आईबीडी को डॉक्टर संरचनात्मक रोग (Structural disease) कहते हैं। इसका मतलब है कि शारीरिक क्षति आपके लक्षणों का कारण बनती है। जब डॉक्टर एक्स-रे, एंडोस्कोपी, सर्जरी या बायोप्सी से आंत को देखते हैं तो उन्हें पुरानी सूजन या अल्सर दिखाई दे सकते हैं। आईबीएस एक कार्यात्मक बीमारी (Functional disease) है। टेस्ट मरीज के लक्षणों के लिए कोई शारीरिक कारण नहीं दिखाएंगे। इस आर्टिकल में आईबीडी और आईबीएस (IBD and IBS)में अंतर बताया जा रहा है।
आईबीडी और आईबीएस के लक्षण (Symptoms of IBD and IBS)
आईबीडी और आईबीएस (IBD and IBS) ये दोनों लंबे समय तक चलने वाली कंडिशन्स हैं जो गट को प्रभावित करती हैं। इनके कुछ लक्षण एक जैसे हैं। जो निम्न प्रकार हैं।
आईबीडी और आईबीएस (IBD and IBS) दोनों ही समस्याएं व्यस्कों में होती हैं।
और पढ़ें: टॉप डायजेस्टिव एंजाइम्स : यह एंजाइम्स निभाएं पाचन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका
आईबीडी और आईबीएस के लक्षणों में अंतर (Different Symptoms of IBD and IBS)
आईबीडी के कारण होने वाली इंफ्लामेशन जो लक्षणों का कारण बन सकती हैं और ये लक्षण समय के साथ बुरे हो सकते हैं। जिसमें निम्न शामिल हैं:
- स्टूल में ब्लड आना
- काले रंग का स्टूल
- बुखार
- त्वचा, जोड़ों और आखों में सूजन
आईबीएस जी मिचलाना और सामान्य से अधिक गैस का कारण भी बन सकता है। बॉवेल मूवमेंट के बाद भी आपको फिर से टॉयलेट जाने की जरूरत महसूस होती है।
आईबीडी और आईबीएस की वजह से दर्द कहां होता है? (Where Is the Pain in IBD vs. IBS?)
क्रोहन डिजीज आईबीडी (IBD) का मुख्य रूप है जिसकी वजह से बेली के लोअर साइड में दर्द होता है। दूसरा रूप अल्सरेटिव कोलाइटिस (Ulcerative colitis) है जिसकी वजह से बेली के लेफ्ट साइड में दर्द होता है। आईबीएस (IBS) होने पर बेली के लोअर हाफ में दर्द या ऐंठन होती है।
आईबीडी और आईबीएस के कारण (Causes of IBD and IBS)
फिजिकल साइन डॉक्टर की आईबीडी (IBD) का कारण समझने में मदद करते हैं। आईबीडी का शिकार लोगों के डायजेस्टिव ट्रैक्ट में लंबे समय तक रहने वाली इंफ्लामेशन ब्लीडिंग और अल्सर का कारण बनती है। यह दर्द का करण भी बनती है। जो इम्यून सिस्टम को ट्रिगर करता है और बुखार और थकान जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। आईबीएस (IBS) के कारण स्पष्ट नहीं है। साइंटिस्ट ने इम्यून सिस्टम और मसल्स फूड को गट में कैसे मूव कराती हैं इसके बीच में लिंक पाया जाता है। कई लोगों में ऐसे ट्रिगर्स होते हैं जो स्थिति को और भी बुरा बना देते हैं जिसमें कुछ फूड्स, स्ट्रेस, इंफेक्शन और हॉर्मोनल चेंजेंस शामिल हैं।