और पढ़ें: टाइप टू डायबिटीज में साइलेंट मायोकार्डिया इस्कीमिया की समस्या कैसे होती है?
डायबिटीज के लक्षण (Symptoms of diabetes)
डायबिटीज का इलाज न होना जानलेवा हो सकता है। रक्त में हाय शुगर का लेवल हार्ट के लिए खतरे को बढ़ा देता है। इसलिए इसका समय रहते इलाज बहुत जरूरी है। स्वस्थ रक्त शर्करा का स्तर आमतौर पर खाना खाने से पहले 70 और 130 मिलीग्राम / डीएल के बीच और खाना खाने के दो घंटे बाद 180 मिलीग्राम / डीएल से नीचे होता है। यदि आपके ब्लड में शुगर का लेवल हाय है, तो इस तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं, जिनमें शामिल हैं:
- बार बार पेशाब होने की समस्या
- अधिक प्यास लगना
- भूख अधिक लगना
- थकावट महसूस होना
- वजन कम होना
और पढ़ें : रिसर्च: हाई फाइबर फूड हार्ट डिसीज और डायबिटीज को करता है दूर
डायबिटीज में फ्राइड खाना (Fried food in diabetes)
डायबिटीज में फ्राइड खाना (Fried food in diabetes) कई प्रकार से नुकसान देह है, यह केवल ब्लड शुगर लेवल को भी प्रभावित नहीं करता है, बल्कि शरीर के लिए अन्य कई प्रकार से भी हानिकारक है, जो आगे जाकर हाय डायबिटीज का कारण बन सकते हैं, जैसे कि मोटापा। ऑयली फूड खाने से मोटापा बढ़ता है और फैट डायबिटीज के रिस्क को बढ़ाता है। जानें ऐसे अन्य कारणों के बारे में भी:
पाचन और रक्त शर्करा में संबंध (The relationship between digestion and blood sugar)
आपका शरीर जितनी तेजी से भोजन को पचा सकता है, आपके ग्लूकोज का स्तर उतनी ही तेजी से हाय होता जाता है। यदि ग्लूकोज का स्तर बहुत तेज़ी से बढ़ता है, तो आपके शरीर में अग्न्याशय अधिक इंसुलिन का निर्माण कर सकता है। यह उच्च और निम्न रक्त शर्करा का एक चक्र स्थापित कर सकता है, जिससे इंसुलिन रेजिस्टेंट हो सकता है। कुछ कार्बोहाइड्रेट, जैसे कि चीनी, रक्त शर्करा के स्तर पर सबसे अधिक प्रभाव डालते हैं। फाइबर जैसे कॉम्प्लेक्स कार्ब्स, धीमी गति से पाचन में मददगार हैं। ग्लूकोज और इंसुलिन उत्पादन को नियंत्रित करते हैं। कोई भी भोजन जो वसा और प्रोटीन सहित पाचन को धीमा कर देता है, ग्लूकोज उत्पादन धीमा कर देता है।