एवोकाडो (Avocado)
पिछले कुछ समय में एवोकाडो लोगों का पसंदीदा होता जा सकता है। स्वाद के साथ ही इसका बड़ा कारण है इसके फायदे। यह फल हार्ट-हेल्दी फैट्स, पानी और डायटरी फाइबर का मिक्सचर होता है। इस कॉम्बो से न केवल हमें पेट के भरे होने का अहसास होता है बल्कि इसमें मौजूद अनसैचुरेटेड फैट्स से हार्ट डिजीज, लाइफस्टाइल-रिलेटेड कैंसरस और डायबिटीज का रिस्क भी कम होता है। इस फल को आप टोस्ट के साथ खा सकते हैं या अंडे या बीन्स के साथ भी इसका आनंद लिया जा सकता है। केवल एवोकाडो ही नहीं केले को भी ब्रेकफास्ट में खाना फायदेमंद माना गया है। जिसे आप ओट्स, अखरोट आदि के साथ ले सकते हैं।

और पढ़ें: आसानी से बनाएं ये पांच हेल्दी ब्रेकफास्ट; करेगा आपकी सेहत को काफी अपलिफ्ट!
सुबह खाए जाने वाले बेस्ट फूड्स (Best foods to eat in morning) में नट्स (Nuts)
अगर आप मांसाहारी नहीं हैं, तो नट्स से आपको पर्याप्त प्रोटीन मिल सकती है। यही नहीं, नट्स में एंटीऑक्सीडेंट्स, मैग्नीशियम, पोटैशियम और हार्ट हेल्दी फैट्स आदि भी मौजूद होते हैं। नट्स के हजारों फायदे हैं। अगर आप मेवों यानी नट्स को खाना पसंद नहीं करते हैं, तो भी चिंता की कोई बात नहीं है। क्योंकि बाजार में कई तरह के नट बटर जैसे पीनट बटर, आलमंड बटर आदि मौजूद हैं। आपको तो बस होल ग्रेन टोस्ट पर इस बटर को स्प्रेड करना है। आप ओटमील या योगर्ट में मिला कर भी इन्हें ले सकते हैं।
और पढ़ें: डायबिटीज में पोहा हो सकता है बेस्ट ब्रेकफास्ट ऑप्शन, लेकिन…
फ्लेक्ससीड (Flaxseeds)
फ्लेक्ससीड यानी अलसी के बीज ओमेगा 3 फैटी एसिड्स, प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होते हैं। यह सीड्स ब्लड प्रेशर लेवल को लो रखने में मदद कर सकते हैं। और तो और इनसे इन्सुलिन सेंसिटिविटी सुधरती है, ब्लड शुगर लो रहती है और इसके कई अन्य फायदे भी हैं। नाश्ते में आप इन्हें ओटमील या योगर्ट में ड़ाल कर खा सकते हैं या स्मूदीज में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चिया सीड्स को भी ब्रेकफास्ट में ले सकते हैं। ऐसा भी माना गया है कि फ्लेक्ससीड्स की तुलना में चिया सीड्स को खाने के बाद भूख कम लगती है। यह दोनों सीड्स बहुत अधिक न्यूट्रिशियस होते हैं।
