प्रेग्नेंसी के सेकंड ट्रायमेस्टर को सबसे सुखद समय माना जाता है। इस समय मॉर्निंग सिकनेस की समस्या कम हो जाती है और भी कई रिस्क इस समय कम होता है। अब जानते हैं इस ट्राइमेस्टर में फीटल हेल्थ और डेवलपमेंट (Fetal Health and Development) के बारे में। चौथा महीने का अर्थ है 13 वें से लेकर 16 वां हफ्ता। इस महीने आप फीटल की हार्टबीट को डॉप्लर नामक इंस्ट्रूमेंट के माध्यम से सुना जा सकता है। इस दौरान शिशु की आयलैशेज, नाखून, बाल आदि बन चुके होते हैं और दांत व हड्डियां घने हो चुके होते हैं।
उसका नर्वस सिस्टम भी काम करने लगता है। रिप्रोडक्टिव ऑर्गन्स पूरी तरह डेवलप होते हैं और आपके डॉक्टर अल्ट्रासाउंड के माध्यम से यह जान सकते हैं कि गर्भ में शिशु लड़का है या लड़की। इस दौरान फीटल की लंबाई लगभग छह इंच होती है और वजन 100 ग्राम के लगभग हो जाता है।
पांचवां महीना ( Month 5)
17 वें से लेकर 20 वां हफ्ता पांचवें महीने में आता है। इस स्टेज पर आप ऐसा महसूस कर सकती हैं कि फीटल मूव कर रहा है। शिशु के कंधे, पीठ आदि पर हल्के बाल आने शुरू हो जाते हैं। यह फीटल को प्रोटेक्ट करते हैं और शिशु के जन्म के बाद शेड हो जाते हैं। इसके साथ ही उसकी स्किन एक कोटिंग से कवर हो जाता है, जिसे वर्निक्स केसोसा (vernix caseosa) कहा जाता है। पांचवे महीने के अंत तक शिशु दस इंच तक लंबा होता है और उसका वजन लगभग 220 ग्राम होता है।
और पढ़ें: Second Trimester Guide: प्रेग्नेंसी के सेकेंड ट्राइमेस्टर गाइड में किन बातों का रखना चाहिए ध्यान?
फीटल हेल्थ और डेवलपमेंट (Fetal Health and Development): छठा महीना (Month 6)
छठा महीना यानी 21 वें से लेकर 24 वां हफ्ता। इस दौरान फीटल की त्वचा रंग में रेडिश होता है और ट्रांसलूसेंट स्किन के माध्यम से उनकी वेन विजिबल होती हैं। उसके हाथों और पैरों की उंगलियां और अंगूठे भी विजिबल होते हैं। इस समय फीटल साउंड्स के लिए रिस्पॉन्ड करता है। अगर कोई शिशु प्रीमैच्योर जन्म लेता है, तो 23 हफ्तों के बाद वो इंटेंसिव केयर के साथ सर्वाइव कर सकता है। छठे महीने के एंड तक फीटल बारह इंच लंबा होता है और उसका वजन लगभग 900 ग्राम तक हो जाता है।
थर्ड ट्रायमेस्टर (Third trimester) में सातवां महीना (Month 7)
यह प्रेग्नेंसी का फाइनल पार्ट है। यह समझ लें कि इस समय की शुरुआत के साथ ही डिलीवरी का काउंटडाउन शुरू हो जाता है। इस ट्रायमेस्टर में शिशु बहुत तेजी से बढ़ता है। जानिए थर्ड ट्रायमेस्टर में फीटल हेल्थ और डेवलपमेंट (Fetal Health and Development) के बारे में। सातवें महीने में 25 वें से लेकर 28 वां हफ्ता आता है। इस महीने में भी फीटल हेल्थ और डेवलपमेंट में सुधार होता है। इस दौरान शिशु पूरी तरह से सुनना शुरू कर देता है। शिशु लगातार अपनी पोजीशन बदलता है और आवाजों, दर्द और लाइट के प्रति रिस्पॉन्ड करता है। इस दौरान एमनीओटिक फ्लूइड भी कम होने लगता है। इस महीने के अंत तक शिशु चौदह इंच लंबा होता है और उसका वजन 1000 से 1800 ग्राम तक हो सकता है।
और पढ़ें: फीटल बोन स्केलेटन सिस्टम: जानिए, कैसे होता है गर्भ में शिशु की हड्डियों का विकास
आठवां महीना (8 Month)
आठवां महीना यानी 29 वें से लेकर 32 वां हफ्ता। इस दौरान फीटल बॉडी फैट के रिजर्व को मैच्योर और विकसित करना जारी रखता है। आप इस दौरान शिशु की अधिक मूवमेंट्स और किक्स का अनुभव कर सकते हैं। इस समय उनका दिमाग तेजी से विकसित हो रहा है, और भ्रूण देख व सुन सकता है। इनके अधिकतर इंटरनल सिस्टम्स अच्छे से डेवलप होते हैं, लेकिन लंग्स अभी भी अपरिपक्व हो सकते हैं। इस महीने शिशु लगभग 18 इंच लंबा होता है और उसका वजन 2 किलोग्राम से अधिक होता है।
फीटल हेल्थ और डेवलपमेंट (Fetal Health and Development): नौवां महीना (Month 9)
प्रेग्नेंसी का नौवा महीना 33 वें से लेकर 36 वें हफ्ते तक का समय होता है। इस पॉइंट में उसके लंग्स पूरी तरह से विकसित हो जाते हैं। फीटल इस दौरान अपने सिर को घुमा सकता है, आंख बंद कर सकता है, लाइट, साउंड और टच के प्रति रिस्पॉन्ड कर सकता है। इस समय शिशु की लंबाई लगभग 17 से 19 इंच होती है और वजन ढाई से लेकर तीन किलोग्राम तक हो सकता है।
और पढ़ें: शिशु को सही मात्रा में फॉर्मूला न देना हो सकता है उनके लिए हानिकारक, जानिए इस बारे में!
दसवां महीना (Month 10)
वैसे तो गर्भावस्था को नौ महीने का माना जाता है। लेकिन, 37 वें से लेकर 40 वें हफ्ते तक कभी भी आपकी डिलीवरी हो सकती है। इस दौरान स्पेस कम होने की वजह से शिशु की मूवमेंट कम हो सकती है। फीटल के पोजीशन में बदलाव हो सकता है। उसका सिर यूट्रस में नीचे की तरफ होता है। इस दौरान आप थोड़ा असहज महसूस कर सकती हैं। इस समय शिशु की लंबाई 18 से 20 इंच हो सकती है और वजन तीन किलोग्राम से अधिक हो सकता है।
और पढ़ें: शिशु को बॉटल-फीडिंग (Bottle-feeding) की शुरुआत कब करनी चाहिए?
यह तो थी जानकारी फीटल हेल्थ और डेवलपमेंट (Fetal Health and Development) के बारे में। इस दौरान आपके लिए समय-समय पर चेकअप करना जरूरी है ताकि आप फीटल के हेल्थ के बारे में जान सकें। यही नहीं, आप इस समय हेल्दी आदतों को अपनाएं। अगर इस समय आपको कोई भी परेशानी हो तो डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।