सेक्स और जेंडर में अंतर! आप सोचेंगे कि ये कैसा सवाल है? सेक्स और जेंडर में अंतर नहीं है, ये दोनों एक ही चीज हैं। अगर आप अपने दिमाग पर हल्का जोर डालेंगे तो इतना ही बता सकते हैं कि सेक्स दो होते हैं – मेल और फीमेल। वहीं, जेंडर दो होते हैं – पुरुष और महिला।