backup og meta

Coldact: कोल्डैक्ट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Satish singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 22/02/2021

Coldact: कोल्डैक्ट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फंक्शन

कोल्डैक्ट कैप्सूल (Coldact Capsule) कैसे काम करता है?

कोल्डैक्ट (Coldact) को कई तत्वों से मिलाकर तैयार किया जाता है। इनमें पैरासिटामॉल (Paracetamol), सेडोएफेरेडीन (Pseudoephedrine), क्लोरफेनिरेमीन (Chlorpheniramine) जैसे तत्व शामिल हैं। सामान्य तौर पर इस दवा का इस्तेमाल माइल्ड एनलजिसिक (mild analgesic) यानी कम दर्द को मिटाने के लिए होता है। बुखार और दर्द से निजात पाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। बुखार के कारण शरीर में होने वाले दर्द को यह दवा कम करती है।

बैक पेन

पीठ दर्द, सिर दर्द, अर्थराइटिस, दांतों के दर्द से निजात पाने के लिए एक्सपर्ट इसका सेवन करने की सलाह देते हैं।  मरीज जिनको कैंसर की बीमारी है या फिर जिनकी आने वाले दिनों में सर्जरी होने वाली है उन लोगों को इस दवा का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती है। वैसे तो यह दवा कैप्सूल के रूप में उपलब्ध है, लेकिन दर्द से तुरंत निजात दिलाने के लिए यह दवा इंजेक्शन के फॉर्म में भी उपलब्ध है। कॉमन कोल्ड के लक्षण दिखने पर भी डॉक्टर इस दवा का सुझाव दे सकते हैं।

डोसेज

कोल्डैक्ट (Coldact)  का सामान्य डोज क्या है?

वैसे तो यह दवा एक्सपर्ट उम्र, हाइट, वेट शारिरिक व मानसिक स्थिति को देखते हुए देते हैं। बुखार और दर्द होने पर व्यस्कों के सामान्य डोज की बात करें तो उन्हें 325 से 650 एमजी टैबलेट हर चार से छह घंटे के अंतराल पर लेने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा हजार एमजी टैबलेट हर छह से आठ घंटों में लेने की सलाह दी जाती है। दवा का सेवन डॉक्टरी सलाह के अनुसार ही करना चाहिए। उनके बताए डोज से ज्यादा मात्रा में दवा का सेवन हानिकारक हो सकता है।

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

इस दवा का ओवरडोज लेने से लिवर फेल्योर हो सकता है। इसलिए डॉक्टर ने जितना सुझाया उतनी ही मात्रा में दवा का सेवन करना चाहिए।  सुझाए गए दवा से यदि कोई ज्यादा डोज ले लेता है तो उस स्थिति में डॉक्टरी सलाह जरूरी हो जाती है, कई मामलों में मेडिकल इमरजेंसी तक की जरूरत पड़ती है।

कोल्डैक्ट (Coldact) की खुराक मिस हो जाए तो क्या करूं?

कोल्डैक्ट कैप्सूल्स का सेवन भूलने पर खुराक की याद आते ही उसे लें। हालांकि, अगर आपकी अगली डोज का समय होने वाला है तो भूले हुए डोज की बजाए, अगली खुराक का सेवन पहले से तय किए गए समय पर करें। एक साथ दो खुराक का सेवन न करें।

[mc4wp_form id=’183492″]

और पढ़ें : Benfomet Plus: बेन्फोमेट प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

उपयोग

कोल्डैक्ट (Coldact) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

डॉक्टर के सुझाए अनुसार ही दवा का सेवन करना चाहिए। वैसे कोल्डैक्ट कैप्सूल्स को पानी से मुंह के द्वारा सेवन किया जाता है। लंबे समय तक दवा का सेवन करने और ज्यादा मात्रा में दवा का सेवन करने से साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि डॉक्टरी सलाह ली जाए। इस दवा को चाहे तो खाना खाने के तुरंत बाद सेवन कर सकते हैं, या फिर खाने के पहले भी सेवन किया जाता सकता है। ऐसे करने से पेट में इरीटेशन संबंधी परेशानियों से बच सकते हैं। वहीं दवा को चबाना नहीं है। वहीं किसी प्रकार का दुष्परिणाम दिखे तो डॉक्टरी सलाह लेना चाहिए। वहीं बिना डॉक्टरी सलाह के दवा शुरू करना और बंद करना आपकी सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है।

इस दवा से इन बीमारियों का किया जाता है इलाज 

  • कॉमन कोल्ड
  •  नाक से पानी का बहना (Runny nose)
  •  रिनिटिस (Rhinitis)
  •  ठंड (Chill)
  •  यूरिनरी इनकॉन्टिनेंस (Urinary incontinence)
  •  फ्लू
  •  एनाफैलेक्टिक शॉक (Anaphylactic shock)
  •  ओबेसिटी (Obesity)
  •  यूर्टीकेरिया (Urticaria)
  •  कोल्ड
  •  इची थ्रोट व स्किन (Itchy throat and skin)
  •  कैट्रा (Catarrh)
  •  नेजल कंजेशन (Nasal congestion)
  •  रेस्टलेसनेस (Restlessness)
  •  इनसोम्निया (Insomnia)
  •  स्लीपीनेस (Sleepiness)

इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए डाॅक्टरी सलाह लें। हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।

और पढ़ें : Amorolfine cream: अमोरोलफिने क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

साइड इफेक्ट्स

कोल्डैक्ट (Coldact) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

इस दवा का सेवन करने से होने वाले कुछ मेजर तो कुछ माइनर साइड इफेक्ट्स हैं:

सावधानियां और चेतावनी

कोल्डैक्ट (Coldact) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

इस दवा का सेवन करने के दौरान यदि आपको साइड इफेक्ट्स महसूस हो तो दवा का सेवन तुरंत बंद कर देना चाहिए और डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए। यदि आपको इस दवा का सेवन करने से एलर्जिक रिएक्शन होता है और आपको गाढ़े रंग का पेशाब (डार्क यूरिन) होता है, क्ले कलर के समान मल होता है या फिर जॉन्डिस की बीमारी होती है तो उस केस में इस दवा का सेवन बंद कर देना चाहिए। वहीं जल्द से जल्द डॉक्टरी सलाह लेना चाहिए। यह दवा विटामिन, मिनरल्स, कई दवाओं के साथ हर्बल प्रोडक्ट के साथ रिएक्शन कर सकती है। इसलिए जरूरी है कि दवा का सेवन करने के पूर्व डॉक्टरी सलाह लें।

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान कोल्डैक्ट (Coldact) को लेना सुरक्षित है?

