backup og meta

यूरिक एसिड डाइट लिस्ट से इन फूड्स को कहें हाय, तो हाई-प्यूरीन फूड्स को कहें बाय-बाय

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 21/11/2020

    यूरिक एसिड डाइट लिस्ट से इन फूड्स को कहें हाय, तो हाई-प्यूरीन फूड्स को कहें बाय-बाय

    क्या आपके जॉइंट्स और बोन्स में दर्द है? इस दर्द की वजह से क्या आप ठीक तरीके से सो भी नहीं पाते हैं? क्या आपने अपना यूरिक एसिड टेस्ट कराया है? हो सकता है जोड़ों में दर्द का कारण आपकी बॉडी में बढ़ा हुआ यूरिक एसिड हो। दरअसल, ज्यादातर गाउट से पीड़ित लोगों के ब्लड में यूरिक एसिड का उच्च स्तर पाया जाता है। बॉडी में इस यूरिक एसिड के लेवल को प्रबंधित करने से लक्षणों को रोकने में मदद मिल सकती है। इसे मैनेज करने का एक प्रभावी तरीका खानपान में बदलाव भी है। ऐसे में यूरिक एसिड डाइट लिस्ट में कौन-से खाद्य पदार्थ शामिल किए जाने चाहिए और कौन-से नहीं? यह जानना आपके लिए जरूरी है। आइए जानते हैं ‘हैलो स्वास्थ्य’ के इस आर्टिकल में यूरिक एसिड डाइट लिस्ट में किस फूड को करना है इन और किसे करना है आउट?

    भोजन गाउट को कैसे प्रभावित करता है?

    यदि आपको गाउट की समस्या है, तो कुछ खाद्य पदार्थ आपके यूरिक एसिड के स्तर को बढ़ाकर इसे और ट्रिगर कर सकते हैं। इस स्थिति को बदतर करने वाले ज्यादातर खाद्य पदार्थ आमतौर पर प्यूरीन में उच्च होते हैं। प्यूरीन नैचुरली कई खाद्य पदार्थों में पाया जाता है। इसके टूटने से बॉडी में यूरिक एसिड बनता है। यह यूरिक एसिड ज्यादातर यूरिन के जरिए बाहर निकल जाता है। लेकिन जिन लोगों की बॉडी यूरिक एसिड को बाहर निकालने में असक्षम होती है, उनके शरीर में एसिड का जमाव होने लगता है। नतीजन, गाउट की समस्या हो जाती है। इस प्रकार एक हाई-प्यूरीन आहार से यूरिक एसिड जमा हो सकता है और गाउट का कारण बन सकता है। स्टडीज से पता चलता है कि यूरिक एसिड डाइट लिस्ट से हाई-प्यूरीन खाद्य पदार्थों को हटाना और उचित दवा लेना गाउट अटैक (gout attack) को रोक सकता है।

    और पढ़ें : यूरिक एसिड का आयुर्वेदिक इलाज क्या है? जानिए दवा और प्रभाव

    यूरिक एसिड डाइट लिस्ट में शामिल करें इन्हें

    हालांकि, एक गाउट-फ्रेंडली डाइट कई खाद्य पदार्थों को लिमिटेड कर देती है, फिर भी बहुत सारे लो-प्यूरीन खाद्य पदार्थ हैं, जिनका आप आनंद ले सकते हैं। ऐसे फूड्स जिनमें (प्रति 100 ग्राम में) 100 मिलीग्राम से कम प्यूरीन होता है, लो प्यूरीन फूड्स की गिनती में आते हैं। यहां कुछ कम प्यूरिन वाले खाद्य पदार्थ के बारे में बताया जा रहा है, जो आम तौर पर गाउट पीड़ित लोगों के लिए सुरक्षित हैं –

    यूरिक एसिड डाइट लिस्ट में सब्जियां

    यूरिक एसिड डाइट लिस्ट में आप आलू, मटर, मशरूम, बैंगन, पत्तागोभी और गहरे हरे पत्ते वाली सब्जियां शामिल करें। हालांकि, आपको पालक और शतावरी का इस्तेमाल बहुत कम या संतुलित मात्रा में ही करना चाहिए।

    और पढ़ें : जोड़ो में दर्द का आयुर्वेदिक इलाज क्या है? जॉइंट पेन में क्या करें और क्या नहीं?

    यूरिक एसिड डाइट लिस्ट में फल

    ज्यादातर सभी तरह के फल आमतौर पर गाउट के लिए ठीक रहते हैं। लेकिन शोध से पता चलता है कि चेरी यूरिक एसिड के स्तर को कम करने और गाउट में होने वाली सूजन को कम करने में भी मदद कर सकती है। इसके साथ ही स्ट्रॉबेरी और केले का भी सेवन किया जा सकता है।

    और पढ़ें : शरीर में होने वाले दर्द और सूजन के इलाज के लिए फायदेमंद है फिजियोथेरिपी

    डेयरी प्रोडक्ट्स

    अगर आप दूध, दही जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स को खाना पसंद करते हैं तो यूरिक एसिड डाइट लिस्ट में इन डेयरी प्रोडक्ट्स को शामिल कर सकते हैं। खासकर, कम वसा वाले डेयरी प्रोडक्ट्स ज्यादा लाभकारी साबित होते हैं। दूध या दूध से बने उत्पादों में प्यूरीन बहुत कम मात्रा में होता है, इसलिए इनका सेवन गाउट के मरीज कर सकते हैं।

    और पढ़ें : World Milk Day : कितनी तरह के होते हैं दूध, जानें इनके अलग-अलग फायदे

    विटामिन सी

    शोध से पता चलता है कि विटामिन-सी से भरपूर खाद्य पदार्थ यूरिक एसिड के स्तर को कम करके गाउट अटैक को रोकने में मदद कर सकते हैं। इसलिए यूरिक एसिड डाइट लिस्ट में विटामिन सी की अधिकता वाले खाद्य पदार्थों को शामिल करें।

    यूरिक एसिड डाइट लिस्ट में अंडे

    अंडे में प्यूरीन की मात्रा न के बराबर होती है। इसलिए यूरिक एसिड डाइट लिस्ट में अंडे को शामिल करें।

    और पढ़ें : फैट बर्न करने वाले फूड: अंडे से लेकर उबले आलू तक हैं शामिल

    प्लांट-बेस्ड ऑइल

    कैनोला, नारियल, जैतून और फ्लैक्स ऑइल को यूरिक एसिड डाइट लिस्ट में शामिल करें।

    हाइड्रेटेड रहें

    अर्थराइटिस फाउंडेशन की माने तो दिनभर में 6 से 8 गिलास पानी पीने वाले लोगों में गाउट अटैक की संभावना कम हो सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन रक्त से अतिरिक्त यूरिक एसिड को हटाने में मदद करता है। हालांकि, आपको एक दिन में कितना पानी पीने की जरूरत है? इस बारे में डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

    और पढ़ें : इम्युनिटी बढ़ाने के साथ शहद नींबू के साथ गर्म पानी पीने के 9 फायदे

    यूरिक एसिड डाइट लिस्ट : आपको किन खाद्य पदार्थों से बचना चाहिए?

    ऐसे खाद्य पदार्थ, जिनमें प्रति 100 ग्राम में 200 मिलीग्राम से अधिक प्यूरीन हो, उन्हें डाइट में शामिल करने से बचना चाहिए।

    आपको हाई-फ्रुक्टोज खाद्य पदार्थों के साथ-साथ मीडियम-हाई-प्यूरीन खाद्य पदार्थों से भी बचना चाहिए, जिसमें 150-200 मिलीग्राम प्यूरीन प्रति 100 ग्राम होता है। ये गाउट की समस्या को ट्रिगर कर सकते हैं। यहां कुछ प्रमुख उच्च-प्यूरीन खाद्य पदार्थ, मीडियम-हाई-प्यूरीन खाद्य पदार्थ और हाई-फ्रुक्टोज खाद्य पदार्थ के बारे में बताया जा रहा है जिनसे बचना जरूरी है –

    सभी ऑर्गन मीट

    इनमें लिवर, किडनी, स्वीटब्रेड और ब्रेन शामिल हैं।

    और पढ़ें : रेड मीट बन सकता है ब्रेस्ट कैंसर का कारण, खाने से पहले इन बातों का ख्याल रखना जरूरी

    मछली

    हेरिंग, ट्राउट, मैकेरल, टूना, सार्डिन, एन्कोविज, हैडॉक आदि।

    और पढ़ें : स्पॉन्डिलाइटिस डाइट चार्ट को करें फॉलो और पाएं दर्द से राहत

    अन्य सी-फूड्स

    केकड़ा, झींगा आदि।

    शुगरी पेय पदार्थ

    विशेष रूप से फलों का रस और शर्करा युक्त सोडा को लेने से बचें।

    एडेड शुगर

    शहद, एगेव नेक्टर और हाई फ्रुक्टोज कॉर्न सिरप को लेने से बचें।

    और पढ़ें : पीठ के निचले हिस्से में दर्द से राहत पाने के घरेलू उपाय, आज ही से आजमाएं

    यीस्ट

    न्यूट्रिशनल यीस्ट, एल्कोहॉल बनाने वाला यीस्ट और अन्य खमीर सप्लीमेंट्स को लेने से बचें।

    इसके अतिरिक्त, वाइट ब्रेड, केक और कुकीज जैसे रिफाइंड कार्ब्स से बचना चाहिए। हालांकि, ये प्यूरीन या फ्रुक्टोज में उच्च नहीं होते हैं। लेकिन ये पोषक तत्वों में कम होते हैं और आपके यूरिक एसिड का स्तर बढ़ा सकते हैं।

    [mc4wp_form id=’183492″]

    यूरिक एसिड डाइट लिस्ट के ऐसे खाद्य पदार्थ जिनका सेवन मॉडरेशन में किया जा सकता है

    ऑर्गन मीट और कुछ खास मछलियों के अलावा, ज्यादातर मीट का सेवन कम मात्रा में किया जा सकता है। 115–170 ग्राम तक प्रति सप्ताह इनका सेवन किया जा सकता है। चिकन, बीफ, पोर्क और लैम्ब को सीमित मात्रा में शामिल कर सकते हैं। अन्य मछलियों की तुलना में फ्रेश या डिब्बाबंद सैल्मन में प्यूरिन का स्तर कम होता है। इन्हें भी मॉडरेशन में लिया जा सकता है।

    आशा करते हैं कि इस लेख से यूरिक एसिड डाइट लिस्ट में क्या शामिल करना चाहिए और क्या नहीं? यह समझ आ गया होगा। हमेशा याद रखें कि कुछ फूड्स यूरिक एसिड के स्तर को कम करने में मदद कर सकते हैं, तो कुछ इसे बढ़ा भी सकते हैं। इसलिए इसकी जानकारी जरूरी है। इसके साथ ही आप डॉक्टर की सलाह से एक हेल्दी लाइफस्टाइल भी मेंटेन करें जिसमें एक्सरसाइज और योग को भी शामिल करें।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 21/11/2020

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement