हाय डायबिटीज से होने वाली समस्याओं के बारे में अधिकतर लोग जानते हैं, लेकिन लो डायबिटीज भी उतनी ही खतरनाक होता है और इसके बारे में लोगों को कम जानकारी होती है। डायबिटीज का इलाज बहुत जरूरी है, नहीं तो जान का खतरा हो सकता है। टाइप 2 डायबिटीज लोगों में सबसे अधिक देखी जाती है। इसके इलाज के लिए कई बार डाॅक्टर ग्लाइबराइड (Glyburide) ओरल टैबलेट की सलाह देते है। यह दवा डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए होती है, लेकिन कई लोगों में यह लो डायबिटीज का कारण बन सकती है। इसलिए इस दवा के उपयोग से पहले आपको इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए। तो आइए जानते हैं कि ग्लाइबराइड (Glyburide) ओरल टैबलेट है क्या? इसके इस्तेमाल कब और कैसे करना चाहिए।
और पढ़ें: डायबिटीज में मर्दों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन के लिए सिल्डेनाफिल साइट्रेट हो सकती है मददगार!
ग्लाइबराइड (Glyburide) क्या है?
ग्लाइबराइड Glyburide एक प्रिस्क्रिप्शन दवा है और यह ओरल टैबलेट के रूप में उपलब्ध है। इसका उपयोग टाइप 2 डायबिटीज के इलाज के लिए किया जाता है। टाइप 2 डायबिटीज के इलाज के लिए भी-कभी अन्य दवाओं के साथ ग्लाइबराइड की भी सलाह देते हैं। ग्लाइबराइड सल्फोनीलुरिया नामक दवाओं के एक वर्ग में है। यह दवा अग्न्याशय द्वारा इंसुलिन का उत्पादन करने और शरीर को इंसुलिन का कुशलतापूर्वक उपयोग करने में मदद करके रक्त शर्करा को कम करता है। यह दवा डायबिटीज के कारण होने वाली जटिलताओं से बचाने के लिए की जाती है, ताकि हाय डायबिटीज हृदय रोग, स्ट्रोक, गुर्दे की समस्याओं और आंखों की समस्याओं का कारण न बने। ग्लाइबराइड, डायबेटा, ग्लाइनेज प्रेसटैब्स ब्रांड नेम में भी उपलब्ध है। ग्लाइबराइड मौखिक गोलियां दो रूपों में आती हैं: नियमित और माइक्रोनिज्ड। ग्लाइबराइड का उपयोग लो ब्लड शुगर यानि कि हायपोग्लाइसीमिया का कारण बन सकता है। इसके लक्षणों में शामिल हो सकते हैं:
- घबराहट महसूस होना (feeling nervous)
- पसीना आना (Sweating)
- ठंड लगना (Cold)
- चिड़चिड़ापन महसूस हाेना (Feeling irritable)
- उलझन होना
- हृदय गति का तेज होना (High heart rate)
- चक्कर आना (Dizziness)
- जी मिचलाना (Nausea)
- दृष्टि की समस्या (Vision problems)
- सिर दर्द होना (Headache)
- कमजोरी या थकान महसूस होना (Weakness)
- अधिक गुस्सा आना
यदि आप लो ब्लड शुगर का इलाज नहीं करते हैं, तो आपको दौरे पड़ सकते हैं या बेहोशी हो सकती है, कई मरीजों में मस्तिष्क में क्षति हो सकती है। लो ब्लड शुगर जानलेवा भी हो सकता है। इसमें इमरजेंसी इलाज की जरूरत होती है।
और पढ़ें: डायबिटीज में फ्राइड खाना हो सकता है नुकसानदायक, इन बातों का रखें ध्यान
यह काम किस प्रकार करता है (How it works)
ग्लाइबराइड सल्फोनीलुरिया नामक दवाओं के एक वर्ग से सम्बन्ध रखता है। दवाओं का एक वर्ग दवाओं का एक समूह है जो एक समान तरीके से काम करता है। इन दवाओं का उपयोग अक्सर समान स्थितियों के इलाज के लिए किया जाता है। ग्लाइबराइड आपके अग्न्याशय से इंसुलिन को मुक्त करने में मदद करता है। इंसुलिन आपके रक्तप्रवाह से शर्करा को आपकी कोशिकाओं में ले जाता है, जो इसे ऊर्जा प्रदान करता है। यह आंदोलन आपके रक्त शर्करा के स्तर को कम करता है।
और पढ़ें : Chlorpheniramine: क्लोरफेनीरामिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
ग्लाइबराइड का इस्तेमाल (Uses of glyburide)
ग्लाइबराइड एक ओरल टैबलेट है और लंबे समय तक इलाज के लिए इसका प्रयोग किया जाता है। यदि आप इसे डॉक्टर द्वारा निर्धारित अनुसार नहीं लेते हैं, तो यह आपमें गंभीर जोखिम का कारण बन सकता है। यदि आप इसकी खुराक लेना भूल जाते हैं या इसे बिल्कुल भी नहीं लेते हैं: यदि आप अपने चिकित्सक द्वारा बताए अनुसार ग्लाइबराइड नहीं लेते हैं, तो आपका रक्त शर्करा का स्तर नियंत्रित नहीं होगा। बढ़ी हुई डायबिटीज से तंत्रिका में क्षति, हृदय रोग, दिल का दौरा, स्ट्रोक, और आंखों की समस्या आदि हो सकती है। इसके अलावा, इन बातों का भी ध्यान रखें:
- बहुत अधिक ग्लाइबराइड लेने से गंभीर लो ब्लड शुगर की समस्या हो सकता है। ऐसा महसूस होने पर तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
- यदि आप खुराक लेना भूल जाते हैं, तो याद आने पर जल्द से जल्द इसे लें। यदि आपकी अगली खुराक का समय हो गया है, तो उस समय केवल एक खुराक लें। डबल डोज लेने की गलती न करें।
- इस दवा को बिल्कुल वैसे इस्तेमाल करें जैसे इसे आपके डॉक्टर ने आपके लिए निर्धारित किया है। दवा का इस्तेमाल करने से पहले उसके लेबल पर लिखे जरूरी निर्देशों को एक बार ध्यान से पढ़ें। अगर आपको कोई बात समझ न आई हो या कोई सवाल है तो इस बारे में अपने डॉक्टर से बात करें।
- इस दवा को डॉक्टर के निर्देश के अनुसार रोजाना नियमित रूप से इस्तेमाल करें। दवा के अच्छे परिणामों के लिए इसे रोजाना एक ही समय पर लें।
- इस दवा की खुराक आपकी मेडिकल स्थिति, उम्र और इलाज के जरूरत पर निधार्रित करता है।
- बिना डॉक्टर के सहमति के आप इस दवा की खुराक को ना तो बढ़ाएं और ना ही निर्धारित मात्रा से ज्यादा इसके डोज का सेवन करें। जरूरत से ज्यादा इस दवा को इस्तेमाल करने से साइड इफेक्ट्स होने का खतरा बढ़ जाता है।
- अगर आपको इस दवा में किसी पदार्थ या दूसरी किसी दवा से एलर्जी है तो इस बारे में अपने डॉक्टर को जरूर बताएं।
- इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले आप अपने मेडिकल हिस्ट्री के बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को जरूर बताएं।
- दवा का इस्तेमाल करने के बाद आपको नींद आना या सुस्ती हो सकती है। इसलिए दवा लेने के बाद जब तक आप यह सुनिश्चित न कर लें कि आप सुरक्षित हैं तब तक आप ना तो ड्राइव करें और न ही कोई ऐसा काम करें जिसमें सतर्क रहने की जरूरत हो।
और पढ़ें: टाइप 2 डायबिटीज में एनर्जी रिस्ट्रिक्टेड डायट को फॉलो करने से पहले जान लें इसके बारे में!
ग्लाइबराइड को कैसे स्टोर करूं (How to store glyburide)?
