backup og meta

Frenulum Tear: क्या है पुरुषों को होने वाली यह समस्या और कैसे करें इसे मैनेज?

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


AnuSharma द्वारा लिखित · अपडेटेड 08/06/2022

    Frenulum Tear: क्या है पुरुषों को होने वाली यह समस्या और कैसे करें इसे मैनेज?

    फ्रेनुलम (Frenulum) या बैंजो स्ट्रिंग (Banjo string) टिशू का एक छोटा और संकरा हिस्सा है, जो पीनस हेड यानी ग्लैंस से शाफ्ट के बॉटम तक जाता है। यह ग्लैंस के ऊपर फोरस्किन के लिए नैचुरल रिट्रैक्टर की तरह काम करता है। इसके साथ ही यह वह एरिया है, जिसमें बहुत सारी नसें होती हैं।  हालांकि, फ्रेनुलम टेयर (Frenulum Tear) यानी फ्रेनुलम का छिल जाना किसी लॉन्ग-टर्म कॉम्प्लिकेशंस का कारण नहीं बनता है, लेकिन यह इससे प्रभावित व्यक्ति को असहनीय दर्द हो सकता है। शार्ट फ्रेनुलम टेयर (Frenulum Tear) से कुछ समस्या हो सकती है जैसे फोरस्किन के फिर से उसी शेप में आने में परेशानी होना। आइए, जानें फ्रेनुलम टेयर के बारे में और अधिक विस्तार से। सबसे पहले जानते हैं कि यह समस्या कैसे होती है?

    क्या हैं फ्रेनुलम टेयर (Frenulum Tear) के कारण?

    फ्रेनुलम एक नाजुक हिस्सा है, ऐसे में कई हानिरहित गतिविधियां भी इस परेशानी की वजह बन सकती हैं, जो इस प्रकार हैं:

    • अधिक मास्टरबेशन या पार्टनर सेक्स
    • अनकंफर्टेबल पैन्ट्स या अंडरवियर पहनना
    • बाइक के राइड करने से
    • किसी स्पोर्ट को खेलने से
    • कोई फिजिकल लेबर वर्क करने से

    हालांकि, इस समस्या से पीड़ित व्यक्ति को परेशानी और दर्द हो सकती है। लेकिन इससे कोई भी लॉन्ग-टर्म कॉम्प्लिकेशन्स नहीं होती हैं। यही नहीं, इसका आसानी से उपचार संभव है। अब जानते हैं कि फ्रेनुलम टेयर (Frenulum Tear) के दौरान होने दर्द के बारे में।

    और पढ़ें: Cherry angioma: क्यों जरूरी है स्किन पर लाल रंग के इन धब्बों का उपचार?

    इस टेयर के दौरान होने वाला दर्द सामान्य है?

    क्योंकि, पीनस एक बहुत ही सेंसिटिव एरिया है, जिसमें बहुत से रिसेप्टर्स और नर्वज होती हैं। ऐसे में, इस दौरान आप अधिक दर्द महसूस कर सकते हैं। इस दर्द का लेवल टेयर की गंभीरता और लेंथ पर निर्भर करता है। पीनस के हेड के पास, यह दर्द शार्प और असहनीय हो सकता है। लेकिन, घाव के उपचार के बाद यह दर्द खुद ही कुछ समय में ठीक हो जाती है। जैसे ही घाव ठीक हो जाता है, हलकी दर्द कुछ दिनों तक रह सकती है। लेकिन, अगर यह दर्द अधिक समय तक रहे, तो डॉक्टर से बात करें।

    ऐसा माना जाता है कि इस तरह की इंजरी खुद ही ठीक हो जाती है अगर प्रभावित व्यक्ति इसे साफ रखता है और सही से उपचार कराता है। लेकिन, बैक्टीरियल और वायरल इंफेक्शन हीलिंग प्रोसेस को कॉम्प्लिकेट कर सकते हैं। इंफेक्शन (Infection) के लक्षणों में टेयर से पस निकलना, स्किन पर रेडनेस या गन्दी दुर्गंध आना आदि शामिल है। अब जानते हैं कि फ्रेनुलम टेयर में किन स्थितियों में डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए?

    और पढ़ें: Red Circle On the Skin: त्वचा पर लाल चकत्ते सिर्फ एक नहीं, बल्कि कई स्किन डिजीज की ओर इशारा कर सकते हैं!

    फ्रेनुलम टेयर (Frenulum Tear): कब लेनी चाहिए डॉक्टर की सलाह?

    यह बात टेयर की गंभीरता और लेंथ पर निर्भर करती है, कि आपको कब मेडिकल कंसल्टेशन की जरूरत है। डॉक्टर इसे साफ करके इस पर बैंडेज का इस्तेमाल कर सकते हैं या अन्य उपचार की सलाह दे सकते हैं। लेकिन, अगर ब्लीडिंग हो रही हो जो रुक न रही हो, तो ऐसी स्थिति में मेडिकल हेल्प बहुत जरूरी है। अगर कट ठीक न हो रहा हो और अधिक ब्लीडिंग हो रही हो। इसके साथ ही अगर इसमें इंफेक्शन के लक्षण नजर आए, तो ओरल एंटीबायोटिक्स की सलाह दी जा सकती है। इंफेक्शन (Infection) के लक्षण इस प्रकार हैं:

    • घाव के आसपास सूजन या रेडनेस
    • टेयर के आसपास दर्द या टेंडरनेस होना
    • घाव में रेडनेस, दर्द, पस या डिस्चार्ज होना
    • पीनस एरिया में सेंसेशन का लॉस होना
    • यूरिनेशन के दौरान बर्निंग सेंसेशन होना
    • सामान्य से अधिक यूरिनेशन

    अब जानते हैं कि फ्रेनुलम टेयर (Frenulum Tear) के लक्षण कब तक रह सकते हैं?

    और पढ़ें: हेल्दी स्किन और नाखून के लिए जरूरी है बायोटिन!

    फ्रेनुलम टेयर (Frenulum Tear) के लक्षण कब तक रह सकते हैं?

    अधिकतर, इसमें होने वाली शुरुआती ब्लीडिंग और बहुत अधिक दर्द कुछ ही घंटों में ठीक हो जाते हैं। आप इंजरी के हील होने के बाद डल या हल्का दर्द अनुभव कर सकते हैं। लेकिन, अगर इंफेक्शन (Infection) हो तो इसके लक्षण बदतर हो सकते हैं। अगर इंफेक्शन का इलाज न किया जाए, तो यह लक्षण एक हफ्ते या इससे अधिक दिनों तक भी रह सकते हैं। यही नहीं, अनट्रीटेड इंफेक्शन पीनस के अन्य भागों तक भी फैल सकता है। जिससे यह दर्द बदतर हो सकती है। लेकिन, यह टिश्यू खुद हील हो सकते हैं, अगर आप:

    • इनका जल्दी उपचार कराएं।
    • उन्हें फ्रेश बैंडेज से ड्रेस्ड करें।
    • इस पार्ट को नियमित रूप से रिंस करें और उसे ड्राय रखें।
    • ऐसी गंभीर गतिविधि से बचें, जिससे पीनस को नुकसान हो।

    अब जानते हैं कि फ्रेनुलम टेयर (Frenulum Tear) के जल्दी हील होने के लिए रोगी को क्या करना चाहिए और किन चीजों को करने से बचना चाहिए?

    और पढ़ें: लाइकेन प्लानस : इस स्किन कंडिशन के बारे में जानते हैं आप? इसको ठीक होने लग जाते हैं वर्षों

    फ्रेनुलम टेयर (Frenulum Tear) के हील होने के लिए क्या करें?

    इस समस्या के जल्दी ठीक होने के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए, जो इस प्रकार हैं:

    • टेयर को वाश, रिंस और बैंडेज करें।
    • लूज और कम्फर्टेबल अंडरवियर, पैंट्स, जीन्स आदि पहनें, ताकि यह टेयर हील हो जाए।
    • अगर आप इस टेयर के ठीक होने के बाद सेक्शुअल एक्टिविटी को फिर से रिज्यूम करने के लिए तैयार हों, तो नेचुरल और वॉटर बेस्ड ल्यूब का इस्तेमाल करें ताकि फिर से टेअर न हो।
    • अगर यह टेयर बदतर हो जाए और दर्द एक हफ्ते से अधिक दिनों तक रहे, तो डॉक्टर से बात करें।

    और पढ़ें: स्किन के लिए अंजीर के फायदे : चेहरे को चमक प्रदान करने के साथ ही हेयर ग्रोथ में करती है मदद

    फ्रेनुलम टेयर (Frenulum Tear) के हील होने के लिए किन चीजों को करें नजरअंदाज?

    फ्रेनुलम टेयर (Frenulum Tear) जल्दी ठीक हो इसके लिए आपको कुछ चीजों को करने से बचना चाहिए, जो इस प्रकार हैं:

    • जब तक ब्लीडिंग (Bleeding) और इनिशियल पेन रुक न जाए, तब तक सेक्शुअल एक्टिविटीज से बचें।
    • इसके ठीक न होने तक कोई भी रफ एक्टिविटी को करने से भी बचें।
    • इस टेयर को अनकवर्ड न रखें।
    • जब तक टेयर ठीक न हो जाए, तब तक कंडोम या इस जैसी अन्य प्रोटेक्शन्स का इस्तेमाल न करें।
    • पीनस पर आर्टिफिशियल इंग्रेडिएंट्स के साथ ऑयल बेस्ड ल्यूब का इस्तेमाल करने से बचें।
    • जब तक टेयर पूरी तरह से हील न हो जाए पीनस को पानी से बचाएं। अब जानें कि डॉक्टर इंजरी का उपचार कैसे करते हैं?

    और पढ़ें: प्रेग्नेंसी के बाद लूज स्किन? ये 10 उपाय आ सकते हैं काम

    इस टेयर का उपचार डॉक्टर कैसे करते हैं?

    अगर टेयर माइल्ड हो तो डॉक्टर इसे क्लीन करते हैं और इस पर बैंडेज का इस्तेमाल करते हैं। वो रोगी को इस बैंडेज को बदलने और साफ रखने की सलाह भी देंगे। डॉक्टर टिश्यू के हील होने और उसे बैक्टीरियल या वायरल इंफेक्शन (Infection) से प्रोटेक्ट करने के लिए एंटीबायोटिक ऑइंटमेंट की सलाह दे सकते हैं। अगर आपको माइल्ड इंफेक्शन (Infection) के लक्षण नजर आते हैं, तब भी आपको ओरल एंटीबायोटिक दी जा सकती है। अगर इंजरी गंभीर है, तो डॉक्टर फॉलो-अप अपॉइंटमेंट के लिए कहेंगे। ताकि, वो इसे चेक कर सकें कि टेयर सही से हील हो रहा है या नहीं। इससे इंजरी और इंफेक्शन (Infection) से होने वाले रिस्क और कॉम्प्लीकेशंस के बारे में भी पहले ही पता चल सकता है। अब फ्रेनुलम टेयर (Frenulum Tear) में सर्जरी के बारे में जान लेते हैं।

    और पढ़ें: Hyperkeratosis: जानिए स्किन से जुड़ी समस्या ‘हाइपरकेराटोसिस’ क्या है?

    फ्रेनुलम टेयर (Frenulum Tear) में सर्जरी की जरूरत कब होती है?

    अगर यह टेयर सही से हील न हो या बार-बार यह समस्या हो रही हो , तो एक सर्जिकल प्रोसीजर की सलाह दी जाती है, जिसे फ्रेनुलोप्लास्टी (Frenuloplasty) कहा जाता है। यह प्रक्रिया फ्रेनुलम को लंबा करने में मदद करती है। यह लोकल या जनरल एनेस्थेटिक के साथ होने वाला एक माइनर आउटपेशेंट ऑपरेशन है। अन्य लक्षणों जैसे इंफेक्टेड टेयर, डैमेज्ड टिश्यू या पेनायल टिश्यू के आसपास इंफेक्शन (Infection) में भी सर्जरी जरूरी है। फ्रेनुलोप्लास्टी (Frenuloplasty) में सर्जन स्कार टिश्यू के आसपास कट लगाते हैं।

    इसके बाद डॉक्टर फ्रेनुलम टिश्यू को स्ट्रेच करते हैं। वो घाव की अपोजिट डायरेक्शन में सेल्फ डिजॉल्विंग स्टिचेज लगाते हैं। इसके बाद पीनस को लूज बैंडेज में लपेटा जाता है। इस सर्जरी के बाद रोगी को पूरी तरह से रिकवर होने में एक से दो महीने लग सकते हैं।

    और पढ़ें: Fitzpatrick Skin Types : स्किन कैंसर के बारे में जानने का आसान तरीका है फिट्जपैट्रिक स्किन टाइप्स!

    यह तो थी जानकारी फ्रेनुलम टेयर (Frenulum Tear) के बारे में। पीनस एक सेंसिटिव एरिया है और इसमें होने वाला डैमेज बहुत ही दर्दभरा हो सकता है। होम ट्रीटमेंट से फ्रेनुलम टेयर (Frenulum Tear) को जल्दी हील होने में मदद मिलती है। लेकिन, इस एरिया में अगर लगातार ब्लीडिंग हो रही हो, लक्षण सही न हो रहे हों या घाव इंफेक्टेड हो जाए तो डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। यह परेशानी कुछ हफ्तों में ही ठीक हो जाती है। लेकिन, इस टेयर को भविष्य में डैमेज से बचाना भी जरूरी है। अगर इस बारे में आपके मन में कोई भी सवाल है, तो डॉक्टर इस बारे में अवश्य जानें।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    AnuSharma द्वारा लिखित · अपडेटेड 08/06/2022

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement