चेहरे का रंग कोई भी हो, लेकिन अगर दाग-धब्बे ना हों तो त्वचा का आकर्षक लगना लाजमी है। चेहरे पर स्कार के कई कारण हो सकते हैं जैसे एक्ने की वजह से या फिर किसी अन्य कारण से और दाग धब्बों की समस्या से निजात पाने के लिए हमसभी कई विकल्पों का सहारा लेते हैं। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए पुराने निशान के लिए घरेलू उपचार (Home Remedies For Old Scar) शेयर करने जा रहें हैं, जिससे स्किन को स्कार फ्री रखने में मदद मिल सकती है।
पुराने निशान के लिए घरेलू उपचार (Home Remedies For Old Scar) क्या-क्या किये जा सकते हैं?
नैशनल सेंटर फॉर बायोटेकोनोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) एवं एमडीपीआई जर्नल (MDPI Journals) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार ओल्ड स्कार के लिए घरेलू उपाय में निम्नलिखित विकल्पों को शामिल किया जा सकता है। जैसे:
नींबू (Lemons)
नींबू में मौजूद बायोएक्टिव कम्पाउंड (Bioactive compounds) एंटीऑक्सिडेंट प्रॉपर्टीज (Antioxidant properties) को बढ़ाने में सक्षम होते हैं। नींबू में मौजूद यही प्रॉपर्टीज एक्ने, पिंपल या किसी अन्य कारण से त्वचा पर पड़ने वाले दाग-धब्बों को दूर करने में मददगार होते हैं। इसलिए पुराने से पुराने निशान के लिए घरेलू उपचार में नींबू को शामिल किया जा सकता है। आप इस घरेलू नुस्खे को अपने दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं।
नींबू का इस्तेमाल कैसे करें?
पुराने निशान के लिए घरेलू उपचार (Home Remedies For Old Scar) में नींबू का इस्तेमाल अगर आप करना चाहते हैं, तो नींबू को रस एक कटोरी में निकाल लें। अब कॉटन की सहायत से स्कार वाले हिस्से पर लगाएं। तकरीबन 10 मिनट रहने के बाद ताजे पानी से चेहरे को अच्छी तरह धो लें। अगर आप घर से बाहर निकलने वाले हैं, तो सनस्क्रीन का इस्तेमाल त्वचा पर जरूर करें।
और पढ़ें : चेहरे से जुड़ी अनेक परेशानियों का इलाज हायल्यूरॉनिक एसिड डर्मल फिलर, जानें कैसे करता है काम
शहद (Honey)
पुराने से पुराने निशान के लिए घरेलू उपचार में शहद से फायदा मिल सकता है। शहद में मौजूद बायोएक्टिव कम्पाउंड (Bioactive compound) स्कार फ्री स्किन पाने में सहायक बताया गया है। शहद में घावों को भी भरने की क्षमता होती है। इसलिए ओल्ड स्कार के लिए घरेलू उपाय में इसे शामिल किया जा सकता है।
शहद का इस्तेमाल कैसे करें?
चेहरे के पुराने दाग-धब्बे हटाने के लिए शहद और बेकिंग सोडा का पेस्ट तैयार कर लें। बेकिंग सोडा (Baking soda) स्किन स्कार को कम करने में मददगार होते हैं। इसलिए इन दोने के पेस्ट से चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज करें। इस घरेलू उपाय को आप रोजाना फॉलो कर सकते हैं।
प्याज (Onion)
प्याज में एंटी-इंफ्लेमेंटरी प्रॉपर्टीज (Anti-inflammatory properties) मौजूद होता है, जो कोलेजेन के निर्माण को कम करने में सहायक होता है, जो चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने में मददगार होते हैं। इसलिए पुराने से पुराने निशान के लिए घरेलू उपचार में प्याज का इस्तेमाल किया जा सकता है।
प्याज का इस्तेमाल कैसे करें?
चेहरे के दाग धब्बों को दूर करने के लिए प्याज का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। प्याज का रस निकाल लें और इसे चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट इसे चेहरे पर लगा रहने दें और फिर ताजे पानी चेहरा वॉश कर लें।
और पढ़ें : Nodular Acne: नोड्यूलर एक्ने क्या है? जानिए इसके लक्षण, कारण और इलाज!
एलोवेरा जेल (Aloe vera gel)
एलोवेरा का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है, क्योंकि इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेंटरी प्रॉपर्टीज (Anti-inflammatory properties) स्किन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में सहायक होती है और ओल्ड स्कार को भी दूर करने में सहायक होती हैं। इसलिए अगर आपने चेहरे के पुराने दाग-धब्बों को दूर करने के लिए कई विकल्पों को अपनाया है और उससे आपको लाभ नहीं मिला है, तो आपको ऑर्गेनिक एलोवेरा जेल (Organic Aloe vera gel) का इस्तेमाल करना चाहिए।
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कैसे करें?