कोल्डैक्ट कैप्सूल्स के वैसे तो कोई गंभीर साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं। यही वजह है कि इस दवा का सेवन गर्भवती महिलाओं के साथ प्रेग्नेंसी की प्लानिंग करने वाली महिलाएं और शिशु को दूध पिलाने वाली महिलाएं कर सकती हैं। बावजूद इसके गर्भवती महिलाओं के साथ शिशु को दूध पिलाने वाली महिलाएं इस दवा का सेवन करने के पूर्व उन्हें डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए।

और पढ़ें : Bevon: बेवन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां कोल्डैक्ट (Coldact) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

कोल्डैक्ट (Coldact) दवा अलग-अलग लोगों पर अलग-अलग तरीके से रिएक्शन करती है। ऐसे में डॉक्टरी सलाह लेने के बाद ही दवा का उपयोग करना चाहिए। वहीं यदि आपको कोई बीमारी है और उसका इलाज कराने के साथ आप दवा का सेवन कर रहे हैं तो उसके बारे में डॉक्टर को बताना जरूरी होता है। दवाओं के साथ आप क्या खाते हैं उसके बारे में भी डॉक्टर को बताना जरूरी होता है। अच्छे परिणाम के लिए डॉक्टर आपके डायट में बदलाव कर सकते हैं।

इन दवाओं के साथ हैं रिएक्शन की संभावनाएं

  • लाइनजोलेड (Linezolid)
  •  एंटी डायबिटिक ड्रग्स (Antidiabetic drugs)
  •  फेनोबारबिटल (Phenobarbital)
  •  एंटीडिप्रिसेंट्स (Antidepressants)
  •  बेटा ब्लॉकर्स (Beta blockers)
  •  एनएक्सियोलाइट्स (Anxiolytics)

क्या कोल्डैक्ट (Coldact) भोजन या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन करती है?

वैसे लोग जो नियमित तौर पर शराब का सेवन करते हैं उन्हें इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। खासतौर से वैसे लोग जो रोजाना तीन से ज्यादा बार शराब का सेवन करते हैं या फिर वैसे लोग जिनको एल्कोहलिज्म (alcoholism) की बीमारी रही हो। वैसे लोगों को कोल्डैक्ट कैप्सूल्स का सेवन करने से परहेज करना चाहिए।

कोल्डैक्ट (Coldact) हेल्थ कंडिशन पर क्या असर डालती है?

  • एलर्जी : कोल्डैक्ट कैप्सूल्स का सेवन वैसे लोगों को कतई नहीं करना चाहिए, जिनको इस दवा या फिर इसमें पाए जाने वाले तत्वों से एलर्जी होती है
  • एनलजिसिक नेफ्रोपैथी (Analgesic Nephropathy (Kidney Disease)- किडनी डिजीज : कोल्डैक्ट कैप्सूल्स का वैसे लोगों को सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती है जोगंभीर रूप से किडनी की बीमारी से ग्रसित होते हैं। वहीं किडनी की बीमारी से ग्रसित मरीज यदि इस दवा का ओवरडोज ले लें तो उनकी तबीयत और ज्यादा खराब होने की संभावनाएं रहती है।
  • लिवर डिजीज (Liver Disease) : कोल्डैक्ट कैप्सूल लिवर के द्वारा ही होकर गुजरती है, ऐसे में लिवर डिजीज की बीमारी से ग्रसित लोगों को इस दवा का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती है। संभावनाएं रहती है उन्हें लिवर संबंधी परेशानी और न बढ़ जाए।

और पढ़ें : Betnesol: बेटनेसोल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

स्टोरेज

कोल्डैक्ट (Coldact) को कैसे करूं स्टोर?

दवा को घर में सामान्य रूम टेम्प्रेचर सूर्य की किरणों से बचाकर रखें। 25 डिग्री तापमान दवा के लिए बेस्ट है, लेकिन इसे फ्रिज में रखने की गलती न करें। यदि आप ऐसा करते हैं तो यह दवा सामान्य रूप से काम नहीं कर पाएगी। इसके अलावा इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। एक्सपायरी होने के पहले ही दवा का सेवन करें। इतना ही नहीं दवा को फ्लश नहीं करना चाहिए। इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच सकता है। दवा एक्सपायर हो जाए तो उसे कैसे डिस्पोज करना है उसको लेकर फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।

कोल्डैक्ट (Coldact) किस रूप में उपलब्ध है?

  • कैप्सूल
  • इंजेक्शन

हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कोल्डैक्ट के बारे में जानकारी मिल गई होगी। किसी भी दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से राय जरूर लें। बिना परामर्श दवा का सेवन आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है। आप स्वास्थ्य संबंधी अधिक जानकारी के लिए हैलो स्वास्थ्य की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। अगर आपके मन में कोई प्रश्न है, तो हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज में आप कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं और अन्य लोगों के साथ साझा कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Satish singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 22/02/2021

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement