नारियल पानी पीने के और भी कई हेल्थ बेनेफिट्स हैं। यह शरीर को हायड्रेट रखता है। डायबिटीज पेशेंट के त्वचा से अक्सर चमक चली जाती है, तो यह उनमें नैुचल चमक लाने का काम करता है। इसके अलावा, यह किडनी स्टोन (Kidney Stone) की समस्या से भी बचाने में सहायक है। नारियल पानी हमारे शरीर में पानी की मात्रा को बनाए रखने यानि कि हायड्रेट करने का एक अच्छा सोर्स है।
डायबिटीज के लिए नारियल पानी : कोलेस्ट्रॉल को कम करे (Control cholesterol)
कोलेस्ट्रॉल और ट्राईग्लिसराइड्स को कम करके हृदय रोग (Heart Disease) के खतरे से भी बचाता है। चूंकि नारियल पानी में पर्याप्त मात्रा में पोटैशियम होता है इसलिए यह ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) कम करने में भी मदद करता है। एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर नारियल पानी इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाकर बीमारियों से लड़ने में भी मदद करता है।
और पढ़ें: आप में होने वाले मेमोरी लॉस का कारण हो सकती है डायबिटीज की समस्या, जानें दोनों में क्या है संबंध!
डायबिटीज के लिए नारियल पानी : वेट लॉस में प्रभावकारी है (Effective for weight loss)
जिन लोगों का वजन कंट्रोल में रहता है, उनका डायबिटीज भी कंट्रोल में रहता है। बढ़ता वजन भी डायबिटीज का बहुत बड़ा कारण हाे सकता है। इसलिए वेट मैंनेजमेंट बहुत जरूरी है। जिन लोगों का वेट कम होता है, उनमें बढ़ी हुई डायबिटीज को कंट्राेल करना थोड़ा आसान होता है। वहीं मोटापे के साथ डायबिटीज में ज्यादा रिस्क होता है। नारियल पानी में कैलोरीज की मात्रा बिल्कुल कम होती है, इसके अलावा, इसमें बायो-एंजाइम्स पाए जाते हैं, जो पाचन को मजबूत बनाने में सहायक है।
डायबिटीज के लिए नारियल पानी : कम होता है GI (Control GI)
नारियल पानी का ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी कम करने में मददगार है। सबसे अच्छी बात होती है कि इसमें नैचुरल शुगर कम होती है। इसलिए शुगर के मरीजों को नुकसान भी नहीं पहुचाता है, लेकिन तभी जब एक मात्रा में पिया जाए। ऐसे में इसके सेवन से ब्लड शुगर में अचानक होने वाली वृद्धि को भी रोका जा सकता है।
डायबिटीज के लिए नारियल पानी : फाइबर का बेहतरीन स्रोत है (Good source for fiber)
नारियल पानी में डायटरी फाइबर और अमीनो एसिड की भी अच्छी मात्रा में मौजूद होती हैं। ये दोनों ही तत्व शुगर लेवल कंट्रोल करने में सहायक होता है।
और पढ़ें : Episode-6 : प्रेग्नेंसी दौरान होने वाली जेस्टेशनल डायबिटीज के साथ बढ़ जाते हैं कॉम्प्लिकेशन
डायबिटीज के लिए नारियल पानी फायदेमंद है, यह आपने जाना यहां। नारियल पानी भले ही डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद करता है। इसमें नैचुरल शुगर के अलावा, फ्रक्टोज (Fructose) भी पाया जाता है। जिससे शुगर के मरीजों को दिक्कत हो सकती है। इसलिए डायबिटीज पेशेंट को बहुत अधिक मात्रा में नारियल पानी का सेवन नहीं करना चाहिए। उन्हें रोजाना 1 कप (240 एमएल) से ज्यादा नारियल पानी का सेवन नहीं करना चाहिए, नहीं तो यह उनके लिए नुकसानदेह हो सकता है। यदि किसी की शुगर हाय रहती है या साथ में कोई और डिजीज है, तो उनके लिए इसकी मात्रा विभिन्न हो सकती है। इसलिए अपने डायट में कुछ भी शामिल हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही करें। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।