फंक्शन
अल्ट्राडे (Altraday) कैप्सूल एसआर कैसा काम करता है?
अल्ट्राडे कैप्सूल एसआर में एसिक्लोफेनाक+रेबेप्राजोल एक्टिव इनग्रीडिएंट्स के रूप में होते हैं। अल्ट्राडे कैप्सूल का प्रयोग दर्द से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है। अल्ट्राडे का इस्तेमाल अर्थराइटिस, एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस और ऑस्टियोआर्थराइटिस में होने वाले दर्द और सूजन से राहत पाने के लिए किया जाता है।
दांत, पीठ के निचले हिस्से, कान और गले के दर्द से छुटकारा पाने के लिए भी यह दवा काफी फायदेमंद है। एसिक्लोफेनाक एक नॉन-स्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवा है, जो दिमाग में एक विशेष कैमिकल मैसेंजर को ब्लॉक करने का कार्य करती है, जो दर्द और सूजन का कारण बनता है। रेबेप्राजोल एक प्रोटॉन-पंप अवरोधक है, जो एसिक्लोफेनाक की वजह से पेट की लाइनिंग (पेट के अस्तर) को होने वाले नुकसान से बचाती है।
निम्नलिखित समस्याओं में अल्ट्राडे कैप्सूल एसआर का इस्तेमाल किया जाता है:
- लूम्बेगो
- अर्थराइटिस
- एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस
- पुराना ऑस्टियोअर्थराइटिस
- स्कैपुलोहुमर का पेरिआर्थ्राइटिस
- नॉनटीक्युलर गठिया के कारण होने वाला दर्द
- गैस्ट्रो-इंटेस्टिनल रिफ्लक्स
- पेट का अल्सर
- आंतों का अल्सर
- पेट में अम्ल के उत्पादन में इजाफा
[mc4wp_form id=’183492″]
मुझे अल्ट्राडे (Altraday) कैप्सूल एसआर का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर को उन सभी दवाइयों के बारे में बताएं जो आप मौजूदा समय में ले रहे हैं। कई औषधियां अल्ट्राडे के साथ सेवन करने से एलर्जी या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। कुछ स्वास्थ्य स्थितियों में इस दवा को लेने से कई साइड इफेक्ट हो सकते हैं।
- अल्ट्राडे का इस्तेमाल करने से आपको चक्कर और नींद आ सकती है। इस दवा का सेवन करने के दौरान ड्राइव या ऐसा कोई कार्य न करें, जिसमें मानसिक रूप से ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पड़ती है। इससे आप दुर्घटना हो सकती है।
बिना डॉक्टर की इजाजत के स्वयं से इसके डोज में इजाफा या कटौती न करें। बिना डॉक्टर की मंजूरी के इसके डोज में परिवर्तन बिलकुल भी न करें।
अल्ट्राडे का खाली पेट सेवन करने से आपका पेट खराब हो सकता है। इससे बचने के लिए भोजन के साथ इस दवा का सेवन करें।
- अल्ट्राडे को डॉक्टर द्वारा बताए गए तरीके और डोज के अनुसार ही लें। निर्देशित अवधि से अधिक समय तक इसका सेवन करने से कई गंभीर साइड इफेक्ट्स होने का खतरा हो सकता है।
यदि आप प्रेग्नेंट हैं, गर्भधारण की योजना बना रही हैं तो इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की इसकी सूचना अवश्य दें।
- यदि आप लम्बी अवधि से इस दवा का सेवन कर रही हैं तो डॉक्टर नियमित रूप से आपके किडनी फंक्शन, लिवर फंक्शन और ब्लड की जांच कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Tinidazole: टिनिडाजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
डोसेज
अल्ट्राडे (Altraday) कैप्सूल एसआर का एडल्ट्स के लिए सामान्य डोज क्या है?
हर मरीज के मामले में अल्ट्राडे का डोज अलग हो सकता है। जो डोज आप ले रहे हैं वह आपकी उम्र, हेल्थ और दूसरे अन्य कारकों पर निर्भर करता है। दवाइयां का सेवन हमेशा ही सुरक्षित नहीं होता है। अल्ट्राडे के उपयुक्त डोज के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह अवश्य लें।
अल्ट्राडे (Altraday) किस रूप में उपलब्ध है?
