प्रेग्नेंसी से जुड़ी हर तरह की बातें जानने के लिए हर महिला बेहद उत्सुक रहती है। फिर चाहे वो प्रेग्नेंसी के लिए डायट हो या फिर प्रेग्नेंसी से जुड़ा कोई डिवाइस ही क्यों न हो। लगभग 10 में 6 महिलाएं अपनी प्रेग्नेंसी पूरी प्लानिंग के साथ करती हैं। गर्भावस्था के दौरान उनका भ्रूण किस तरह की हरकते करेगा, गर्भ के अंदर उसका विकास कैसे होता है, हर तरह की बातों को वो पूरा ध्यान रखती हैं। इसी तरह गर्भ के अंदर बच्चे की सेहत कैसी है, उसके दिल की धड़कन कैसी चल रही है, इसकी भी जानकारी फीटल डॉप्लर के डरिए पता लगाया जा सकता है। फीटल डॉप्लर बिल्कुल वैसा ही जैसा प्रेग्नेंसी टेस्ट करने वाला किट। बस इनके इस्तेमाल करने का तरीका और उद्देश्य दोनों ही अलग होते हैं।
आखिरी पीरियड