ऑर्गेनिक एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाएं और लगा रहने दें। आप दिन में एक से दो बार इस प्रोसेस को अपना सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि पुराने से पुराने निशान के लिए घरेलू उपचार (Home Remedies For Old Scar) में यह बेहद कारगर हो सकता है।
और पढ़ें : Blind Pimple: ब्लाइंड पिंपल से छुटकारा पाने के लिए 7 घरेलू उपाय एवं 9 टिप्स कर सकते हैं फॉलो!
आंवला (Gooseberry)
आंवला में विटामिन सी (Vitamin C) की मौजूदगी किसी भी तरह से स्कार को कम करने में सहायक होते हैं। इसलिए त्वचा के पुराने से पुराने निशान के लिए घरेलू उपचार में इसे शामिल किया गया है।
आंवला का इस्तेमाल कैसे करें?
चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने लिए आंवले का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आंवले के पाउडर को ऑलिव ऑयल (Olive oil) के साथ मिक्स करें और फेस पैक की तरह चेहरे पर लगाएं। 10 से 15 मिनट के बाद ताजे पाने से वॉश करें।
टी ट्री ऑयल (Tea tree oil)
टी ट्री ऑयल में मौजूद फायटोकेमिकल्स (Phytochemicals) एक्ने या फिर सर्जरी की वजह हुए स्कार को दूर करने के लिए रामबाण उपाय माना जाता है। टी ट्री ऑयल के इस्तेमाल से ब्लड सर्कुलेशन (Blood circulation) बेहतर होता है और स्किन को इंफेक्शन (Infections) से बचाने में भी मददगार होता है।
टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कैसे करें?
रोज रात को सोने से पहले टी ट्री ऑयल में ऑलिव ऑयल मिक्स करें वैसे आप चाहें, तो ऑलिव ऑयल (Olive oil) की जगह पानी (Water) का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ऑयल मिक्सचर को चेहरे पर लगाएं। ऐसा करने से दाग धब्बों को दूर करने में मदद मिलती है।
और पढ़ें : Skin Lesions: स्किन लीजन क्या है? जानिए स्किन लीजन का कारण, इलाज और घरेलू उपाय
नारियल तेल (Coconut oil)
नारियल तेल में मौजूद फेनॉलिक कम्पाउंड (Phenolic compound), एंटीऑक्सिडेंट (Antioxidant) एवं विटामिन्स (Vitamins) स्किन हेल्थ को हेल्दी बनाये रखने के साथ-साथ स्किन स्कार को दूर करने में मददगार माना गया है। नारियल तेल का इस्तेमाल नियमित करने से स्किन प्रॉब्लेम (Skin problem) से बचने में मदद मिलती है।
नारियल तेल का इस्तेमाल कैसे करें?
नारियल तेल का पुराने से पुराने निशान के लिए घरेलू उपचार (Home Remedies For Old Scar) में नारियल तेल का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। आप नारियल तेल के कुछ बूंदों को अपने हाथों पर लें और और इसे रब करें। अब इसे चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। ऐसा रोजाना अपने बेड टाइम से पहले फॉलो करें।
और पढ़ें : Herpes Skin Rash: हर्पीस स्किन रैश की समस्या क्या है? जानिए इसके लक्षण, कारण और इलाज
पुराने दाग धब्बों को हटाने के लिए इन घरेलू उपायों (Home Remedies For Old Scar) को अपनाया जा सकता है, लेकिन कुछ नैचुरल प्रॉडक्ट्स ऐसे भी हो सकते हैं, जिसके इस्तेमाल से आपको परेशानी महसूस हो या चेहरे पर रैश या इचिंग (Itching) की समस्या शुरू हो जाए। अगर आप ऐसा महसूस करते हैं, तो उन नैचुरल होम रेमेडीज का भी इस्तेमाल ना करें। ऐसा करना आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें और उनके बताये अनुसार टिप्स फॉलो करें।
अच्छे दिखने की चाह और स्किन स्कार फ्री बनाये रखने के लिए ब्यूटी प्रॉडक्ट्स और मेकअप का सहारा लेना आसान है, लेकिन ये कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स (Cosmetic Products) चेहरे को कुछ वक्त के लिए तो आकर्षक बनाने में सहायक होते हैं पर इनका चेहरे पर बुरा प्रभाव भी पड़ता है। ज्यादातर ब्यूटी प्रॉडक्ट (Beauty products) केमिकलयुक्त होते हैं और कब कौन सा केमिकल आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा दे, यह कहना मुश्किल होता है। अगर आपको किसी ब्यूटी प्रॉडक्ट्स से दिक्कत हो रही है, तो तुरंत उसका उपयोग बंद कर दे। साथ ही आप स्किन को निखारने के लिए नैचुरल प्रॉडक्ट (Natural product) और घरेलू उपाय का सहारा लिया जा सकता है।
आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज के बारे में जानें संपूर्ण जानकारी नीचे दिए इस वीडियो लिंक को क्लिक कर। आयुर्वेदिक ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा नागदेव खास जानकारी साझा कर रहीं हैं आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज की, जिससे आप आसानी से अपना सकती हैं और चेहरे पर एक्ने के दाने या अन्य दाग-धब्बों को दूर करने के उपाय।