अल्ट्राडे निम्नलिखित रूप और स्ट्रेंथ में उपलब्ध है:
- कैप्सूल
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
आपात या ओवरडोज की स्थिति में तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर या आपातकालीन सेवा से संपर्क करें।
अल्ट्राडे (Altraday) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?
अल्ट्राडे का डोज मिस हो जाता है तो जल्द से जल्द इसे लें। हालांकि, यदि आपका अगली खुराक का समय नजदीक आ गया है तो भूले हुए डोज को ना खाएं। पहले से तय नियमित डोज को लें। एक बार में दो खुराक ना खाएं।
यह भी पढ़ें : Spasmo Proxyvon Plus: स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां
साइड इफेक्ट्स
अल्ट्राडे (Altraday) कैप्सूल एसआर से मुझे क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
अल्ट्राडे कैप्सूल एसआर का सेवन करने से आपको निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं:
- सिरदर्द
- चक्कर आना
- अधिक नींद आना
- खट्टी डकार
- फ्लू जैसे लक्षण
- कब्ज
- डायरिया
- अपच
- पेट में दर्द
- जी मिचलाना
- लाल चकत्ते
- पित्ती
- एनरेसिस
हालांकि, हर व्यक्ति को यह साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं। उपरोक्त दुष्प्रभाव के अलावा भी अल्ट्राडे कैप्सूल एसआर के कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जिन्हें ऊपर सूचीबद्ध नहीं किया गया है। यदि आप इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर चिंतित हैं तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें।
इस्तेमाल
अल्ट्राडे (Altraday) कैप्सूल एसआर का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
इस दवा का सेवन करने से पहले अल्ट्राडे के फायदों की तुलना इसके नुकसान से अवश्य करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह अवश्य लें। निम्नलिखित स्थितियों में इस दवा का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह अवश्य लें।
- यदि आपको अल्ट्राडे कैप्सूल एसआर या अन्य दवा के किसी पदार्थ से एलर्जी है।
- यदि आपको किसी अन्य पदार्थ, भोजन, डाई, प्रिजरवेटिव्स या जानवरों से एलर्जी है।
- बिना प्रिस्क्रिप्शन के इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले अल्ट्राडे के पैकेज पर छपे दिशा निर्देशों या पैकेट में मौजूद पर्ची पर मुद्रित जानकारी को सावधानी पूर्वक पढ़ लें।
- यदि आप प्रेग्नेंट हैं या ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं।
निम्नलिखित स्थितियों में इस दवा का सेवन न करें:
- आंत से जुड़ी समस्याएं
- सर्जरी के बाद
- गंभीर कार्डियक इम्पेयरमेंट
- ऑस्टियोपोरोसिस
- लुपस
उपरोक्त समस्याओं के अलावा भी कुछ ऐसी परिस्थितियां हो सकती हैं, जिनमें इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह अवश्य लें।
रिएक्शन
अल्ट्राडे (Altraday) कैप्सूल एसआर किन दवाइयों के साथ रिएक्शन कर सकता है?
अल्ट्राडे कैप्सूल आपकी मौजूदा दवाइयों के साथ रिएक्शन कर सकता है या दवा का कार्य करने का तरीका परिवर्तित हो सकता है। ऐसा होने पर इससे होने वाले साइड इफेक्ट्स की संभावना बढ़ जाती है। इससे बचने के लिए उन सभी दवाइयों की सूची बनाएं, जिनका मौजूदा समय में आप सेवन कर रहे हैं। इस सूची में डॉक्टरी की लिखी हुई, नॉन प्रिस्क्रिप्शन दवा, हर्बल और सप्लिमेंट्स शामिल हैं।
निम्नलिखित दवाइयों के साथ इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए:
- एटाजानाविर (Atazanavir)
- इट्राकोनाजोल
- कीटोकोनाजोल
उपरोक्त दवाइयों के अलावा भी कुछ ऐसी औषधियां हो सकती हैं, जिनके साथ अल्ट्राडे कैप्सूल रिएक्शन कर सकता है। यदि आप इसके रिएक्शन को लेकर चिंतित हैं तो अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह अवश्य लें।
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ अल्ट्राडे (Altraday) कैप्सूल एसआर का इस्तेमाल किया जा सकता है?
अल्ट्राडे कैप्सूल एसआर का एल्कोहॉल या भोजन के साथ इस्तेमाल करने से दवा का कार्य करने का तरीका प्रभावित हो सकता है। एल्कोहॉल के साथ इसका इस्तेमाल करने से आपको चक्कर आ सकते हैं या अत्यधिक सुस्ती का अनुभव हो सकता है। सुरक्षा के लिहाज से एल्कोहॉल के साथ इसका सेवन करने से बचें। इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।
यह भी पढ़ें: एंटी-इंफ्लमेट्री डायट से ठीक हो सकती है ऑटोइम्यून डिजीज
अल्ट्राडे (Altraday) कैप्सूल एसआर का हेल्थ पर क्या असर पड़ता है?
यह दवा आपकी मौजूदा हेल्थ कंडिशन को प्रभावित कर सकती है या दवा का कार्य करने का तरीका परिवर्तित हो सकता है। ऐसा होने पर आपकी हेल्थ और भी खराब हो सकती है। इससे बचने के लिए अपनी मौजूदा हेल्थ की विस्तृत जानकारी डॉक्टर से जरूर साझा करें। इससे अल्ट्राडे के संभावित नुकसान को कम किया जा सकता है।
निम्नलिखित हेल्थ कंडिशन में इस दवा का प्रयोग न करें:
- एक्टिव पेप्टिक अलसर
- तीव्र नासिकाशोथ या सर्दी (Acute rhinitis)
- एसिक्लोफेनाक से एलर्जी
- अस्थमा
- ब्रेस्टफीडिंग
- हाइपरसेंसिटिविटी
- पित्ती
उपरोक्त हेल्थ कंडिशन के अलावा भी कुछ ऐसी स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, जिनमें अल्ट्राडे कैप्सूल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऊपर बताई गई सूची संपूर्ण नहीं है। इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें।
यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प न मानें। किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से ही करें।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान अल्ट्राडे (Altraday) कैप्सूल एसआर का सेवन करना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान अल्ट्राडे कैप्सूल के सेवन की सलाह नहीं दी जाती है। दोनों ही स्थितियों में अल्ट्राडे कैप्सूल एसआर का सेवन करना शिशु के लिए हानिकारक हो सकता है। इस दवा को लेने से पहले हमेशा इसके संभावित फायदों और नुकसान की चर्चा अपने डॉक्टर से अवश्य करें।
और पढ़ें :-
Paracetamol : पैरासिटामोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
Chymotrypsin: कायमोट्रिप्सिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
Levofloxacin: लिवोफ्लॉक्सासिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
स्टोरेज
मुझे अल्ट्राडे (Altraday) कैप्सूल एसआर को कैसे स्टोर करना चाहिए?
अल्ट्राडे कैप्सूल एसआर को स्टोर करने का सबसे बेहतर तरीका है इसे कमरे के तापमान पर रखना। इसे सूर्य की सीधी किरणों और नमी से दूर रखें। दवा को खराब होने से बचाने के लिए आपको अल्ट्राडे कैप्सूल एसआर को बाथरूम या फ्रीजर में नहीं रखना है। इसे रखने से पहले सबसे बेहतर होगा कि आप दवा के पैकेज पर छपे निर्देशों को पढ़ लें या फार्मासिस्ट से पूछें। सुरक्षा की दृष्टि से सभी दवाइयों को अपने बच्चों और पेट्स से दूर रखें। जब तक कहा ना जाए तब तक सुरक्षा की दृष्टि से आपको अल्ट्राडे कैप्सूल एसआर को टॉयलेट या नाली में नहीं बहाना है। आवश्यकता ना रहने या एक्सपायरी की स्थिति में दवा का समुचित तरीके से निस्तारण जरूरी है। सुरक्षित तरीके से इसका निस्तारण करने के लिए अपने फार्मासिस्ट से सलाह लें।
हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सा सलाह, निदान या इलाज मुहैया नहीं कराता है।
और पढ़ें:-
Gastroscopy : गैस्ट्रोस्कोपी कैसे होती है?
Vitamin A : विटामिन ए क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
Miracle Fruit: मिरेकल फ्रूट क्या है?
ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) की दवाई लेने का सही समय क्या है?
[embed-health-tool-bmi]