backup og meta

Veloz Tablet : वेलोज टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Veloz Tablet : वेलोज टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

फंक्शन

वेलोज टैबलेट (Veloz Tablet) कैसे काम करती है?

वेलोज टैबलेट पेट में उत्पादित एसिड की मात्रा को कम करती है। इस टैबलेट का उपयोग पेट और आंत के एसिड से संबंधित रोगों जैसे कि एसिड रिफ्लक्स (acid reflux), पेप्टिक अल्सर रोग (peptic ulcer) और अत्यधिक एसिड उत्पादन से जुड़े कुछ अन्य पेट की स्थितियों के इलाज के लिए किया जाता है। वेलोज टैबलेट का उपयोग गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स रोग (जीईआरडी) के लक्षणों का इलाज करने के लिए किया जाता है। हालांकि, यह हार्ट बर्न के लक्षणों में तत्काल राहत के लिए उपयोगी नहीं है। वेलोज एक प्रोटॉन पंप इन्हिबिटर है जो पेट में उत्पादित एसिड की मात्रा को कम करके बीमारी को दूर करने का काम करता है। टैबलेट का उपयोग इरोसिव एसोफैगिटिस (पेट के एसिड के कारण अन्नप्रणाली को हुआ नुकसान) के उपचार को बढ़ावा देने के लिए भी किया जाता है। इसमें एक्टिव इंग्रिडेंट के रूप में रैबेप्राजोल (Rabeprazole) पाया जाता है।

और पढ़ेंः Ibuprofen + Paracetamol/Acetaminophen : आइबूप्रोफेन + पेरासिटामोल/एसिटामिनोफेन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

डोसेज

वेलोज टैबलेट (Veloz Tablet) की सामान्य खुराक क्या है?

वयस्कों में वेलोज डिलेड-रिलीज टैबलेट की अनुशंसित खुराक और अवधि

  • इरोसिव या अल्सरेटिव गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (जीईआरडी) के उपचार के लिए 20 मिलीग्राम दिन में एक बार रोजाना 4 से 8 सप्ताह तक।
  • वयस्कों में सिम्पटोमैटिक जीईआरडी के इलाज के लिए 20 मिलीग्राम दैनिक एक बार 4 सप्ताह तक।
  • जोलिंगर-एलिसन सिंड्रोम (Zollinger-Ellison Syndrome) सहित पैथोलॉजिकल हाइपरसेक्रिटरी कंडीशन (Pathological Hypersecretory Condition) के लिए दैनिक शुरुआती खुराक 60 मिलीग्राम है। एक बार स्टार्टिंग डोज शुरू करने के बाद रोगी की जरूरतों के हिसाब से डोज एडजस्टमेंट की जा सकती है। कुछ रोगियों को प्रतिदिन 100 मिलीग्राम की डिवाइडेड डोज की आवश्यकता होती है। जोलिंगर-एलिसन सिंड्रोम वाले कुछ रोगियों का एक वर्ष तक लगातार इलाज किया जाता है।

12 वर्ष की आयु या इससे अधिक बच्चों के लिए खुराक और अवधि

  • सिम्पटोमैटिक जीईआरडी (symptomatic GERD) के इलाज के लिए 20 मिलीग्राम दिन में एक बार 8 सप्ताह तक। उन रोगियों के लिए जो 8 सप्ताह ट्रीटमेंट कोर्स के बाद भी ठीक नहीं होते हैं, तो टैबलेट के अतिरिक्त 8 सप्ताह के ट्रीटमेंट कोर्स की सलाह दी जा सकती है।

इस टैबलेट की खुराक डॉक्टर रोगी की उम्र, स्थिति और मेडिसिन की स्ट्रेंथ के हिसाब से निर्देशित करते हैं। बिना डॉक्टरी सलाह के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

और पढ़ेंः Clobetasol : क्लोबेटासोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

वेलोज टैबलेट (Veloz Tablet) की खुराक छूट जाए तो क्या करें?

वेलोज टैबलेट (Veloz Tablet) का डोज अगर छूट जाए तो आपको जितनी जल्दी याद आ सके, उतनी जल्दी ही इस टैबलेट का सेवन कर लेना चाहिए। अगर आपके अगले डोज का वक्त हो गया है तो मिस हुए डोज को छोड़ दें। लेकिन दवा का डबल डोज एक साथ ना लें। इससे आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है।

और पढ़ें : Chlorzoxazone : क्लोरजोक्सॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स सावधानियां

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

अगर गलती से इस टैबलेट की दोहरी खुराक ले ली है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। किसी भी दवा का ओवरडोज होना खुद में एक मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है।

उपरोक्त जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। अगर आपने दवा का सेवन ज्यादा कर लिया है तो डॉक्टर से तुरंत बताएं और उनकी सलाह जरूर लें।

उपयोग

वेलोज टैबलेट (Veloz Tablet) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  • टैबलेट को चबाएं, कुचलें या तोड़े नहीं। बल्कि, इसकी पूरी टैबलेट को पानी के गिलास के साथ निगल लें। हो सके तो इसे एक ही समय पर लें।
  • ग्रहणी संबंधी अल्सर (duodenal ulcer) के उपचार के लिए भोजन के बाद टैबलेट को लेने की सलाह दी जाती है।
  • हेलिकोबैक्टर पाइलोरी (Helicobacter pylori) इंफेक्शन के इलाज के लिए भोजन के साथ टैबलेट का सेवन करें।
  • अन्य स्थितियों के लिए टैबलेट को भोजन के साथ या बिना लिया जा सकता है। डॉक्टरी सलाह से ही दवा का इस्तेमाल करें। टैबलेट का सेवन करने से पहले लेबल पर लिखे निर्देश अवश्य पढ़ें।
  • अगर आप इस टैबलेट का सेवन कर रहे हैं, तो नियमित तौर पर इसका सेवन करें क्योंकि, तब ही इसका अधिक लाभ मिल पाएगा। साथ ही बिना डॉक्टर की सलाह के अपनी डोज न घटाएं और न बढ़ाएं।
  • टैबलेट के नियमित उपचार के बाद भी अगर आपके स्वास्थ्य में सुधार न हो, तो अपने डॉक्टर को सूचित करें।

और पढ़ें : Aceclofenac+Paracetamol+Rabeprazole : ऐसिक्लोफेनैक +पैरासिटामोल+रेबेप्राजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

साइड इफेक्ट्स

वेलोज टैबलेट (Veloz Tablet) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

यदि आपको वेलोज टैबलेट की एलर्जी रिएक्शन के लक्षण दिखाई हैं, तो इमरजेंसी मेडिकल हेल्प लें। पित्ती की समस्या, सांस लेने मे तकलीफ, चेहरे, होंठ, जीभ या गले की सूजन जैसे संकेत मिलते ही डॉक्टर से संपर्क करें।

यदि आपको निम्नलिखित लक्षण दिखाई दें, तो दवा का इस्तेमाल बंद करे और डॉक्टर को रिपोर्ट करें:

  • गंभीर पेट दर्द,
  • दस्त जो पानी जैसा या ब्लडी हो,
  • गुर्दे की समस्याएं – सामान्य से अधिक या कम यूरिनेशन, यूरिन में ब्लड, सूजन, तेजी से वजन बढ़ना आदि।
  • कम मैग्नीशियम के लक्षण – चक्कर आना, तेज या असमान हृदय गति, कंपकंपी, घबराहट महसूस करना, मांसपेशियों में दर्द या कमजोरी, हाथों और पैरों में मांसपेशियों में ऐंठन, खांसी आदि।
  • ब्लीडिंग के संकेत (यदि आप वारफारिन भी लेते हैं) – सिरदर्द, असामान्य कमजोरी, चक्कर आना, असामान्य रक्तस्राव (नकसीर, मसूड़ों से खून आना), असामान्य वजाइनल डिस्चार्ज या हैवी पीरियड्स, खूनी या टार जैसा स्टूल, खाँसते हुए खून आना आदि।

आम दुष्प्रभाव

निम्नलिखित उन संभावित दुष्प्रभावों की सूची है जो टेंडोकेयर फोर्टे टैबलेट की सभी संयोजित सामग्रियों से हो सकते है। यह एक व्यापक सूची नहीं है। ये दुष्प्रभाव संभव हैं, लेकिन हमेशा नहीं होते हैं। यदि आपको निम्नलिखित में से किसी भी साइड इफेक्ट का पता चलता है, और यदि ये समाप्त नहीं होते हैं तो अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

और पढ़ेंः Zerodol SP : जीरोडोल एसपी क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सावधानी और चेतावनी

वेलोज टैबलेट (Veloz Tablet) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

दस्त

वेलोज का उपयोग कुछ रोगियों में क्लोस्ट्रीडियम डिफिसाइल (Clostridium difficile) से संबंधित दस्त का कारण बन सकता है। डॉक्टर को ऐसी किसी भी स्थिति के बारे में प्राथमिकता पर रिपोर्ट करें। नैदानिक ​​स्थिति के आधार पर उपयुक्त डोज एडजस्टमेंट या दूसरे विकल्प की आवश्यकता हो सकती है।

