सेक्स से पहले फोरप्ले के दौरान ओरल सेक्स की अपनी एक एहमियत मानी जाती है। ओरल सेक्स से रिश्तो में नयापन बना रहता है, जिसके चलते कई कपल ओरल सेक्स (Oral sex) को तवज्जो देते हैं। लेकिन ओरल सेक्स के दौरान आपको कई सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिसीजेज (Sexually Transmitted Diseases) का सामना करना पड़ सकता है। इनसे बचने के लिए एक खास चीज का उपयोग आप कर सकते हैं, जिसे डेंटल डैम के नाम से जाना जाता है। यह डेंटल डैम (Dental Dam) क्या है और इसका इस्तेमाल क्यों होता है, आइए जानते हैं इस आर्टिकल में।
क्या है डेंटल डैम? (Dental Dam)
डेंटल डैम (Dental Dam) एक पतली और लचीली चीज होती है, जो लेटेक्स से बनती है।यह ओरल सेक्स के दौरान ‘मुंह से जेनिटल’ और ‘मुंह से एनस’ का डायरेक्ट कांटेक्ट नहीं होने देती, जिससेसेक्शुअली ट्रांसमिटेड इनफेक्शन (STI) का खतरा कम हो जाता है। जिससे आप बिना किसी डर के ओरल सेक्स का मजा ले सकते हैं। यह एक प्रोटेक्शन की तरह इस्तेमाल होने वाली चीज है, जिसे कई कपल ओरल सेक्स के दौरान यूज करते हैं।
और पढ़ें: Oral Sex: ओरल सेक्स के दौरान इन सावधानियों को नजरअंदाज करने से हो सकती है मुश्किल
कैसे मिलता है डेंटल डैम से प्रोटेक्शन? (Protection by Dental Dam)
पेनिट्रेटिव सेक्स या सामान्य सेक्स के दौरान लोग कॉन्डोम का इस्तेमाल करते हैं, जिससे सेफ सेक्स में मदद मिलती है। इसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है, लेकिन बैक्टीरिया सिर्फ इंटरकोर्स के दौरान ही नहीं, बल्कि ओरल सेक्स के दौरान भी आपको अपनी गिरफ्त में ले सकते हैं। यही वजह है कि सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन ओरल सेक्स के जरिए भी फैल सकते हैं। जिसमें ये इंफेक्शन खासतौर पर फैल सकते हैं –
- सिफलिस (Syphilis)
- गोनोरिया (Gonorrhea)
- क्लैमाइडिया (Chlamydia)
- हेपेटायटिस (Hepatitis)
- एचआईवी (HIV)
सेक्स की परिभाषा में नए आयाम जोड़ते हुए डेंटल डैम (Dental Dam) का इस्तेमाल इन बीमारियों को फैलने से बचा सकता है और ओरल सेक्स को आपके लिए एक्साइटिंग बना सकता है।
सभी समस्याओं का समाधान नहीं है डेंटल डैम
यदि आपको ओरल सेक्स पसंद है, तो डेंटल डैम का इस्तेमाल करके आप कई मुसीबतों से बच सकते हैं। लेकिन यह डेंटल डैम (Dental Dam) हर बार पूरी तरह से आपको प्रोटेक्टेड नहीं रख सकते, क्योंकि ये ओरल सेक्स के दौरान फ्ल्यूइड एक्सचेंज को नहीं रोक सकते। फ्ल्यूइड एक्सचेंज के दौरान बैक्टीरियल इन्फेक्शन स्किन टू स्किन कांटेक्ट (Skin-to-skin contact) के जरिए भी फैल सकते हैं। इन इन्फेक्शन्स में –
- ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (Human papillomavirus – HPV)
- हर्पीज (Herpes)
- प्यूबिक लाइस (Pubic lice)
जैसे इन्फेक्शन्स एक माने जाते हैं। इन तकलीफों से डेंटल डैम की मदद से नहीं बचा जा सकता।
और पढ़ें: ओरल सेक्स क्या है? युवाओं को क्यों है पसंद?
