बर्न्स (Burns) वो टिश्यू डैमेज है जो हीट, केमिकल्स, इलेक्ट्रिसिटी, रेडिएशन या सन के कारण होता है। फर्स्ट-डिग्री बर्न्स और अधिकतर सेकंड-डिग्री बर्न्स को घर में ट्रीटमेंट से ही हील किया जा सकता है। लेकिन, थर्ड डिग्री बर्न्स जानलेवा हो सकते हैं और इसमें तुरंत मेडिकल केयर की जरूरत होती है। अधिकतर बर्न्स एक्सिडेंटली होते हैं। डॉक्टर बर्न की गंभीरता को बर्न की डेप्थ और प्रभावित स्किन के अमाउंट के आधार पर तय करते हैं। बर्न पेनफुल हो सकते हैं और अगर इनका उपचार न किया जाए, तो यह इंफेक्शन का कारण भी बन सकते हैं। आज हम आपको टॉप बर्न रिलीफ क्रीम्स (Top burn relief creams) और जेल्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं। टॉप बर्न रिलीफ क्रीम्स (Top burn relief creams) से पहले बर्न्स (Burns) के कारणों और लक्षणों के बारे में जान लेते हैं।
बर्न्स (Burns) के क्या कारण हैं?
कई चीजों के कारण बर्न हो सकता है। जैसे थर्मल सोर्स जिसमें फायर, हॉट लिक्विड्स, स्टीम और हॉट सरफेस के साथ कांटेक्ट शामिल है। इसके अन्य कारणों में निम्नलिखित चीजों के कांटेक्ट में आना शामिल है:
- केमिकल्स जैसे सीमेंट, एसिड और ड्रेन क्लीनर्स
- रेडिएशन
- इलेक्ट्रिसिटी
- अल्ट्रावायलेट किरणें
और पढ़ें: हाथों और पैरों की फटी हुई त्वचा को ना समझें मामूली समस्या, गंभीर बीमारी का हो सकता है संकेत
यह तो थे बर्न के कारण। अब जानते हैं इसके लक्षणों के बारे में। बर्न के लक्षण बर्न की गंभीरता और डिग्री पर निर्भर करते हैं। इसके लक्षण इस प्रकार हैं:
- ब्लिस्टर
- पेन
- स्वेलिंग
- सफेद या ब्लैक स्किन
- पीलिंग स्किन
अब पाते हैं इंफॉर्मेशन टॉप बर्न रिलीफ क्रीम्स (Top burn relief creams) और जेल्स के बारे में। लेकिन, ध्यान रखें बर्न चाहे कोई भी हो, आपको सबसे पहले इस कंडिशन में डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। ऐसे ही इस स्थिति में आप किसी भी क्रीम या जेल का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से अवश्य पूछ लें।
और पढ़ें: How To Manage Thin Skin: त्वचा को पतला होने से बचाएं, इन तरीकों को अपनाएं
टॉप बर्न रिलीफ क्रीम्स (Top burn relief creams): पाएं इस बारे में पूरी जानकारी
बर्न रिलीफ क्रीम्स (Burn relief creams) के बारे में जानने से पहले यह समझना भी बेहद जरूरी है कि यह क्रीम्स या जेल केवल माइनर बर्न्स (Minor burns) के लिए हैं। इनका इस्तेमाल भी आप डॉक्टर की सलाह के बाद ही करें। लेकिन, अगर समस्या अधिक है, तो देर ना करें और तुरंत मेडिकल हेल्प लें। यह हैं कुछ बेहतरीन बर्न रिलीफ क्रीम्स:
टॉप बर्न रिलीफ क्रीम्स (Top burn relief creams) फर्स्ट ऐड बर्न क्रीम (First Aid Burn Cream)
इस फर्स्ट ऐड बर्न क्रीम का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। आप इसे अपनी फर्स्ट ऐड किट में शामिल कर सकते हैं ताकि आपको माइनर बर्न्स (Minor burns) की स्थिति में आराम मिल सके। इसके इस्तेमाल से न केवल आपको आराम मिल सकता है बल्कि इंफेक्शन से भी आपका बचाव होगा। यह कट्स, स्क्रैप्स और सनबर्न के लिए भी प्रभावी है। फर्स्ट ऐड बर्न क्रीम के बारह पैकेट्स वाला एक बॉक्स आपको लगभग 900 रुपए में मिल जाएगा। ध्यान रखें, यह क्रीम तभी प्रभावी है अगर बर्न त्वचा में पेनिट्रेट न कर गया हो या बर्न से त्वचा ब्रेक न हुई हो। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से अवश्य संपर्क करें।
और पढ़ें: शिशु के चेहरे पर रूखी त्वचा (Dry Skin On A Baby’s Face) किन कारणों से होती है?
एलोकेन एमरजेंसी बर्न जेल (Alocane Emergency Burn Gel)
टॉप बर्न रिलीफ क्रीम्स (Top burn relief creams) में अगली है एलोकेन एमरजेंसी बर्न जेल क्रीम। एलोकेन बर्न जेल एक वॉटर बेस्ड फार्मूला है। यह जेल स्किन की लेयर्स में डीपली एब्जॉर्व हो जाता है। इसमें मौजूद एलोवेरा और विटामिन इ, हीलिंग प्रोसेस को सपोर्ट करते हैं। इसमें चार प्रतिशत लायडकेन (Lidocaine) है, जिससे दर्द से जल्दी रिलीव मिलता है और स्किन को भी आराम मिलता है। इसका इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। इसकी कीमत लगभग 500 रुपए है।
और पढ़ें: बर्निंग सेंसेशन (Burning Sensation) के कारण जानकर आसान होगा इसका इलाज करना
बोइरॉन कैलेंडुला जेल (Boiron Calendula Gel)
अगर आपको कट, स्क्रैप, माइनर बर्न (Minor burns) या स्किन इर्रिटेशन की समस्या है, तो टॉप बर्न रिलीफ क्रीम्स (Top burn relief creams) में यह जेल क्रीम आपके बेहद काम आने वाली है। बोइरॉन के कैलेंडुला जेल से अपनी त्वचा को प्राकृतिक तरीके से आराम मिलेगा। यह एक होम्योपैथिक मेडिसिन है, जो नेचुरली काम करती है। यह जेल नॉन- ग्रेसी और जल्दी एब्जॉर्ब होने वाला है। यही नहीं, इसमें कोई भी आर्टिफिशियल कलर या परफ्यूम नहीं है। ऑनलाइन इस जेल क्रीम को आप लगभग 1200 रुपए में खरीद सकते हैं।
टॉप बर्न रिलीफ क्रीम्स (Top burn relief creams): नेयोस्पोरिन ड्यूल एक्शन क्रीम (Neosporin Dual Action Cream)
नेयोस्पोरिन ड्यूल एक्शन क्रीम एंटीबायोटिक इंफेक्शन प्रोटेक्शन प्रदान करती है और इसके साथ ही पेनफुल माइनर कट्स, स्क्रेप्स और बर्न्स (Burns) में आराम पहुंचाती है। इसमें एंटीबायोटिक्स नेयोमायसीन
और पॉलीमायक्सिन बी व पेन रिलीवर प्रामॉक्सिन हाइड्रोक्लोराइड (Pramoxine hydrochloride) के होने कारण डॉक्टर भी इस क्रीम की सलाह देते हैं। इससे इंफेक्शन से लड़ने में भी मदद मिलती है। किंतु, इस क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। इसकी कीमत लगभग 600 रुपए है।
और पढ़ें: Mottled Skin: त्वचा पर इन स्पॉट्स के उपचार से पहले जानें क्या हैं इनके कारण?
पैंथेनोल प्लस क्रीम फॉर स्किन बर्न (Panthenol Plus Cream for Skin burn)
पैंथेनोल (Panthenol) को सबसे प्रसिद्ध ब्यूटी इंग्रेडिएंट्स के रूप में जाना जाता है, इसका इस्तेमाल फेस क्रीम, लोशन्स, सीरम, हेयर केयर प्रोडक्ट्स में किया जाता है। इसका प्रयोग सनबर्न, माइल्ड बर्न्स और माइनर स्किन इंजरीज और डिसऑर्डर्स के उपचार के लिए किया जाता है। यही नहीं, इस क्रीम का इस्तेमाल स्किन में खुजली और इन्फ्लेमेशन को कम करने, स्किन इलास्टिसिटी को सुधारने, एपिडर्मल वुंड्स रेट को हील करने के लिए किया जाता है। यह क्रीम इंजरी और बर्न्स (Burns) की हीलिंग प्रोसेस में मददगार है। यह क्रीम आपको लगभग 1300 रुपए में मिल जाएगी।
टॉप बर्न रिलीफ क्रीम्स (Top burn relief creams): वॉटर ब्रैंड बर्न जेल (Water Brand Burn Gel)
यह थिक जेल माइनर बर्न (Minor burns) इंजरीज में बेहद प्रभावी है। इसमें 2% लायडकेन (Lidocaine) है, जो जल्दी दर्द से राहत पाने में मददगार है। यह जेल बर्न को कूल करती है, स्किन को आराम पहुंचाती है और इसे लगाने के बाद दर्द से राहत मिलती है। इस जेल को ओवर-द काउंटर इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन, इस स्थिति में किसी भी उत्पाद का इस्तेमाल करने से पहले मेडिकल हेल्प ले लेनी चाहिए। ताकि, आप जल्दी रिकवर हो सकें। इस जेल क्रीम की कीमत लगभग 700 रुपए है।
यह तो थी जानकारी टॉप बर्न रिलीफ क्रीम्स (Top burn relief creams) के बारे में। बर्न की स्थिति में डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है। यही नहीं, डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन के बाद ही इन क्रीम्स या जेल का इस्तेमाल करें। अब जानते हैं कि आप बर्न से कैसे बच सकते हैं?
और पढ़ें: Food for Clear Skin: साफ त्वचा के लिए फूड में शामिल कर सकते हैं ये 5 खाद्य पदार्थ!
बर्न्स (Burns) से कैसे बचा जा सकता है?
बर्न्स (Burns) के कारण अक्सर एक्सीडेंटल होते हैं। आप बर्न्स के रिस्क को कम करने के लिए इन स्टेप्स को अपना सकते हैं:
- सनस्क्रीन (Sunscreen) का इस्तेमाल करें।
- हॉट वाटर हीटर का इस्तेमाल करते हुए खास ध्यान रखें।
- नहाने से पहले या बच्चों को नहलाने से पहले इस्तेमाल होने वाले पानी को जांच लें।
- केमिकल्स, लाइटर और माचिस को बाहर न रखें बल्कि बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
- गैस का इस्तेमाल ध्यान से करें। गर्म बर्तनों को उठाने में भी खास सावधानियों को बरतें। बच्चों को इन्हें उठाने न दें।
- फायरप्लेस के आसपास सेफगार्ड को सेट करें और अपने बच्चों को इसके आसपास अकेले जा छोड़ें।
- घर में स्मोक डिटेक्टर्स (Smoke detectors) का इस्तेमाल करें।
- अपने घर में फायर एक्सटिंग्युशर का स्टॉक रखें और उनका इस्तेमाल कैसे किया जाता है यह भी सीखें।
- इलेक्ट्रिकल आउटलेट्स को कवर कर के रखें।
और पढ़ें: Hyaluronic Acid For Skin: जानिए शरीर एवं त्वचा के लिए हाईऐल्युरोनिक एसिड के 10 फायदे!
उम्मीद है कि टॉप बर्न रिलीफ क्रीम्स (Top burn relief creams) के बारे में यह इंफॉर्मेशन आपको पसंद आई होगी। फर्स्ट-डिग्री बर्न्स और सेकंड-डिग्री बर्न्स की स्थिति में भी प्रॉपर ट्रीटमेंट की जरूरत होती है और यह परेशानी दो से तीन सप्ताह में ठीक हो जाती है। बच्चे और बुजुर्गों में यह अधिक गंभीर हो सकती है। अगर आपके प्रियजन ब्लिस्टरिंग बर्न का सामना करते हैं, तो उन्हें तुरंत मेडिकल हेल्प की जरूरत होगी। अगर आपके मन में इस बारे में कोई भी सवाल है तो डॉक्टरों से बात अवश्य करें।