ल्यूपस (Lupus)

वेलोज का उपयोग कुछ लोगों में ल्यूपस बीमारी से जुड़ा हो सकता है। इस दवा के सेवन के बाद त्वचा पर अत्यधिक थकान, चकत्ते और घाव जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर को बताए और दवा का उपयोग बंद कर देना चाहिए। नैदानिक ​​स्थिति के आधार पर कुछ मामलों में एक अल्टरनेटिव ट्रीटमेंट पर विचार किया जाना चाहिए।

लिवर की बीमारी

प्रतिकूल प्रभाव के बढ़ते जोखिम के कारण गंभीर लिवर की बीमारी वाले रोगियों में  वेलोज का उपयोग सावधानी से किया जाना चाहिए। ट्रीटमेंट के दौरान लिवर फंक्शन टेस्ट की जरूरत पड़ सकती है।

एलर्जी

वेलोज टैबलेट का उपयोग करने से पहले डॉक्टर को बताएं। यदि आपको इस टैबलेट में मौजूद एक्टिव तत्व रैबेप्राजोल (Rabeprazole) से एलर्जी है। आपको कोई अन्य एलर्जी भी है, तो डॉक्टर को बताना न भूलें।

बोन फ्रैक्चर

प्रोटॉन पंप इन्हिबिटर (PPI) की उच्च खुराक का उपयोग या लंबे समय तक सेवन से हड्डी के फ्रैक्चरका खतरा बढ़ सकता है, खासकर पुराने रोगियों और महिलाओं में। डॉक्टर के परामर्श के बाद कैल्शियम साइट्रेट और विटामिन डी जैसे सप्लीमेंट्स लेने चाहिए।

लो ब्लड मैग्नीशियम लेवल (हाइपोमैग्नेसीमिया)

कुछ लोगों में इस दवा के 3 महीने या उससे अधिक समय तक सेवन से थकान, भ्रम, चक्कर आना, मांसपेशियों में मरोड़ और अनियमित हार्ट बीट की शिकायत हो सकती है। इसके लिए आपका डॉक्टर मैग्नीशियम के लेवल की निगरानी के लिए कुछ टेस्ट कर सकता है।

विटामिन बी 12 की कमी

इस दवा के साथ दीर्घकालिक उपचार से शरीर में विटामिन बी -12 के अवशोषण में कमी आ सकती है। नैदानिक ​​स्थितियों के आधार पर कुछ मामलों में उपयुक्त डोज एडजस्टमेंट करना आवश्यक हो सकता है।

ड्राइविंग या ऑपरेटिंग मशीनरी

इस दवा के उपयोग से कुछ रोगियों में उनींदापन या चक्कर आ सकता है। यह सलाह दी जाती है कि यदि आप इस दवा के साथ उपचार के दौरान इनमें से किसी भी लक्षण का अनुभव करते हैं, तो आप वाहन या ऑपरेटिंग मशीनरी चलाने जैसी कोई भी गतिविधि न करें।

और पढ़ें : Guaifenesin+Ambroxol+Chlorpheniramine Maleate : गुआइफेनेसिन+एम्ब्रोक्सोल+क्लोरफेनेरमाइन मैलीएट है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान वेलोज टैबलेट (Veloz Tablet) लेना सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग (breastfeeding) के दौरान इस टैबलेट का उपयोग अनुसंशित नहीं है। यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) के अनुसार इस टैबलेट को गर्भावस्था की श्रेणी सी में रखा गया है। एनिमल स्टडीज में दवा के इस्तेमाल से भ्रूण पर प्रतिकूल प्रभाव सामने आए हैं। हालांकि, ह्यूमन स्टडीज (human studies) में कोई कंट्रोल्ड डेटा उपलब्ध नहीं है। ऐसी स्थिति में किसी भी तरह की दवा का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए। इस अवस्था में बिना डॉक्टरी सलाह से ली गई दवाएं कई समस्याओं का कारण बन सकती हैं।

और पढ़ें : Caldikind Plus: कैलडिकाइंड प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां वेलोज टैबलेट (Veloz Tablet) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

यदि आप एक ही समय पर अन्य दवाओं या अनिर्देशित प्रोडक्ट्स का सेवन करते हैं तो इस टैबलेट का प्रभाव बदल सकता है। यह साइड-इफेक्ट के लिए आपके जोखिम को बढ़ा सकता है। अपने डॉक्टर को उन सभी दवाओं, विटामिनों और हर्बल सप्लीमेंट्स के बारे में बताएं, जिनका आप उपयोग कर रहे हैं, ताकि आप डॉक्टर से ड्रग इंटरैक्शन को रोकने या मैनेज करने में मदद कर सकें। वेलोज टैबलेट (Veloz Tablet) निम्नलिखित दवाओं के साथ परस्पर इंटरैक्ट कर सकती है:

