मनुष्य के जीवन को पांच चरणों में बांटा गया है बचपन (Childhood), किशोरावस्था (Adolescents), युवावस्था (Adulthood), प्रौढ़ावस्था और वृद्धावस्था। बचपन (childhood) से युवावस्था (Adulthood) के बीच की स्टेज को किशोरावस्था (Adolescents) कहा जाता है। जो बच्चे किशोरावस्था (Adolescents) में प्रवेश करते हैं वो उस दौरान कई तरह के शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और समाजिक बदलावों से गुजर रहे होते हैं। यह बदलाव किशोरों और उनके माता-पिता दोनों के लिए चिंता और परेशानी ले कर आते हैं। जीवन के अन्य चरणों की तरह इस चरण और इसमें होने वाले बदलावों के बारे में किशोर और पेरेंट्स दोनों को जानकारी होना जरूरी है। सही जानकारी किशोर के विकास के लिए जरूरी है। पाएं, किशोरावस्था (Adolescents) के बारे में पूरी जानकारी। इस, दौरान माता-पिता को क्या ध्यान रखना चाहिए यह जानना भी न भूलें।