स्टेज 3C (Stage 3C):
इस स्टेज में कैंसर कोलन और रेक्टम वॉल्स में ग्रो हो चुका होता है और उन टिश्यू तक फैल चुका होता है, जो पेट के अंगों में लाइन्ड होते हैं। लेकिन, आसपास के ऑर्गन्स तक नहीं फैले होते। यह कैंसर 4 से 6 नजदीक के लिम्फ नोड्स तक पाया जाता है या कैंसर कोलन या रेक्टम वॉल से आगे बढ़ चुका होता है।
या यह कैंसर उन टिश्यू के माध्यम से फैल गया है, जो पेट के अंगों को लायन करते हैं। यह सात या इससे अधिक पास के लिम्फ नोड्स में पाया जाता है।
या यह कैंसर कोलन या रेक्टम वॉल के पार फैल गया होता है और आस-पास के अंगों या ऊतकों में विकसित हो गया है। कैंसर कम से कम एक पास के लिम्फ नोड में पाया जाता है, या कैंसर कोशिकाएं लिम्फ नोड्स के पास पाई जाती हैं। जानिए किस तरह से होता है इस कैंसर का उपचार?
और पढ़ें : Small intestine cancer: छोटी आंत का कैंसर क्या है? जानिए इसके कारण, लक्षण और उपाय
स्टेज 3 कोलोरेक्टल कैंसर का उपचार (Treatment of Stage 3 Colorectal Cancer)
स्टेज 3 कोलोरेक्टल कैंसर (Stage 3 Colorectal Cancer) नजदीक के लिम्फ नोड्स तक फैल चुका होता है, लेकिन शरीर के अन्य भागों तक नहीं फैला होता। इसके ट्रीटमेंट के लिए कैंसर से पीड़ित कोलन के सेक्शन के साथ आसपास के लिम्फ नोड्स को रिमूव करने के लिए सर्जरी की जाती है। इसके बाद इस स्टेज के स्टैंडर्ड ट्रीटमेंट के लिए एडजुवेंट कीमोथेरेपी का प्रयोग किया जाता है।
कीमोथेरेपी के लिए या तो FOLFOX (5-FU, लुकोवोरिन (Leucovorin), और ऑक्जलीप्लेटिन (Oxaliplatin)) या केपऑक्स (CapeOx) रेजिमेंस का सबसे अधिक उपयोग किया जाता है। लेकिन, कुछ रोगियों को उनकी उम्र और स्वास्थ्य आवश्यकताओं के आधार पर अकेले लुकोवोरिन (Leucovorin) या कैपेसिटाबिन (Capecitabine) के साथ 5-FU का प्रयोग किया जा सकता है।

अडवांस्ड कोलोरेक्टल कैंसर के कुछ मामलों में उन्हें पूरी तरह से सर्जरी से रिमूव नहीं किया जा सकता है, ऐसे में नियोएडजुवेंट कीमोथेरेपी (Neoadjuvant Chemotherapy) के साथ रेडिएशन का प्रयोग किया जाता है। जिसे कीमोरडिएशन (Chemoradiation) कहा जाता है। इसका प्रयोग कैंसर को शरिंक के लिए किया जाता है। ताकि, सर्जरी के बाद इसे रिमूव किया जा सके। कुछ एडवांस कैंसर के मामलों में इन्हें सर्जरी से भी रिमूव किया जा सकता है। लेकिन, अगर सर्जरी के बाद भी कैंसर सेल्स को नजदीक के अंग से जुड़ा हुआ पाया गया है या पोसिटिव मार्जिन्स (Positive Margins) हैं। तो एडजुवेंट रेडिएशन (Adjuvant Radiation) की सलाह दी जा सकती है। रेडिएशन थेरेपी या कीमोथेरेपी उन लोगों के लिए विकल्प हो सकते हैं जो सर्जरी के लिए पर्याप्त रूप से स्वस्थ नहीं हैं।
अमेरिकन कैंसर सोसाइटी (American Cancer Society) के अनुसार कोलोरेक्टल कैंसर से पीड़ित लोगों में उपचार में कैंसर को रिमूव करना या नष्ट करना शामिल है। लेकिन उपचार बेहद तनावभरा हो सकता है। यही नहीं, उपचार के बाद फिर से कैंसर होना बहुत बड़ी समस्या है। लेकिन कई लोगो के लिए यह कैंसर कभी पूरी तरह से समाप्त नहीं होता। कुछ लोगों को इसके लिए नियमित कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी, या अन्य ट्रीटमेंट्स की जरूरतहो सकती है। ताकि, लम्बे समय तक कैंसर को कंट्रोल किया जा सके।
और पढ़ें : Colon polyps: कोलन पॉलीप्स क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
कैसे बचाव संभव हैं कोलोरेक्टल कैंसर से? (Prevention of Stage 3 Colorectal Cancer)
हालांकि, स्टेज 3 कोलोरेक्टल कैंसर (Stage 3 Colorectal Cancer) का निदान कष्टदायक हो सकता है, यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि भले ही यह बीमारी एडवांस्ड हो, फिर भी इसका इलाज संभव है। उपचार के बाद भी आप एक स्वस्थ और अच्छी लाइफ जी सकते हैं। अपने जीवन में कुछ बदलाव ला कर न केवल आप इस बीमारी से बच सकते हैं बल्कि अगर आप इस कैंसर से पीड़ित हैं तो आपको जल्दी रिकवर होने में भी मदद मिलेगी। जानिए क्या हैं यह तरीके:
सही जानकारी प्राप्त करें (Educate yourself)
अगर आपको इस कैंसर के बारे में पूरी जानकारी होगी तो आपके लिए जल्दी रिकवर होने में आसानी होगी। यही नहीं अगर आप इसके उपचार के बारे में जानेंगे तो आपको इससे जुड़े तनाव से छुटकारा पाने में भी आसानी होगी। इसलिए अगर आपके मन में कोई भी चिंता या सवाल हो तो तुरंत अपने डॉक्टर से पूछें।
सही खाएं (Eat Appropriately)
कोलोरेक्टल कैंसर और कैंसर के उपचार का प्रभाव रोगी के पाचन क्रिया और भूख पर पड़ता हैं। ऐसे में जरूरी हैं इस दौरान आपको क्या खाना चाहिए और क्या नहीं इस बारे में आप पूरा पता कर लें। अपने आहार में फल, सब्जियों, साबुत अनाज आदि को शामिल करें। इसके बारे में अपने डॉक्टर और डायटिशन की सलाह भी आप ले सकते हैं।
और पढ़ें : घर पर कैसे करें कोलोरेक्टल या कोलन कैंसर का परीक्षण?
एक्टिव रहें (Keep Active)
इसमें कोई संदेह नहीं हैं कि कैंसर की स्थिति में आपका पर्याप्त आराम करना जरूरी हैं लेकिन इससे भी अधिक जरूरी हैं आपका एक्टिव रहना। नियमित रूप से व्यायाम करने से आप कम थकावट महसूस करेंगे। हालांकि, इस दौरान आपको कौन सा व्यायाम करना चाहिए इसके बारे में भी डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।
Quiz : कैंसर के बारे में कितना जानते हैं आप? क्विज से जानें
तनाव से बचें (Manage Stress)
पर्याप्त आराम और व्यायाम से आपको कोलोरेक्टल कैंसर से बचने और रिकवर होने में मदद मिलेगी, लेकिन इसके साथ ही जरूरी हैं तनाव से बचना। इसके लिए आप योग या मैडिटेशन कर सकते हैं। अगर यह समस्या आपके दैनिक जीवन को प्रभावित कर रही हो तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।

दूसरों की मदद लें (Seek Support)
कैंसर में न केवल रोगी शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर हो जाता हैं बल्कि उसे भावनात्मक रूप से भी सपोर्ट की जरूरत होती हैं। इसलिए अपने परिवार या दोस्तों से मदद लें। इससे आपको जल्दी स्वस्थ होने में मदद मिलेगी।
और पढ़ें : जानिए स्टमक कैंसर की चौथी स्टेज (Stage 4 stomach cancer) पर कैसे होता है मरीज का इलाज
यह तो थी स्टेज 3 कोलोरेक्टल कैंसर (Stage 3 Colorectal Cancer) के बारे में पूरी जानकारी। अगर आपको लगता हैं कि आपको कोलोरेक्टल कैंसर होने की संभावना अधिक हैं, तो नियमित रूप से इसकी स्क्रीनिंग करानी जरूरी हैं। इसके साथ आप इसके शुरुआती लक्षणों को पहचानें। अगर आपको कोई भी लक्षण नजर आता हैं तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। इसके साथ ही अपने आप को कोलोरेक्टल कैंसर या अन्य जोखिमों से बचाने के लिए हेल्दी हैबिट्स को अपनाएं। इससे आपको कैंसर ही नहीं बल्कि हर बीमारी को अपने आप से दूर रखने में मदद मिलेगी।