कॉन्डम आसानी से हर फार्मसी में मौजूद होता है, वहीं डेंटल डैम (Dental Dam) आपको ढूंढने में मुश्किल हो सकती है। आप ऑनलाइन डेंटल डैम को मंगा कर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह कई साइजेज और फ्लेवर में उपलब्ध होते हैं, लेकिन यदि आपके पार्टनर को लेटेक्स एलर्जी (Latex allergy) है, तो ओरल सेक्स के दौरान डेंटल डैम का इस्तेमाल करना सही नहीं होगा। हालांकि डॉक्टर की सलाह से इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
यदि आप ओरल सेक्स के दौरान डेंटल डैम (Dental Dam) का इस्तेमाल नहीं करना चाहते, तो आप लेटेक्स अंडरवियर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपको सेक्स के दौरान गंभीर बीमारियों से बचा सकता है। हालांकि यह आपके पार्टनर पर निर्भर करता है कि वे इसके इस्तेमाल में कितना कम्फर्टेबल है।
कैसे करें डेंटल डैम का इस्तेमाल? (Use of Dental Dam)
ओरल सेक्स के दौरान डेंटल डैम का इस्तेमाल करना बेहद आसान होता है, लेकिन इसे लगाते वक्त एक बात का ध्यान रखने की जरूरत होती है – वो ये है कि इस्तेमाल के दौरान ना फटे। ये आसानी से यह आपके जेनिटल एरिया (Genital area) को कवर कर लेता है और आप इसका आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। आइये जानते है कैसे –
- पैकेट से डेंटल डैम को निकालें
- प्रोटेक्टिव एन्वॉलप से डेंटल डैम को सावधानी से बाहर निकालें
- अब इसे पूरी तरह से खोलें
- अब वजाइना या एनस पर इसे लगाएं
और पढ़ें: क्या ओरल सेक्स से एचआईवी का खतरा बढ़ जाता है? जानें सेफ ओरल सेक्स टिप्स
यह आपके एनस या वजाइना के एरिया को पूरी तरह से कवर कर सकता है। डेंटल डैम (Dental Dam) को खींचकर ना लगाएं, क्योंकि यह आसानी से आपकी बॉडी मॉइश्चर के जरिए लग जाता है। ओरल सेक्स के दौरान डेंटल डैम इस्तेमाल करें और हल्के हाथों से उसे निकालकर डस्टबिन में डाल दें।
कैसे बनाएं डेंटल डैम? (Dental Dam DIY)
यदि आपके लिए डेंटल डैम उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं, तो घबराने की बात नहीं है। यदि आप ओरल सेक्स के दौरान डेंटल डैम का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसे आप खुद भी बना सकते हैं। आप आसानी से कॉन्डम से डेंटल डैम (Dental Dam) बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको प्रक्रिया दोहरानी होगी –
- कॉन्डम को पूरी तरह से खोलें
- इसकी टिप और एंड को कैंची से काट लें
- इसके बाद बीच से इसे काटते हुए इसकी परत बना लें
- इस परत का इस्तेमाल डेंटल डैम के रूप में करें
और पढ़ें: कंडोम के साथ ओरल सेक्स करना कितना सुरक्षित है, जानिए इस आर्टिकल में
यह एक लेटेक्स शीट की तरह ही इस्तेमाल किया जा सकता है। कॉन्डम (Condom) आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं, इसलिए ओरल सेक्स के दौरान आप वजाइना और एनस पर इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।
क्या आप डेंटल डैम का इस्तेमाल दोबारा कर सकते हैं?
इसका जवाब है – बिल्कुल नहीं। एक बार इस्तेमाल करने के बाद डेंटल डैम (Dental Dam) का इस्तेमाल दोबारा ना करें। इससे आप अपने लिए सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इनफेक्शन (Sexually transmitted infection) के खतरे को बढ़ा सकते हैं। इसलिए डेंटल डैम का इस्तेमाल एक बार करने के बाद दोबारा ना करें।
और पढ़ें: सेक्स के बाद हाइजीन का कैसे रखें ध्यान? जानें जरूरी टिप्स
जैसा कि आप जान गए हैं सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इनफेक्शन (STI) ओरल सेक्स के दौरान फ़ैल सकते हैं, इसीलिए हमेशा प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करें। आप चाहें, तो इसके बारे में अपने डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।
[embed-health-tool-ovulation]