डिजिटल रेक्टल एक्जाम (Digital rectal exam) के दौरान आपको नर्वस होने की जरूरत नहीं है। डॉक्टर कुछ ही समय में ये परिक्षण पूरा कर लेते हैं। डॉक्टर हाथों में ग्लव्स पहनकर लुब्रिकेंट की सहायता से फिंगर को एनस के अंदर डालते हैं। ऐसे में आपको रिलेक्स फील करने की जरूरत है। अगर आप नर्वस हो जाएंगे, तो टेस्ट के दौरान परेशानी हो सकती है। आपको डॉक्टर जिस पुजिशन में लेटने के लिए कहेंगे, आपको बिना परेशानी के आराम से लेट जाना चाहिए। आपको टेस्ट के पहले यूरिन या स्टूल पास करने का अनुभव हो रहा है, तो बेहतर रहेगा कि आप खुद को पहले रिलेक्स कर लें ताकि टेस्ट के दौरान आपको अधिक दवाब का अनुभव न हो। फिर डॉक्टर कुछ सेकंड से लेकर कुछ मिनटों तक आपके निचले मलाशय का परिक्षण करेंगे। वे परीक्षा के दौरान आपके पेट के निचले हिस्से पर दबाव डाल सकते हैं।
और पढ़ें: जले हुए टोस्ट को खाने से क्या कैंसर हो सकता है , क्या है फैक्ट, जानें एक्सपर्ट से!
क्या डिजिटल रेक्टल एक्जाम (Digital rectal exam) से पूरा हो जाता है परिक्षण?
डिजिटल रेक्टल एक्जाम (Digital rectal exam) या रेक्टल परिक्षण के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं होती है। ऐसे परिक्षण में किसी भी तरह के उपकरण की जरूरत नहीं होती है। डॉक्टर जांच से दौरान बढ़े हुए प्रोस्टेट (enlarged prostate), नोड्यूल या प्रोस्टेट की टेंडरनेस (nodules or tenderness of the prostate), ग्रॉस ब्लड, बवासीर, एनल फिशर और रेक्टल ट्यूमर जैसी चीजों का पता लगा लेते हैं। अगर डॉक्टर इस जांच के दौरान बीमारी का पता नहीं लगा पाते हैं, तो दूसरे टेस्ट कराने की जरूरत पड़ सकती है। आपको बायोप्सी ( biopsy), प्रोक्टोस्कोपी ( proctoscopy), सिग्मोइडोस्कोपी, या कोलोनोस्कोपी (colonoscopy) की जरूरत पड़ सकती है। अगर डॉक्टर को जरूरत पड़ेगी तो वो ब्लड का सैंपल ले सकते हैं। आपको इस बारे में अधिक जानकारी के लिए कंसर्ट करना चाहिए।
रेक्टल परिक्षण के बाद क्या होता है?
अगर रेक्टल परिक्षण के बाद डॉक्टर को रेक्टल ट्यूमर की शंका होती है, तो डॉक्टर आपको अन्य जांचों के लिए कह सकते हैं। आप परिक्षण के तुरंत बाद घर जा सकते हैं क्योंकि इस परिक्षण में किसी तरह की समस्या नहीं होती है। अगर आपको पहले से बवासीर की बीमारी है, तो इस बारे में अपने डॉक्टर को जरूर बताएं। अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या होती है, तो बेहतर होगा कि आप ट्रीटमेंट के बारे में डॉक्टर से जानकारी लें।
और पढ़ें: इजीएफआर टार्गेटेड थेरिपी : नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर में दी जा सकती है यह ड्रग थेरिपी!
अगर आपको शरीर में किसी भी तरह का परिवर्तन नजर आए, तो उसे इग्नोर न करें। कैंसर के शुरुआती स्टेज में आमतौर पर लक्षण कम या फिर बिल्कुल नजर नहीं आते हैं। ऐसे में आपको किसी भी प्रकार की शंका होने पर डॉक्टर को जानकारी जरूर देनी चाहिए। कैंसर को शुरुआती स्टेज में रोका जा सकता है। कैंसर की स्टेज बढ़ने के साथ ही पेशेंट के ठीक होने की संभावना कम हो जाती है। कैंसर सेल्स तेजी से अपनी संख्या बढ़ाती हैं और पूरे शरीर में फैल जाती हैं। अगर कैंसर की शुरुआती स्टेज में परिक्षण कर लिया जाए, तो कीमोथेरिपी, सर्जरी या फिर रेडिएशन की हेल्प से कैंसर सेल्स को खत्म किया जा सकता है। भले ही कैंसर के ट्रीटमेंट से शरीर में दुष्प्रभाव पड़ते हो लेकिन ये कैंसर सेल्स खत्म करने का काम करती हैं।
हैलो हेल्थ किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार उपलब्ध नहीं कराता। इस आर्टिकल में हमने आपको हाय डिजिटल रेक्टल एक्जाम (Digital rectal exam) के संबंध में जानकारी दी है। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्सर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे।