हर व्यक्ति जीवन में कभी न कभी, किसी हेल्थ प्रॉब्लम का सामना अवश्य करता है, जिसके लिए उसे डॉक्टर की सलाह ही जरूरत होती है। किसी भी सेहत संबंधी परेशानी से बचने के लिए डॉक्टर उसे सही उपचार के साथ ही व्यायाम की सलाह भी देते हैं। खासतौर पर मधुमेह यानी डायबिटीज की स्थिति में यह और भी जरूरी है। डायबिटीज के कई प्रकार हैं और इसकी टाइप चाहे कोई भी हो, रोगी इसके लक्षणों को मैनेज करके सामान्य जीवन जी सकता है। आज हम बात करने वाले हैं IDDM पेशेंट्स के लिए व्यायाम (Exercise in Individuals With IDDM) के बारे में। IDDM को इंसुलिन-डिपेंडेंट डायबिटीज मेलिटस (Insulin-dependent diabetes mellitus) के नाम से भी जाना जाता है। IDDM पेशेंट्स के लिए व्यायाम (Exercise in Individuals With IDDM) से पहले IDDM क्या है, यह जान लेते हैं।