backup og meta

टमाटर खाना कैसे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है?

टमाटर खाना कैसे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है?

टमाटर हमारी रसोई का एक अहम हिस्सा हैं जिसके बिना कोई भी सब्जी पूरी नहीं होती। टमाटर का स्वाद हर डिश को खास बना देता हैं। टमाटर में पाया जाने वाला तत्व लाइकोपीन एक अच्छा एंटीऑक्सिडेंट है जो रोगों से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है। हालांकि टमाटर को खाना पूरी तरह से सुरक्षित हैं लेकिन किन्हीं मामलों में टमाटर के नुकसान (Side effects of Tomato) हो सकते हैं। इसलिए आपको टमाटर के नुकासन और इसके कुछ दुष्प्रभाव के बारे में भी जरूर जानना चाहिए। टमाटर के नुकसान (Side effects of Tomato) तब हो सकता है अगर आपने टमाटर को अधिक मात्रा में लेना शुरू कर दिया हो। आज हम आपको टमाटर खाने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आपको इन में से कोई भी समस्या हो तो कुछ समय के लिए अपने आहार में टमाटर की मात्रा कम कर देनी चाहिए। इसके बाद यह नोटिस करें कि आपके शरीर की प्रतिक्रिया कैसी है। जानिए टमाटर के नुकसान (Side effects of Tomato) के बारे में और अधिक।

और पढ़ें : एनीमिया के घरेलू उपाय: खजूर से टमाटर तक एनीमिया से लड़ने में करते हैं मदद

टमाटर से होने वाले स्वास्थ्य को नुकसान? (Side effects of Tomato)

कई स्थितियों में टमाटर के नुकसान (Side effects of Tomato) हमारी स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकते हैं, जिसमें शामिल हो सकते हैंः

1. टमाटर के नुकसान से एसिडिटी की समस्या

टमाटर एसिडिक होते हैं जिससे हार्टबर्न (Heartburn) यानी सीने में जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। टमाटरों में मैलिक एसिड और सिट्रिक एसिड होते हैं जो पेट में गैस्ट्रिक एसिड का कारण बन सकते हैं। जब इन एसिड की मात्रा शरीर में बढ़ती हैं तो इससे पेट संबंधी रोगों (Stomach problem) के होने का खतरा भी बढ़ सकता है। अगर आप पूरी तरह से स्वस्थ भी हैं और फिर भी बहुत अधिक मात्रा में टमाटर या टोमेटो सॉस खाते हैं तो आपको सीने में जलन जैसी समस्याओं से गुजरना पड़ सकता हैं। इसलिए इसके सेवन की मात्रा तय करें।

और पढ़ें : जानिए लो फाइबर डायट क्या है और कब पड़ती है इसकी जरूरत

2. जोड़ों में दर्द की समस्या

बहुत अधिक टमाटर खाने से भी स्वास्थ्य को टमाटर के नुकसान हो सकते हैं। टमाटर में अल्कलॉइड होता हैं जिसे सोलानाइन कहा जाता हैं। इससे हमारे शरीर के टिश्यू में कैल्शियम (Calcium) का निर्माण होता है। शरीर में अधिक कैल्शियम की मात्रा बनने से जोड़ों में जलन, दर्द और सूजन जैसी समस्या हो सकती है।

3. किडनी से जुड़ी समस्याएं

टमाटर से शरीर में अधिक कैल्शियम का निर्माण हो सकता है। यही नहीं, कैल्शियम में ऑक्सालेट (Oxalate) नामक तत्व भी अधिक होता है। यह वो तत्व है जिसा अगर अधिक मात्रा में सेवन किया जाए, तो यह आसानी से मेटाबोलाइज नहीं हो सकता है। इसके कारण किडनी (Kidney) की समस्याओं का जोखिम बढ़ सकता है। जैसे किडनी की पथरी आदि। अगर आपको पहले से ही किडनी से जुड़ी किसी तरह की कोई समस्या है, तो आपको अपने आहार में टमाटर का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसी स्थितियों में टमाटर का सेवन करने से पहले आपको अपने डॉक्टर की सलाह लेनी जरूरी हो सकती है।

और पढ़ें : 30 मिनट में ऐसे घर पर बनाएं शाही पनीर, आसान है रेसिपी

4. पेट संबंधी समस्याएं

टमाटर के नुकसान के कारण पेट संबंधी समस्याओं के होने का जोखिम भी बढ़ सकता है। अधिक मात्रा में टमाटर खाने से पेट में गैस, पेट दर्द, डायरिया (Diarrhea), पेट में ऐंठन या कब्ज (Constipation) जैसी समस्याएं काफी आम हो सकती हैं। अगर आपको पहले से ही पेट में कोई परेशानी है तो टमाटर, टोमेटो सॉस या ऐसे ही एसिडिक आहार का सेवन करने से परहेज करें।

5. मूत्र संबंधी समस्याएं

टमाटर में एसिड बहुत अधिक मात्रा पाई जाती है जो हमारे ब्लैडर के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। अगर आपको मूत्र संबंधी परेशानियां हैं, तो आपको अपने आहार में टमाटर शामिल करने से परहेज करना चाहिए। कई लोग टमाटर के नुकसान (Side effects of Tomato) से बचने के लिए हमेशा टमाटर को पका कर ही इसका सेवन करते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि टमाटर को पका कर खाना भी इस मामले में नुकसानदायक साबित हो सकता है। इतनी ही नहीं, इस मामलों में टमाटर के नुकसान से पुरुषों में होने वाली समस्याओं का जोखिम अधिक बढ़ सकता है। टमाटर में मौजूद लाइकोपीन पुरुषों की प्रोस्टेट ग्रंथि में समस्याएं पैदा कर सकता है जिससे उन्हें मूत्र संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

और पढ़ें : कीटो डायट और इंटरमिटेंट फास्टिंग: दोनों है फायदेमंद, लेकिन वजन घटाने के लिए कौन है बेहतर?

6. टमाटर के नुकसान से लयकोपेनोडेरमिया की समस्या

लाइकोपीन एक कैरोटिनॉइड पिग्मेंट है जो टमाटर के साथ-साथ कई अन्य फलों में भी पाया जाता है। यह हृदय को स्वस्थ और कार्डियोवैस्कुलर कैंसर से बचाने में मददगार है। लेकिन टमाटर को सही मात्रा में खाना बहुत आवश्यक है। जब आप बहुत अधिक टमाटर खाते हैं तो लाइकोपीन भी शरीर में प्रवेश कर जाते हैं जिससे त्वचा संबंधी रोग हो जाते हैं। इसलिए लयकोपेनोडेरमिया से बचने के लिए कम टमाटर खाने की सलाह दी जाती है।

7. पत्ते भी हैं जहरीले

न केवल टमाटर के नुकसान (Side effects of Tomato) हैं, बल्कि टमाटर के पत्ते भी बहुत नुकसानदायक हो सकते हैं। इन्हे खाने से मुंह में परेशानी, उलटी, जी मचलना, सिरदर्द (Headache) हो सकती है। यही नहीं, इन्हे अधिक मात्रा में खाने से मौत भी हो सकती है। इसलिए आपको टमाटर के पत्तों को खाना भी असुरक्षित माना जाता है इसलिए इन्हे खाने से बचे।

और पढ़ें : Gluten Free Diet : ग्‍लूटेन फ्री डायट क्‍या है? जानें इसके फायदे और नुकसान  

8. कीटनाशकों का प्रभाव

टमाटरों का प्रयोग हर घर में बड़े पैमाने पर और रोज होता है। ऐसे में इसे बड़े स्तर पर उगाया जाता है। यही नहीं, यह उन खाद्य पदार्थों में से एक है जिन पर बड़े स्तर पर कीटनाशक अवशेष पाए जाते हैं। यह कीटनाशक केमिकल से भरपूर होते हैं जो शरीर और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं। इसलिए अगर हो सके तो टमाटर को खुद उगाएं ताकि आपको ऑर्गेनिक टमाटर (Organic Tomato) मिलें और केमिकल का प्रभाव आपके और आपके परिवार के शरीर पर न हो।

टमाटर नाईटशेड्स पौधे का हिस्सा है। नाईटशेड्स में मौजूद अल्कॅलॉइड्स शरीर में सूजन का कारण बन सकता है। यह उनके लिए और भी बुरा है जिन लोगों की इम्युनिटी बहुत कमजोर है। लेकिन इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है। अगर आपको टमाटर से कोई समस्या है तो आप उसे खाना बंद या कम कर दें। लेकिन अगर नहीं है तब भी आप टमाटर तो खाएं लेकिन एक सीमित मात्रा में क्योंकि हर चीज़ की अधिकता स्वास्थ्य और शरीर के लिए हानिकारक होती है।

हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की कोई भी मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है। अगर इससे जुड़ा आपका कोई सवाल है, तो अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

[embed-health-tool-bmr]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Tomato Juice/https://sipsmarter.org/juicepedia/juice-varieties/tomato-juice/Accessed on 23/07/2021

What’s the benefit of consuming cherry tomatoes and baby carrots?/https://fruitsandveggies.org/expert-advice/whats-benefit-consuming-cherry-tomatoes-baby-carrots/Accessed on 23/07/2021

10 Reasons Why You Should Be Eating More Tomatoes/https://www.floridatomatoes.org/news-events/10-reasons-why-you-should-be-eating-more-tomatoes/Accessed on 23/07/2021

Tomato-A Natural Medicine and Its Health Benefits/https://www.semanticscholar.org/paper/Tomato-A-Natural-Medicine-and-Its-Health-Benefits-Bhowmik-Paswan/7c929339c2f34d229c38a71effa81cecb29f8828/Accessed on 23/07/2021

6 Fruits That Can Help You Lose (Or Maintain Your) Weight/https://www.keckmedicine.org/7-fruits-that-can-help-you-lose-or-maintain-your-weight/Accessed on 23/07/2021

Current Version

23/07/2021

Anu sharma द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

जीरा खाने के फायदे : ये 11 फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे

Black Cumin: एक नहीं बल्कि कई बीमारियों के ट्रीटमेंट में इस्तेमाल किया जाता है काला जीरा!


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Anu sharma द्वारा लिखित · अपडेटेड 23/07/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement