प्रेग्नेंसी में अल्सरेटिव कोलाइटिस के लिए मेडिकेशन्स (Medication for ulcerative colitis during pregnancy) में सबसे पहले नाम आता है एल्युमिनियम हायड्रोक्साइडऔर मैग्नीशियम हायड्रोक्साइड ड्रग्स का। इस ड्रग के कॉम्बिनेशन को ब्रांड नेम अलुड्रोक्स (Aludrox), डिज़िकम (Dizicum) आदि से भी जाना जाता है। यह कॉम्बिनेशन मेडिसिन में एंटासिड्स (Antacids) होते हैं, जिनका अल्सर, हार्टबर्न्स, एसिड इंडाइजेशन और पेट में परेशानियों से बचाव के लिए प्रयोग किया जाता है। यह दवाई पेट में एसिड्स को न्यूट्रलाइज करती है।
इसकी डोज रोगी की स्थिति पर निर्भर करती है। लेकिन, प्रेग्नेंसी और कई अन्य कंडिशंस में इस दवाई को लेते हुए खास सावधानियों को बरतना चाहिए। इसके साथ ही इसे डॉक्टर की सलाह के बिना न लें। इन दवाईयों को लेने के बाद कई लोग डायरिया, अपच, कब्ज, मसल्स वीकनेस और असामान्य थकावट की समस्या हो सकती है। 840 mg की यह टेबल्स ऑनलाइन लगभग 12 रुपये में उपलब्ध हैं।

और पढ़ें: हेल्थ इश्यू के साथ प्रेग्नेंसी को कैसे किया मैनेज, शेयर किया आंचल ने अपना अनुभव हमारे साथ
बाल्साजाइड (Balsalazide)
बाल्साजाइड के कई ब्रैंड नेम है जैसे कोलाज़ल (Colazal), Giazo (जियज़ो) आदि। प्रेग्नेंसी में अल्सरेटिव कोलाइटिस के लिए मेडिकेशन्स (Medication for ulcerative colitis during pregnancy) में इस ड्रग को भी प्रभावी माना जाता है। इसके कोलाज़ल (Colazal) ब्रैंड का प्रयोग माइल्ड से मॉडरेट अल्सरेटिव कोलाइटिस (Ulcerative colitis) की स्थिति पांच साल से अधिक उम्र के बच्चों और वयस्कों के लिए किया जाता है। जबकि, Giazo (जियज़ो) ब्रैंड नेम की बाल्साजाइड (Balsalazide) का प्रयोग वयस्क पुरुषों में माइल्ड से मॉडरेट एक्टिव अल्सरेटिव कोलाइटिस के उपचार के लिए किया जाता है।
इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें, क्योंकिं गर्भावस्था में किसी भी दवा को लेने का असर शिशु पर भी होता है। इसके साथ ही इस दवा के बारे में डॉक्टर से अवश्य जान लें। क्योंकि, इसे लेने के बाद आप कुछ साइड-इफेक्ट्स का अनुभव भी कर सकते हैं जैसे सांस लेने में समस्या, मूत्र त्याग में समस्या, जोड़ों में दर्द, बुखार, सर्दी-जुकाम आदि। कोलाज़ल (Colazal) की 750mg की दस टेबलेट्स आपको ऑनलाइन लगभग 90 रुपये में मिल जाएंगी।
और पढ़ें: प्रेग्नेंसी में कब्ज की दवा खानी है, तो रखें सावधानियां, बिना परामर्श के न करें सेवन!
सिमिटिडीन (Cimetidine)
सायमेटिडीन (Cimetidine) के ब्रैंड नेम हैं टैगामेट HB (Tagamet HB) और टैगामेट (Tagamet)। सायमेटिडीन (Cimetidine) एक स्टमक एसिड रिड्यूसर (Stomach acid reducer) हैं, जिसका प्रयोग खास तरह के स्टमक अल्सर के उपचार और उससे बचाव के लिए किया जाता है। प्रेग्नेंसी में अल्सरेटिव कोलाइटिस के लिए मेडिकेशन्स (Medication for ulcerative colitis during pregnancy) में से एक दवा को गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (Gastroesophageal reflux disease) के उपचार के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस दवा का ओवर-द-काउंटर भी इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन प्रेग्नेंसी में डॉक्टर की सलाह के बिना किसी भी मेडिसिन को न लें।
अगर आप किसी अन्य दवा को ले रहे हैं या आपको कोई अन्य समस्या है तो उस स्थिति में भी इस मेडिसिन को लेने से पहले डॉक्टर की राय जरूरी है। इस दवा को लेने के बाद आपको कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं जैसे कुछ एलर्जिक रिएक्शंस जैसे सांस लेने में समस्या, चेहरे या गले में सूजन आदि। लेकिन, इस दवा को लेने के बाद आपको निगलने में परेशानी, ब्लड स्टूल, मूड में बदलाव आदि समस्याएं हो तो तुरंत मेडिकल हेल्प लें। 200 mg की दस टेबलेट्स की कीमत केवल 10 रुपये है।
और पढ़ें: प्रेग्नेंसी में हार्ट प्रॉब्लम होने पर, हेल्दी डिलीवरी के लिए रखें इन बातों का ध्यान!