इस दवा को भी हायपरइमेसिस ग्राविडारम के लिए एंटीइमेटिक्स (Antiemetics for Hyperemesis Gravidarum) की लिस्ट में शामिल किया जाता है। यह दूसरी एलर्जिक कंडिशन के साथ ही मॉर्निंग सिकनेस से जुड़ी उल्टी और जी मिचलाने की समस्याओं का इलाज करने के लिए उपयोग की जाती है। इस दवा का उपयोग खाने के साथ या खाने के बिना किया जा सकता है। अधिक फायदे के लिए दवा का एक ही समय पर लें। जब तक दवा को प्रिस्क्राइब किया है तब तक इसका सेवन जारी रखें। इस दवा के साइड इफेक्ट्स में मुंह सूखना, धुंधला दिखाई देना, सिर में दर्द आदि शामिल हैं। इनके बारे में डॉक्टर से जानकारी प्राप्त करें। दवा में एक्टिव इंग्रीडिएंट के रूप में प्रोमेथाजिन हायड्रोक्लोराइज (Promethazine HYDROCHLORIDE) पाया जाता है। इस दवा की ऑनलाइन कीमत 13 रुपए के लगभग है।
और पढ़ें: प्रेग्नेंसी में आयोडीन का सेवन है फायदेमंद, लेकिन इसे सही मात्रा में लेना है आवश्यक!

क्रोफेन सिरप (Crophen syrup)
इस दवा को भी हायपरइमेसिस ग्राविडारम के लिए एंटीइमेटिक्स (Antiemetics for Hyperemesis Gravidarum) की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है। यह सिरप के रूप में उपलब्ध है। यह भी एलर्जिक कंडिशन और मॉर्निंग सिकनेस के इलाज के लिए प्रिस्क्राइब की जाती है। यह ब्रेन के कैमिकल्स में परिवर्तन करके वॉमिटिंग और मतली को कंट्रोल करती है। दवा में एक्टिव इंग्रीडिएंट के रूप में प्रोमेथाजिन (Promethazine) शामिल है। इस दवा के साइड्स इफेक्ट में मुंह सूखना, धुंधला दिखाई देना, सिर में दर्द आदि शामिल हैं।
यह दवा लंबे समय के लिए भी प्रिस्क्राइब की जा सकती है। परेशानी ज्यादा होने पर कभी भी दवा का डबल डोज ना लें। दवा का उपयोग ओरली किया जाता है। दवा की कीमत 25 रुपए के लगभग है।
ग्रावोल टैबलेट (GRAVOL tab)
इस दवा को भी हायपरइमेसिस ग्राविडारम के लिए एंटीइमेटिक्स (Antiemetics for Hyperemesis Gravidarum) की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है। यह एलर्जी के लक्षणों जैसे कि नाक बहना, लालिमा, आंखों से पानी आना आदि के इलाज में उपयोग के साथ ही मॉर्निंग सिकनेस से संबंधित उल्टी और जी मिचलाने के इलाज में भी उपयोग की जाती है। बीमारी के लक्षणों के आधार पर डॉक्टर दवा का डोज और शेड्यूल डिसाइड करते हैं।
इस खाने के साथ या खाने के बिना भी लिया जा सकता है। दवा जिस तरह से दवा लेने को कहा है वैसे ही लें। दवा का उपयोग ओरली किया जाता है। इसके साइड इफेक्ट्स में नींद आना और मुंह सूखना शामिल है। दवा को फिक्स टाइम पर ले ताकि डोज मिस ना हो। प्रेग्नेंसी के अलावा किसी अन्य हेल्थ कंडिशन के इलाज के लिए दवा का उपयोग कर रहे हैं तो डॉक्टर संबंधित स्थितियों जैसे कि अगर आप अस्थमा, लिवर या किडनी से संबंधित परेशानी है तो। इस दवा में एक्टिव इंग्रीडिएंट के रूप में डिमेनहायड्रिनेट (Dimenhydrinate) उपलब्ध है। इसकी कीमत 25 रुपए के लगभग है।
और पढ़ें: प्रेग्नेंसी की फ़र्स्ट ट्राइमेस्टर डायट कर रही हैं प्लान, तो एक बार जरू पढ़ें ये आर्टिकल!
डिलिगन 25 टैबलेट (Diligan 25 Tablet)
इस दवा को भी हायपरइमेसिस ग्राविडारम के लिए एंटीइमेटिक्स (Antiemetics for Hyperemesis Gravidarum) की लिस्ट में रख सकते हैं। इसका उपयोग मॉर्निंग सिकनेस से संबंधित उल्टी, और जी मिचलाने के इलाज में किया जाता है। इसके साथ ये दवा वर्टिगो के इलाज में भी उपयोग की जाती है। यह ब्रेन की कुछ केमिकल को कंट्रोल करके उलटी और जी मिचलाना की समस्या को कंट्रोल करने में मदद करती है। इस दवा के एक्टिव इंग्रीडिएंट के रूप में मेक्लिजिन (Meclizine) उपस्थित रहता है।
टैबलेट को खाने के साथ या बिना खाए लिया जाना चाहिए, लेकिन ज्यादा से ज्यादा फायदा पाने के लिए इसे रोजाना एक ही समय पर लें। अगर आप यात्रा कर रहे हैं तो यात्रा से एक घंटा पहले इसे लें। इसे आपके डॉक्टर की सलाह के रूप में लिया जाना चाहिए। खुराक और आप इसे कितनी बार लेते हैं यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप इस स्थिति के लिए ले रहे हैं। आपको यह दवा तब तक लेनी चाहिए जब तक यह आपके लिए निर्धारित है। कभी भी दोहरी खुराक नहीं लेनी चाहिए।
नींद आना इस दवा का सबसे आम दुष्प्रभाव है। ड्राइविंग या ध्यान आकर्षित करने वाली गतिविधि से बचें। कुछ मामलों में, इससे मुंह में सूखापन हो सकता है, इसलिए अधिक पानी पीने की सलाह दी जाती है, हमेशा मिश्री साथ रखें या मौखिक स्वच्छता बनाए रखें। दवा की कीमत 130 रुपए के लगभग है।
और पढ़ें: प्रेग्नेंसी में लो कार्ब डायट बच्चे और मां दोनों के लिए हो सकती है नुकसान दायक, अपनाने से पढ़ लें ये लेख