और पढ़ें : Glycomet SR 500 : ग्लाइकोमेट एसआर 500 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

 इंटरैक्शन

यह दवा कुछ स्वास्थ्य स्थितियों  के साथ भी इंटरैक्ट कर सकती है जैसे-

लिवर की बीमारी (liver diseases)

प्रतिकूल प्रभावों के बढ़ते जोखिम के कारण लिवर डिजीज वाले रोगियों में इस दवा का उपयोग सावधानी से किया जाना चाहिए।

ऑस्टियोपोरोसिस (osteoporosis)

कूल्हे, कलाई, या रीढ़ के फ्रैक्चर के बढ़ते जोखिम के कारण ऑस्टियोपोरोसिस के रोगियों में सावधानी के साथ इस दवा का उपयोग किया जाना चाहिए। ऐसी स्थिति में डोज एडजस्टमेंट या अल्टरनेटिव ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ सकती है।

मैग्नीशियम की कमी (Hypomagnesemia)

रोगी की स्थिति बिगड़ने के जोखिम के कारण मैग्नीशियम स्तर के असंतुलन वाले रोगियों में सावधानी के साथ इस दवा का उपयोग किया जाना चाहिए। यह असंतुलन किसी बीमारी या किसी अन्य दवा के कारण हो सकता है। क्लिनिकल स्थिति के आधार पर खुराक समायोजन आवश्यक हो सकता है।

कोलाइटिस

क्लोस्ट्रीडियम डिफिसाइल से जुड़े दस्त के बढ़ते खतरे के कारण कोलाइटिस के रोगियों में इस दवा का अत्यधिक सावधानी के साथ उपयोग किया जाना चाहिए।

और पढ़ें : Glycomet SR 500 : ग्लाइकोमेट एसआर 500 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ वेलोज टैबलेट (Veloz Tablet) का इस्तेमाल किया जा सकता है?

अगर एल्कोहॉल के साथ वेलोज टैबलेट (Veloz Tablet) का सेवन किया जाए, तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इस टैबलेट का सेवन किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ नहीं किया जाना चाहिए इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से परामर्श करें।

उपरोक्त जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।

[mc4wp_form id=’183492″]

स्टोरेज

वेलोज टैबलेट (Veloz Tablet) को कैसे स्टोर करें?

टैबलेट को कमरे के तापमान में रखना चाहिए, उसे सीधे धूप में ना रखें। वेलोज टैबलेट (Veloz Tablet) के लिए बेस्ट टेम्परेचर 25 डिग्री है। टैबलेट को फ्रिज में स्टोर करने से बचें। साथ ही इस दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। दवा एक्सपायर हो जाए तो उसे कैसे डिस्पोज करना है इस बारे में फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।
और पढ़ें : Bacillus Coagulans : बैसिलस कॉग्यूलंस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

किस रूप में उपलब्ध है?

ये दवा टैबलेट और कैप्सूल के रूप में उपलब्ध है। इसके अलावा यह टैबलेट कई स्ट्रेंथ्स में भी अवेलेबल है। डॉक्टर रोगी की स्थिति के आधार पर टैबलेट को निर्देशित करते हैं।

उपरोक्त जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें। आप स्वास्थ्य संबंधि अधिक जानकारी के लिए हैलो स्वास्थ्य की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज में आप कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Rabeprazole. https://www.accessdata.fda.gov/drugsatfda_docs/label/2005/020973s020lbl.pdf. Accessed On 30 July 2020

Veloz (20mg). https://www.ndrugs.com/?s=veloz&t=dosage. Accessed On 30 July 2020

Rabeprazole. https://www.drugbank.ca/drugs/DB01129. Accessed On 30 July 2020

Rabeprazole. https://www.drugs.com/dosage/rabeprazole.html. Accessed On 30 July 2020

rabeprazole sodium tablet, delayed release. https://dailymed.nlm.nih.gov/dailymed/drugInfo.cfm?setid=5d103551-978f-472a-9c62-51e6e4dea068. Accessed On 30 July 2020

Rabeprazole sodium 20 mg gastro-resistant tablets. https://www.medicines.org.uk/emc/product/2896/smpc. Accessed On 30 July 2020

Current Version

07/10/2020

Shikha Patel द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Bhawana Awasthi


संबंधित पोस्ट

Telmikind-AM Tablet : टेल्मिकाइंड एम टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Tonact Tablet : टोनैक्ट टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 07/10/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement