अगर किसी बच्चे को इनमें से कोई समस्या है, तो भी डॉक्टर पीडियाट्रिक IBD के लिए कॉर्टिकॉस्टेरॉइड्स (Corticosteroids for Pediatric IBD) की सलाह दे सकते हैं। लेकिन, उन्हें एक्स्ट्रा मॉनिटरिंग और क्लोज मैनेजमेंट की जरूरत होती है। अब जानते हैं डॉक्टर पीडियाट्रिक IBD के लिए कॉर्टिकॉस्टेरॉइड्स (Corticosteroids for Pediatric IBD) के साइड इफेक्ट्स के बारे में।
और पढ़ें: जीरो से पांच साल के बच्चे का विकास में पेरेंट्स काे इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए….
पीडियाट्रिक IBD के लिए कॉर्टिकॉस्टेरॉइड्स के साइड इफेक्ट्स (Side-effects of Corticosteroids for Pediatric IBD)
लॉन्ग टर्म कॉर्टिकॉस्टेरॉइड्स (Long-term Corticosteroids) के इस्तेमाल से कई साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसके साइड-इफेक्ट्स बच्चे के स्वास्थ्य और कॉर्टिकॉस्टेरॉइड्स (Corticosteroids) की डोज पर निर्भर करता है। इसके सबसे सामान्य साइड-इफेक्ट्स इस प्रकार हैं
- वजन का बढ़ाना (Weight gain)
- मूड में बदलाव (Mood changes)
- ग्रोथ रेट का कम होना (Slower growth rate)
- हड्डियों से कैल्शियम का कम होना (Loss of calcium from the bones)
- मोतियाबिंद की डेवलपमेंट (Development of cataracts)
- बॉडी हेयर का हल्का सा बढ़ना जैसे बाजू, टांग और पीठ में (Slight increase in body hair)
इसके अलावा भी इसके कारण कुछ अन्य साइड-इफेक्ट्स भी हो सकते हैं जैसे सोने में समस्या (Sleep problem), सिरदर्द (Headache), माइल्ड पेट में दर्द (Mild stomach pain), माइल्ड एक्ने (mild acne) और ड्राय स्किन (Dry skin) आदि। इसके कुछ दुर्लभ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं जैसे हाय ब्लड प्रेशर (High blood pressure), डायबिटीज (Diabetes), इंफेक्शन की संभावना का बढ़ना (Increased possibility of infection), स्किन का पतला होना (Thin skin), पसीना बढ़ना (Sweating), चक्कर आना (Dizziness) आदि। ऐसा जरूरी नहीं है कि इस दवा को लेने के बाद हर बच्चे को यह साइड-इफेक्ट्स हों। किंतु, अगर आपके बच्चे को इनमें से कोई भी साइड इफेक्ट्स नजर आएं, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। ऐसी स्थिति में डॉक्टर कॉर्टिकॉस्टेरॉइड्स (Corticosteroids) की लो डोज लेने की सलाह दे सकते हैं। अब जानते हैं पीडियाट्रिक IBD के लिए कॉर्टिकॉस्टेरॉइड्स (Corticosteroids for Pediatric IBD) के बारे में कुछ खास बातें।
और पढ़ें: स्किनी बच्चा किन कारणों से पैदा होता है, क्या पतले बच्चे को लेकर आप भी हैं परेशान?
पीडियाट्रिक IBD के लिए कॉर्टिकॉस्टेरॉइड्स की डोज के बारे में जरूरी बातें
पीडियाट्रिक IBD के लिए कॉर्टिकॉस्टेरॉइड्स (Corticosteroids for Pediatric IBD) का इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह का पूरी तरह से पालन करें। इस दवा को सुबह लेना बेहतर रहता है, इसे वजन को बढ़ने से रोका जा सकता है। इसकी सिंगल डोज को ब्रेकफास्ट के साथ लेना उचित है। इसके साथ ही इन चीजों का भी ध्यान रखें:
- अगर आप सुबह इसकी डोज लेना भूल जाएं तो उसी दिन इसे लंच टाइम में अपने बच्चे को दें। लेकिन, इसके बाद इसे बच्चे को न दें। एक साथ डबल डोज लेना हानिकारक हो सकता है। अगर आपका बच्चा एक दिन दवा लेना भूल जाए तो डॉक्टर से अवश्य बात करें।
- कॉर्टिकॉस्टेरॉइड्स (Corticosteroids) आमतौर पर अन्य दवाईयों के साथ इंटरेक्ट नहीं करती हैं। लेकिन,इस दवा को लेते हुए किसी भी अन्य दवा को लेना शुरू करने से पहले डॉक्टर से अवश्य पूछें।
- बच्चों को अचानक से इस दवा को देना बंद न करें। क्योंकि, आपके शरीर को इनकी आदत हो चुकी होती है और उसे एडजस्ट होने में समय लगता है। अगर आप इसकी डोज को कम करते हैं तो भी डॉक्टर से अवश्य पूछें।
- आपके बच्चे के लिए स्टेरॉयड डोज में बदलाव उनके वजन और साइड-इफेक्ट्स पर निर्भर करते हैं। आपके डॉक्टर इसकी डोज में बदलाव के बारे में आपको सही सलाह देंगे।
- अगर आपका बच्चा कोई भी अन्य दवाई, सप्लीमेंट, हर्बल उत्पादों का सेवन कर रहा है, तो इन दवाईयों को लेने से पहले डॉक्टर को अवश्य बताएं क्योंकि ऐसा करना आपके बच्चे के लिए हानिकारक हो सकता है।
Quiz : 5 साल के बच्चे के लिए परफेक्ट आहार क्या है?
और पढ़ें: बच्चों के लिए ग्रोथ बूस्टर सप्लिमेंट्स का उपयोग कब और क्यों किया जा सकता है?
यह तो थी पीडियाट्रिक IBD के लिए कॉर्टिकॉस्टेरॉइड्स (Corticosteroids for Pediatric IBD) के बारे में जानकारी। यह तो आप समझ ही गए होंगे कि कॉर्टिकॉस्टेरॉइड्स मेडिसिन्स (Corticosteroids medicines) स्टेरॉयड हॉर्मोन कार्टिसोल (Steroid hormone cortisol) के सामान होते हैं, जिसके हमारा शरीर प्राकृतिक रूप से बनाता है। बच्चों के लिए इन्हें प्रभावी माना जाता है, लेकिन इनके कई साइड इफेक्ट्स ही सकते हैं। यह साइड इफेक्ट्स बच्चे के स्वास्थ्य और डोज पर निर्भर करते हैं। अगर आपके बच्चे को इस दवा को लेने के बाद कोई भी साइड इफेक्ट नजर आता है तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। इनका इस्तेमाल एकदम से बंद करना या डोज में बदलाव करना बच्चे के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। इससे पहले भी डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।
अगर आपके मन में इसके बारे में कोई भी सवाल है, तो आप अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें। आप हमारे फेसबुक पेज पर भी अपने सवालों को पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें