100% ध्यान अपने बच्चे पर कम से कम एक घंटे के लिए दे।

बच्चे का मां से ऑब्सेशन कम करने के लिए टिप्स (Tips to reduce the child’s obsession with the mother) : फैमिली टाइम को बढ़ाएं
हम एक व्यस्त दुनिया में बहुत सारी जिम्मेदारियों के साथ रहते हैं। ऐसे में हर दिन फैमिली को टाइम देना थोड़ा मुश्किल लग सकता है। जब आपको ऑफिस का काम हो, बच्चों को स्कूल ले जाना हो या बच्चों के लिए बहुत सारी गतिविधियां करना हो। इसलिए हर दिन नहीं तो कम से कम हफ्ते एक दिन फैमिली के साथ समय बिताएं। प्रत्येक बच्चे को एक खेल चुनने दें। प्रति दिन कम से कम एक पारिवारिक भोजन के लिए समय निकालें, और सुनिश्चित करें कि आप सभी शारीरिक और भावनात्मक रूप से मौजूद हैं।