और पढ़ें : लिवर सिरॉसिस और हार्ट फेलियर में क्या है संबंध? जानिए यहां
सेप्टल मायेक्टमी के रिस्क (Risk of Septal Myectomy)
सेप्टल मायेक्टमी (Septal Myectomy) से कॉम्प्लीकेशन्स होने की संभावना कम होती है। इसके कुछ खास रिस्क रोगी की उम्र और अन्य फैक्टर्स पर निर्भर करते हैं। अगर आपको इनसे जुड़े कोई भी चिंता है तो अपने डॉक्टर से बात करें। इससे जुडी कुछ संभावित जटिलताएं इस प्रकार हैं:
- इर्रेगुलर हार्ट रिदम जैसे हार्ट ब्लॉक (Irregular Heart Rhythms)
- इंफेक्शन (Infection)
- ब्लीडिंग (Bleeding)
- ब्लड क्लॉट्स जिसके कारण स्ट्रोक और हार्ट अटैक हो सकता है (Blood Clots)
- एनेस्थीसिया से होने वाली जटिलताएं (Complications from Anesthesia)
- सर्जरी में वॉल्व की मूवमेंट के कारण एओर्टिक वॉल्व प्रॉब्लम (Aortic Wall Problems)
- हार्ट मसल्स का बहुत अधिक रिमूव होना (Removal of Heart Muscle)
- सर्जरी के दौरान जिससे कारण हार्ट के पुअर पंपिंग फंक्शन के कारण ब्लड फ्लो प्रॉब्लम (Blood Flow Problem)
हार्ट ब्लॉक, बीमारी की एक सामान्य कॉम्पलीकेशन है। हार्ट ब्लॉक से दिल के माध्यम से इलेक्ट्रिक सिग्नल्स में व्यवधान पैदा होता है। इससे रोगी का दिल धड़कना छोड़ सकता है या बहुत धीरे-धीरे धड़कता है। कुछ प्रकार के हार्ट ब्लॉक में पेसमेकर से उपचार की आवश्यकता होती है।
और पढ़ें : राइट साइड हार्ट फेलियर के लक्षणों को न करें नजरअंदाज, हो सकते हैं जानलेवा
कुछ खास फैक्टर्स कॉम्प्लीकेशन्स के जोखिम को बढ़ा सकते हैं, उनमें से कुछ इस प्रकार हैं:
Quiz : कितना जानते हैं अपने दिल के बारे में? क्विज खेलें और जानें
और पढ़ें : दिल के साथ-साथ हार्ट वॉल्व्स का इस तरह से रखें ख्याल!
सेप्टल मायेक्टमी के बाद रिकवरी (Septal Myectomy)
सेप्टल मायेक्टमी (Septal Myectomy) सर्जरी के बाद रोगी को पूरी तरह से ठीक होने में लगभग 6 से 8 हफ्ते लगते हैं। रोगी को इसके बाद तीन से आठ हफ़्तों तक ड्राइव करने की भी सलाह नहीं दी जाती है। डॉक्टर रोगी को नियमित चेकअप के लिए कहेंगे। यह चेकअप हार्ट फंक्शन की जांच के लिए जरूरी है। इसमें कुछ टेस्ट्स कराने की सलाह भी दी जा सकती है। अगर आपको कोई समस्या नहीं है और आप अच्छा महसूस कर रहे हैं, तब भी नियमित चेकअप जरूरी है। इसके साथ ही रोगी को लाइफस्टाइल में बदलाव करने के लिए भी कहा जाएगा, जो इस प्रकार है।
लाइफस्टाइल में बदलाव (Lifestyle Change)
सर्जरी के बाद अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने और जल्दी रिकवर होने के लिए डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवाइयां लेना जरूरी हैं। लेकिन, इसके साथ ही डॉक्टर आपको लाइफस्टाइल में बदलाव करने के लिए भी कहेंगे। यह बदलाव इस प्रकार हैं:
और पढ़ें : टॉप 10 हार्ट सप्लिमेंट्स: दिल की चाहत है सप्लिमेंट्स
सेप्टल मायेक्टमी (Septal Myectomy) के वो रोगी जो ओपन-हार्ट सर्जरी के लिए पूरी तरह से स्वस्थ नहीं होते। उन्हें सर्जन अल्कोहल सेप्टल एब्लेशन (Alcohol Septal Ablation) की सलाह दी जा सकती है। यह कम आक्रामक प्रक्रिया सर्जरी के रिस्क नहीं होते और यह अधिक प्रभावशाली होती है। ऐसे में आप इस सर्जरी के बारे में अपने सर्जन से पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। इस सर्जरी के बाद मरीज को रिकवर होने में कुछ समय लगता है, लेकिन इस सर्जरी के बाद कुछ बातों का ध्यान रख कर मरीज क्वालिटी लाइफ जी सकता है।