- ग्लाइबराइड को सूरज की सीधी रोशनी और नमी से दूर कमरे के तापमान पर स्टोर करना बेहतर होता है। दवा को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में स्टोर करके न रखें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
- बिना निर्देश के ए बी फाइलिन को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुकी है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसे नष्ट कर दें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने फार्मासिस्ट से संपर्क कर सकते हैं।
और पढ़ें: Cinnarizine: सिनेरीजीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
सावधानियां और चेतावनी (Precautions and warnings)
ग्लाइबराइड के इस्तेमाल से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए (What should I know before using glyburide?)?
जैसा कि ग्लाइबराइड में दो प्रकार होते हैं। माइक्रोनाइज्ड ग्लाइबराइड और नियमित ग्लाइबराइड के समान नहीं हैं और इन्हें एक दूसरे के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। आपको इन दोनों में से डॉक्टर ने जिसकी सलाह दी है, आप वो लें। इसके आलाव, यदि आपको किसी तरह की चोट लग गई है, या कोई बड़ी सर्जरी हो रही है, तो हो सकता है कि आपका डॉक्टर आपको थोड़े समय के लिए ग्लाइबराइड देना बंद कर दे।
ग्लाइबराइड साइड इफेक्ट (Glyburide side effects)
जरूरी नहीं है कि यह दवा हर किसी के लिए प्रभावकारी हो। कुछ लोगों में ग्लाइबराइड टैबलेट के कुछ साइफइफेक्ट भी नजर आ सकते हैं। कुछ लोगों में सामान्य दुष्प्रभाव ग्लाइबराइड के साथ होने वाले अधिक आम साइड इफेक्ट्स में शामिल हैं:
- दस्त की समस्या होना
- सिर चकराना
- सिर दर्द की समस्या
- पेट में जलन होना
- जी मिचलाना
- गैस की समस्या
गंभीर दुष्प्रभाव और उनके लक्षणों में निम्नलिखित शामिल हो सकते हैं एलर्जी की प्रतिक्रिया, जैसे लक्षणों के साथ:
- त्वचा लाल चकत्ते या छाले
- खुजली की समस्या होना
- हीव्स की समस्या
- सांस लेने में तकलीफ
हायपोग्लाइसीमिया (निम्न रक्त शर्करा), जैसे लक्षणों के साथ:
- पसीना आना
- ठंड लगना
- घबराहट या बेचैनी महसूस करना
- सिर दर्द की समस्या
- सिर चकराना
- धुंधली दृष्टि की समस्या
- तेज हृदय गति का होना
- बेहोशी होना
- फ्लू जैसे लक्षण महसूस हाेना
- असामान्य रक्तस्राव या चोट लगना
और पढ़ें : अस्थमा रोग से हमेशा के लिए पाएं छुटकारा, रोजाना करें ये आसन
डॉक्टर को कब कॉल करें (when to call the doctor)
यदि आपको लो ब्लड शुगर या हाय ब्लड शुगर के लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो तरुंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें। निम्न रक्त शर्करा के लक्षणों में शामिल हैं:
- पसीना आना
- ठंड अधिक लगना
- घबराहट होना या बेचैनी महसूस करना
- सिर दर्द की समस्या होना
- सिर चकराना
- धुंधली दृष्टि
उच्च रक्त शर्करा के लक्षणों में शामिल हैं:
- जल्दी पेशाबआना
- बहुत प्यास या भूख लग रही है
- थकान महसूस होना
- धुंधली दृष्टि
- चोट जल्दी ठीक न होना
- आपके हाथों या पैरों में झुनझुनी, दर्द या सुन्नता
और पढ़ें : रिसर्च: हाई फाइबर फूड हार्ट डिसीज और डायबिटीज को करता है दूर
हालांकि, दवाएं प्रत्येक व्यक्ति को अलग तरह से प्रभावित करती हैं। कुछ में इसके साइड इफेक्ट नजर आ सकते हैं और कुछ में नहीं। यहां दी गई कोई भी जानकारी चिकित्सकीय सलाह का विकल्प नहीं है। डायबिटीज के मरीजों को कोई भी दवा अपने मन से नहीं लेनी चाहिए और न ही किसी लक्षण को अनदेखा करना चाहिए। ग्लाइबराइड ओरल टैबलेट से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें और उनकी सलाह पर ही दवाओं का सेवन करें।
[embed-health-tool-bmi]