और पढ़ें: स्टेज 3 सर्वाइकल कैंसर: कैंसर के लक्षणों और इलाज को समझें यहां!
सरैमजा 500mg इंजेक्शन (Cyramza 500mg Injection)
सरैमजा इंजेक्शन का इस्तेमाल एंटीकैंसर मेडिसिन के रूप में किया जाता है। ये दवा कोलन और रेक्टम कैंसर के साथ ही स्टमक कैंसर आदि में भी इस्तेमाल की जाती है। इस दवा में एक्टिव इंग्रीडिएंट के रूप में रमुसीरमब (Ramucirumab) होता है। ये दवा वेंस के माध्यम से शरीर में पहुंचाई जाती है। इस इंजेक्शन को लेने के बाद हाय ब्लड प्रेशर के साथ ही सिरदर्द या डायरिया (diarrhea) जैसे साइड इफेक्ट दिख सकते हैं। ये दवा रेड ब्लड सेल्स में कमी भी कर सकता है। आपको ये इंजेक्शन एक से दो लाख की कीमत में मिल सकता है। आपको इसके बारे में अधिक जानकारी डॉक्टर से मिल सकती है।
जाल्ट्रैप (Zaltrap)
मेटास्टेटिक कोलोरेक्टल कैंसर(metastatic colorectal cancer) के ट्रीटमेंट में जाल्ट्रैप (Zaltrap) दवा का इस्तेमाल किया जाता है। इस दवा को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। इस दवा की कीमत लाखों में होती है और ये आसानी से उपलब्ध नहीं होती है। डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बाद ही इसे लिया जा सकता है। इसे इंजेक्शन की सहायता से शरीर में इंजेक्ट किया जाता है। इस दवा में एक्टिव इंग्रीडिएंट के रूप में जिव-एफ्लिबरसेप्ट (Ziv-aflibercept) होता है। ये 100 एजी और 200 एमजी में उपलब्ध होती है। ये दवा कोलोरेक्टल कैंसर के दौरान बनने वाले ट्यूमर की ग्रोथ को रोकने का काम करती है। दवा शरीर में जाकर ट्यूमर को पोषण प्रदान करने वाले न्यूट्रिएंट्स को रोकने का काम करती है ताकि ट्यूमर की ग्रोथ को रोका जा सके।
इन दवाओं का इस्तेमाल कैंसर पेशेंट में दो से तीन हफ्ते में किया जाता है। कुछ पेशेंट्स को ये दवाएं कीमोथेरिपी (Chemotherapy) के दौरान भी दी जाती हैं। कोलोरेक्टल कैंसर टारगेट थेरिपी का इस्तेमाल करने से पेशेंट के शरीर में कैंसर सेल्स की ग्रोथ रोकने में मदद मिलती है और साथ ही पेशेंट की उम्र की अवधी भी लंबी होती है। ट्रीटमेंट के दौरान शरीर को विभिन्न प्रकार के दुष्प्रभावों से गुजरना पड़ता है। आपको इस बारे में डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।
और पढ़ें: एक्यूट लिम्फोसाइटिक ल्यूकेमिया के लिए टार्गेटेड थेरिपी: इन ड्रग्स से रोका जाता है कैंसर को फैलने से
और पढ़ें: ब्लड क्लॉट और कैंसर : यह कई गंभीर बीमारियों का शुरूआती लक्षण हो सकता है
इस आर्टिकल में दिए गए ब्रांड के नाम का हैलो स्वास्थ्य प्रचार नहीं कर रहा है। डॉक्टर से परामर्श के बाद ही दवाओं का इस्तेमाल करना चाहिए। कैंसर में दी जाने वाली दवाओं का सही समय पर रोजाना सेवन करना चाहिए वरना बीमारी को जड़ से ठीक करना संभव नहीं हो पाएगा। दवाओं के साथ ही आपको स्वस्थ्य जीवनशैली का चुनाव भी करना चाहिए। हैलो हेल्थ किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार उपलब्ध नहीं कराता। इस आर्टिकल में हमने आपको कोलोरेक्टल कैंसर टारगेट थेरिपी (Colorectal Cancer Targeted Therapy) के संबंध में जानकारी दी है। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्सर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे और आपकी परेशानी का समाधान करेंगे।