परिचय
मोबिजॉक्स टैबलेट एक कॉम्बिनेशन दवाई है, जिसे डिकलोफेंस, पैरासिटामोल या एसिटामिनोफेन और क्लोरोज़ॉक्सज़ोन के संयोजन से बनाया गया है। मोबिजॉक्स दवाई का उपयोग मुख्य रूप से मांसपेशियों के ऐंठन के इलाज में किया जाता है।
डॉक्टर मोबिजॉक्स दवाई की सलाह पीठ दर्द, मांसपेशियों की ऐंठन, मांसपेशियों का दर्द, सूजन मांसपेशियों से जुड़ी चोट, मोच, मांसपेशियों का खिंचाव, नरम ऊतकों की चोटें, कंधों का जाम होना, दांत का दर्द, मस्कुलोस्केलेटल और जॉइंट के डिसऑर्डर आदि में देता है। इस टैबलेट से दर्द, सूजन और मसल्स में ऐंठन के साथ जुड़े अन्य लक्षणों को कम किया जा सकता है। यह दवाई खुद से नहीं ली जा सकती, यह हर मरीज को सूट नहीं करती, इस दवाई को लेने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।
और पढ़ेंः Clobetasol : क्लोबेटासोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
उपयोग
मोबिजॉक्स टैबलेट के उपयोग निम्नलिखित है-
- गंभीर तरह से हो रहे माइग्रेन के दर्द को दूर करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
- मस्कुलोस्केलेटल दर्द को दूर करने के लिए भी मोबिजॉक्स का इस्तेमाल किया जाता है।
- ऑपरेशन के बाद होने वाले दर्द को दूर करने के लिए भी मोबिजॉक्स का इस्तेमाल किया जाता है।
- अलग-अलग कारणों से हो रहे बदन दर्द को दूर करने के लिए मोबिजॉक्स दी जाती है।
- टेंडिनाइटिस (Tendonitis) होने पर कंधे की सूजन को कम करने के लिए भी मोबिजॉक्स लेने की सलाह दी जाती है।
- दांत में दर्द या फ्रैक्चर होने पर भी मोबिजॉक्स दी जाती है।
- फ्रोजन शोल्डर होने पर मोबिजॉक्स के जरिए इसका इलाज किया जाता है।
साइड इफेक्ट
मोबिजॉक्स टैबलेट के साइड इफेक्ट निम्नलिखित है-
फंक्शन
मोबिजॉक्स टैबलेट मसल्स रिलेक्स करने वाली Chlorzoxazone और दो दर्द निवारक दवाई Diclofenac and Paracetamol/ Acetaminophen का कॉम्बिनेशन है। Chlorzoxazone दिमाग और स्पाइनल कॉर्ड की मसल्स को आराम दे कर मसल्स के मूवमेंट को सुधारने का काम करती है। दर्द निवारक दवाएं दिमाग में कुछ केमिकल को रिलीज कर ब्लॉक करने का काम करती है जो दर्द और सूजन (लालिमा और सूजन) का कारण बनती हैं।
सेवन विधि
मोबिजॉक्स टैबलेट की खुराक सामान्यतौर पर दिन में 3 बार लेने की सलाह दी जाती है, हालांकि डॉक्टर मरीज की स्थिति देखकर मोबिजॉक्स टैबलेट लेने की सलाह देते है। डॉक्टर ने मोबिजॉक्स टैबलेट की जितनी डोज लेने की सलाह दी हैं, उतना ही लें, उससे ज्यादा या कम न लें। इसे चबाएं या क्रश नही करें बल्कि सीधे ही निगल जाएं। इस दवाई का सेवन खाना खाने के बाद ही करना चाहिए।
कब इस्तेमाल न करें
किन परिस्थितियों में मोबिजॉक्स टैबलेट का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, जानिए-
- एलर्जी होने पर- मोबिजॉक्स दवाई लेने की सलाह उन मरीजों को नहीं दी जाती, जिन्हें Diclofenac, Paracetamol, Chlorzoxazone जैसी दवाइयों से एलर्जी होती हैं। अगर किसी दवाई में इसे संघटक की तरह शामिल किया गया है तब यह दवाई नहीं दी जाती है।
- पेप्टिक अल्सर होने पर- इसके अलावा पेप्टिक अल्सर होने पर यह दवाई नहीं दी जाती, क्योंकि इससे मरीज की स्थिति बिगड़ने की संभावना बढ़ जाती है।
- बायपास सर्जरी होने पर- वहीं कोरोनरी धमनी बायपास सर्जरी से पहले, दौरान या बाद में भी मोबिजॉक्स दवाई लेने की सलाह नहीं दी जाती है।
- एनाल्जेसिक नेफ्रोपैथी – दर्द निवारक दवाई के ज्यादा इस्तेमाल से किडनी को नुकसान पहुँच सकता है। किडनी की बीमारी होने पर इस दवाई का इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती।
- लीवर में खराबी होने पर- अगर लिवर से जुड़ी कोई बीमारी है तो इस दवाई के लेने पर मरीज की स्थिति बिगड़ सकती है। इसलिए लिवर से जुड़ा कोई डिसऑर्डर होने पर यह दवाई लेने की सलाह नहीं दी जाती है।
- हृदय रोग में- दिल से जुड़े रोग होने पर या इससे जुड़ी कोई हिस्ट्री होने पर यह दवाई लेने की सलाह नहीं दी जाती है।
चेतावनी
मोबिजॉक्स टैबलेट से जुड़ी चेतावनी निम्नलिखित है-
- प्रेग्नेंसी में इस दवाई का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर ही करें।
- ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाएं इस दवाई के नफ़ा-नुकसान के बारे में डॉक्टर से पहले जान लें, उसके बाद ही इस दवाई का इस्तेमाल करें।
- इस दवाई का इस्तेमाल दिल के मरीजों को सावधानी के साथ करना चाहिए। इसके इस्तेमाल की सही विधि अपनाना चाहिए।
- कभी-कभी इस दवाई से स्किन में एलर्जी हो जाती है, इससे बुखार, चकत्ते जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।
- कुछ मरीजों को मोबिजॉक्स लेने से चक्कर आना, बेहोशी और उनींदापन की शिकायत हो सकती है। ऐसे में दवाई लेने के बाद वाहन चलाने और मशीन ऑपरेट करने जैसा कोई काम न करें।
- अगर किसी को गंभीर रूप से कुपोषण की समस्या है तो इस दवाई को डॉक्टर से बिना पूछे न लें। डॉक्टर के बताये गए तरीके से सीमित खुराक में ही इसे लें।
और पढ़ें : Atenolol : ऐटिनोलोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
इंटरेक्शन
- सभी दवाइयां हर व्यक्ति के हिसाब से अलग-अलग असर करती है। मोजीबॉक्स शराब के साथ लेने की सलाह नहीं दी जाती है। इस दवाई को शराब के साथ लेने पर साइड इफेक्ट जैसे कमजोरी, थकान, चक्कर आना, ध्यान केंद्रित करने में कमी आदि दिखाई देते हैं।
- अगर आपको ब्लीडिंग डिसऑर्डर हैं तो मोबिजॉक्स न लें, इसे लेने से ब्लीडिंग बढ़ सकती है।
- अगर लिवर से जुड़ी बीमारी है तो इस दवाई को लेने से मना किया जाता है। डॉक्टर इस दवाई को देने से पहले मरीज की मेडिकल हिस्ट्री चेक करते हैं, इसके बाद ही डॉक्टर मोबिजॉक्स लेने की सलाह देते हैं।
[mc4wp_form id=’183492″]
पूछे जाने वाले सवाल
अगर गलती से मोबिजॉक्स की ओवरडोज़ ले ली जाएं तब क्या करना चाहिए?
मोबिजॉक्स की ओवरडोज लेने से पेट में जलन, जी मिचलाना और उल्टी जैसे साइड इफेक्ट दिखाई दे सकते हैं और कुछ मामलों में जटिलताएं भी हो सकती हैं। इसलिए डॉक्टर के बताये अनुसार ही डोज लें और ओवरडोज होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
अगर मोबिजॉक्स टैबलेट की डोज मिस हो जाएं तब क्या होगा?
डॉक्टर द्वारा बताई गई डोज हमेशा वक्त पर लेना चाहिए। अगर एक डोज मिस हो गई है तो डबल डोज न लें। ज्यादा डोज लेने से भी शरीर में दिक्कत हो सकती है इसलिए बताई गई डोज को मिस न करें।
अगर एक्सपायर मोबिजॉक्स टैबलेट ले ली है तब क्या होगा?
एक्सपायर दवाई का सेवन करने से बचना चाहिए हालांकि एक्सपायर मोबिजॉक्स का कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखाई देते हैं।
[embed-health-tool-bmi]