क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
कोसिमेक्स टैबलेट को मुख्य रूप से दो तत्वों डाइसायक्लोमीन 20 एमजी और पैरासिटामोल 500 एमजी से मिलाकर तैयार किया जाता है। दवाओं के इन मिश्रण से तैयार किए कोलिमेक्स टैबलेट का इस्तेमाल छोटे से लेकर बड़े दर्द से निजात पाने के लिए होता है। वहीं मसल्स ऐक (muscle ache) यानी मांसपेशियों में दर्द के साथ सिर दर्द, दांत में दर्द, अर्थराइटिस, मेंस्ट्रुअल क्रैंप्स (menstrual cramps), रेनल कोलिक (renal colic) गुर्दे में दर्द, बिलिएरी कॉलिक (biliary colic) पित्त संबंधी पेट दर्द से निजात पाने के लिए डॉक्टर इस दवा का सुझाव देते हैं।
इस दवा को लिवर की बीमारी से ग्रसित मरीजों को काफी सावधानीपूर्वक दिया जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि संभावनाएं रहती है कि इस दवा को देने से कहीं उनकी बीमारी और ज्यादा न बढ़ जाए। वहीं कोई साइड इफेक्ट्स न हो। छोटे बच्चों के मामले में यह दवा काफी सावधानीपूर्वक दी जाती है।
हर व्यक्ति को एक्सपर्ट उम्र, हाइट, वेट शारिरिक व मानसिक स्थिति को देखते हुए इस दवा का सुझाव देते हैं। इसलिए डॉक्टरी राय के अनुसार दवा का सेवन करना चाहिए।
डॉक्टर ने जितना सुझाया उतनी ही मात्रा में दवा का सेवन करना चाहिए। सुझाए गए से यदि कोई ज्यादा डोज ले लेता है तो उस स्थिति में डॉक्टरी सलाह जरूरी हो जाती है, कई मामलों में मेडिकल इमरजेंसी तक की जरूरत पड़ती है।
कोलिमेक्स टैबलेट का सेवन भूलने पर खुराक की याद आते ही उसे लें। हालांकि, अगर आपकी अगली डोज का समय होने वाला है तो भूले हुए डोज की बजाए, अगली खुराक का सेवन पहले से तय किए गए समय पर करें। एक साथ दो खुराक का सेवन न करें।
इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए डाॅक्टरी सलाह लें। हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़़ें : Calpol T: कालपोल टी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
इस दवा का सेवन करने के महज एक घंटे में असर दिखना शुरू हो जाता है और दवा का असर चार से छह घंटों तक रहता है। डॉक्टर के सुझाए अनुसार ही दवा का सेवन करना चाहिए। कोलिमेक्स टैबलेट को पानी से मुंह के द्वारा सेवन किया जाता है। लंबे समय तक दवा का सेवन करने और ज्यादा मात्रा में दवा का सेवन करने से साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि डॉक्टरी सलाह ली जाए। इस दवा को चाहे तो खाना खाने के तुरंत बाद सेवन कर सकते हैं। ऐसा करने से पेट में इरीटेशन संबंधी परेशानियों से बच सकते हैं। दवा को चबाना नहीं है। किसी प्रकार का दुष्परिणाम दिखे तो डॉक्टरी सलाह लेना चाहिए। वहीं बिना डॉक्टरी सलाह के दवा शुरू करना और बंद करना आपकी सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है।
इन बीमारियों में कोलिमेक्स टैबलेट का होता है इस्तेमाल
और पढ़़ें : Aptivate syrup: एप्टिवेट सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
इस दवा का सेवन करने से कुछ मेजर तो कुछ माइनर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि शरीर में होने वाले बदलाव को लेकर डॉक्टरी सलाह लें, इस दवा का सेवन करने से मरीज को होने वाले साइड इफेक्ट्स, जैसे;
और पढ़़ें : Betnesol: बेटनेसोल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
जब तक जरूरी न हो तब तक इस दवा का सेवन गर्भवती महिलाओं को करने की सलाह नहीं दी जाती है। संभावनाएं रहती हैं कि इस दवा का सेवन करने से कहीं उनकी तबीयत और ज्यादा खराब न हो जाए। इसलिए ऐसे मामलों में जरूरी है कि डॉक्टर से पहले ही रिस्क व बेनीफिट्स को लेकर चर्चा कर लेनी चाहिए। उसके बाद ही इस दवा का सेवन करना चाहिए। वहीं शिशु को दूध पिलाने वाली महिलाओं के केस में भी इस दवा का सेवन तबतक नहीं करना चाहिए जबतक एकदम जरूरी न हो जाए। दवा का सेवन करने के पूर्व दवा के रिस्क व बेनीफिट्स को लेकर डॉक्टर से विचार विमर्श कर लेना चाहिए उसके बाद दवा का सेवन करना उचित होता है।
और पढ़़ें : Zole F: जोल एफ क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
यह दवा अलग-अलग लोगों पर अलग अलग तरीके से रिएक्शन करती है। ऐसे में डॉक्टरी सलाह लेने के बाद ही दवा का उपयोग करना चाहिए। वहीं यदि आपको कोई बीमारी है और उसका इलाज कराने के साथ आप दवा का सेवन कर रहे हैं तो उसके बारे में डॉक्टर को बताना जरूरी होता है। दवाओं के साथ आप क्या खाते हैं उसके बारे में भी डॉक्टर को बताना जरूरी होता है। अच्छे परिणाम के लिए डॉक्टर आपके डायट में बदलाव कर सकते हैं।
इन दवाओं के साथ हैं रिएक्शन की संभावनाएं
कोलिमेक्स टैबलेट का सेवन करने के साथ शराब का सेवन करना नुकसानदेह हो सकता है। संभावनाएं रहती है दवा का सेवन करने से कहीं साइड इफेक्ट्स न हो जाए वहीं मरीज को गंभीर गेस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग (gastrointestinal bleeding), सिर चकराना, थकान, कमजोरी, रैशेज, जी मचलाना,ज्वाइंट पेन, बुखार, जॉन्डिस की बीमारी हो सकती है। इश दवा को खाने के साथ शराब का सेवन कर मेंटल अलर्टनेस से जुड़े काम नहीं करना चाहिए।
और पढ़़ें : Bevon: बेवन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
दवा को घर में सामान्य रूम टेम्प्रेचर पर सूर्य की किरणों से बचाकर रखें। 25 डिग्री तापमान दवा के लिए बेस्ट है, लेकिन इसे फ्रिज में रखने की गलती न करें। यदि आप ऐसा करते हैं तो यह दवा सामान्य रूप से काम नहीं कर पाएगी। इसके अलावा इसे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। एक्सपायरी होने के पहले ही दवा का सेवन करें। इतना ही नहीं दवा को फ्लश नहीं करना चाहिए, इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच सकता है। दवा एक्सपायर हो जाए तो उसे कैसे डिस्पोज करना है उसको लेकर फॉर्मासिस्ट से सलाह ले सकते हैं।
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Acetaminophen/https://pubchem.ncbi.nlm.nih.gov/compound/1983#section=Top / Accessed on 29 June 2020
acetaminophen tablet /https://dailymed.nlm.nih.gov/dailymed/drugInfo.cfm?setid=168da31e-de62-4280-9c66-2b41d2d93c31 / Accessed on 29 June 2020
Dicyclomine/https://www.drugbank.ca/drugs/DB00804 / Accessed on 29 June 2020
DICYCLOMINE HYDROCHLORIDE capsule DICYCLOMINE HYDROCHLORIDE tablet/https://dailymed.nlm.nih.gov/dailymed/drugInfo.cfm?setid=ac145b81-5f26-4914-b47f-6c4958e94146 /Accessed on 29 June 2020