backup og meta

बिगिनर्स करना चाहते हैं क्रंचेस एक्सरसाइज? तो इस तरह करें क्रंचेस की शुरुआत!

फिट रहने के लिए आपने कई तरह की एक्सरसाइज के बारे में सुना होगा और उन्हें किया भी होगा। उन्हीं में से एक है क्रंचेस एक्सरसाइज (Crunches exercise)। क्रंचेस वो सामान्य व्यायाम है, जिसे लोग अपने एब्स बनाने और अपने पेट को फ्लैट बनाने के लिए करते हैं। इसके लिए न तो आपको जिम की जरूरत है, न ही किसी उपकरण की। लेकिन दिन में कुछ देर इस एक्सरसाइज को करने से आपको जल्द ही अच्छे परिणाम मिलेंगे। इससे कमर सुडौल बनती है, इसके साथ ही पेट के लिए भी यह बेहद लाभदायक है। क्रंचेस एक्सरसाइज (Crunches exercise) के भी कई प्रकार हैं, जिन्हें करने से आप अपने शरीर की अनावश्यक चर्बी को बाहर निकाल सकते हैं। अगर आपकी शुरुआत है, तो आप इन आसान एक्सरसाइज को ट्राई कर के अपने व्यक्तित्व को निखार और बदल सकते हैं। जानिए “हैलो स्वास्थ्य” के इस आर्टिकल में बिगिनर्स को कौन-कौन से क्रंचेस करने चाहिए। 

बिगिनर्स कौन-से क्रंचेस एक्सरसाइज (Crunches exercise) कर सकते हैं?

अगर आप क्रंचेस एक्सरसाइज (crunches exercise) करने की शुरुआत करने जा रहे हैं तो नीचे बताए गए क्रंचेस के प्रकार में से किसी एक से स्टार्ट कर सकते हैं

1. बेसिक क्रंच (basic crunch)

crunches

  • बेसिक क्रंच करने के लिए आप अपने मैट पर लेट जाएं और अपने घुटनों को मोड़ लें। 
  • अपने हाथों को अपने शरीर के पास हथेलियों को नीचे की तरफ घुमाकर रखें।
  • अब अपने पेट को अंदर की तरफ खींचे।
  • अब धीरे से अपने सिर, गर्दन और कंधों को जमीन से ऊपर उठाएं।
  • अपने हाथो को थोड़ा-सा जमीन से उठाते हुए नीचे की तरफ खींचे
  • ऐसे ही कुछ देर तक रहने और उसके बाद सामान्य स्थिति में आ जाएं।
  • इस एक्सरसाइज को दोहराएं।

और पढ़ें : 8 योगासन जो आपको रखेंगे हेल्दी और फिट

2. रिवर्स क्रंचेस (reverse crunches)

  • रिवर्स क्रंचेस एक्सरसाइज (Crunches exercise) करने के लिए जमीन पर लेट जाएं और अपने हाथों को अपने सिर के पीछे रख दें।
  • अब अपने घुटनों को इस तरह में मोड़ें, ताकि 90 डिग्री का एंगल बने।
  • अपनी टांगों को अपनी छाती की तरफ खींचना शुरू करें।
  • इसी स्थिति में कुछ देर तक रहें और उसके बाद अपनी सामान्य स्थिति में आ जाएं।
  • बेहतर परिणाम के लिए इस एक्सरसाइज को अधिक देर तक करें।

और पढ़ें : एथलीट्स से जिम जाने वालों तक, जानिए कैसे व्हे प्रोटीन आपके रूटीन में हो सकता है एड

3. क्रंच ट्विस्ट (crunch twist)

क्रंचेस एक्सरसाइज

  • क्रंच ट्विस्ट करने के लिए सबसे पहले मेट पर सीधा लेट जाएं।
  • अब अपनी टांगों को सीधा रखें और फिर घुटनों को धीरे-धीरे मोड़ें।
  • अपने कंधो, गर्दन और सिर को धीरे -धीरे ऊपर उठा लें। और अपने हाथों को सिर के पीछे रख लें।
  • जब आप अपना पहला क्रंच कर रहे हों, तो अपनी कोहनियों को अपने घुटनों के विपरीत दिशा में ले कर जाए। 
  • इस स्थिति में कुछ देर रहने के बाद सामान्य स्थिति में आ जाएं।
  • इस क्रंच को फिर से दोहराएं।

और पढ़ें : डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए 5 योगासन

4. क्रंचेस एक्सरसाइज (Crunches exercise): बाइसिकल क्रंच (bicycle crunch)

  • बाइसिकल क्रंच करने के लिए सबसे पहले सीधे लेट जाएं।
  • अपने हाथों को अपने सिर के नीचे रख लें और पैरों को थोड़ा ऊपर उठाकर सीधा कर ले।
  • अब अपने कंधों को जमीन से थोड़ा ऊपर उठा लें, ताकि आपकी गर्दन में खिंचाव न आए।
  • अब अपनी दाहिने घुटने को अपनी छाती के पास ले आएं, और साथ ही बाईं कोहनी को दाहिने घुटने के पास लाएं।
  • इसी तरह से अब दूसरी टांग के साथ भी इस एक्सरसाइज को दोहराएं।
  • इसी तरह से 12 reps के तीन सेट करें।

और पढ़ें : कार्डियो एक्सरसाइज से रखें अपने हार्ट को हेल्दी, और भी हैं कई फायदे

5. क्रंचेस एक्सरसाइज (Crunches exercise): लॉन्ग आर्म क्रंच (long arm crunch)

क्रंचेस एक्सरसाइज

  • लॉन्ग आर्म क्रंच करने के लिए सबसे पहले जमीन पर नीचे लेट जाएं।
  • अपने घुटनों को मोड़ें और अपनी कमर को सीधा रखें।
  • अब अपने दोनों हाथों को कानों से होते हुए पीछे की तरफ सीधा करें।
  • अब अपने शरीर के ऊपरी हिस्से को अपने हाथों के साथ थोड़ा सा ऊपर उठाएं और लगभग दो सेकेंड तक ऐसे ही रहें।
  • इसके बाद धीरे -धीरे अपनी सामान्य स्थिति में आ जाएं।

और पढ़ें : 4-7-8 ब्रीदिंग तकनीक, तनाव और चिंता दूर करेंगी ये एक्सरसाइज

6. टो टच क्रंच (toe touch crunch)

  • टो टच क्रंच करने के लिए सबसे पहले जमीन पर नीचे लेट जाएं और अपनी टांगों को ऊपर की तरफ उठाकर सीधा कर लें।
  • अपने एब्स को टाइट कर लें।
  • अब अपने दोनों हाथों को ऊपर कर लें।
  • अपने सिर, कंधे और छाती को ऊपर उठा लें और अपनी उंगलियों से अपने पैरों को छूने की कोशिश करें।
  • अब सामान्य स्थिति में आएं।

और पढ़ें : आर्थराइटिस के दर्द से ये एक्सरसाइज दिलाएंगी निजात

7. क्रंचेस एक्सरसाइज (Crunches exercise): सिट अप क्रंच (sit up crunch)

  • इस व्यायाम को करने के लिए जमीन पर लेट जाएं।
  • अपने घुटनों को 90 डिग्री के एंगल पर मोड़ लें।
  • अब अपने कंधों को मोड़ें और अपने सिर और छाती को जमीन से ऊपर उठाएं।
  • अपने हाथों को सीधा रखें और अपने घुटनों को छूने की कोशिश करें।
  • इसके बाद अपनी सामान्य स्थिति में वापस आएं और दोहराएं।

और पढ़ें : साइनस (Sinus) को हमेशा के लिए दूर कर सकते हैं ये योगासन, जरूर करें ट्राई

8. ऑब्लिक लेग क्रंच (oblique leg crunch)

क्रंचेस एक्सरसाइज

  • इस एक्सरसाइज को करने के लिए सबसे पहले जमीन पर मैट बिछाकर लेट जाएं ।
  • अब अपने दोनों घुटनों को एक तरफ घुमाकर नीचे करें और अपने हाथों को सिर के नीचे रख लें।
  • अब अपने कंधों को विपरीत दिशा में मोड़ें।
  • अपने कंधों को जमीन से कुछ इंच ऊपर कर लें। 
  • ऐसे ही कुछ देर तक रहें और उसके बाद सामान्य स्थिति में आ जाएं ।

सांस पर भी ध्यान दें

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Accessed on 15 Jan 2020

https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/21804427/

https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/25853876/

https://www.healthier.qld.gov.au/fitness/exercises/three-way-crunches/

https://www.betterhealth.vic.gov.au/health/healthyliving/postnatal-exercise-sample-workout

https://www.chp.gov.hk/archive/epp/files/DoctorsHanbook_ch4.pdf

Current Version

21/10/2021

Nikhil deore द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

Updated by: Nikhil deore


संबंधित पोस्ट

सिक्स पैक्स के लिए ओब्लिक क्रंच (Oblique Crunch) कैसे करें?

महिलाएं आज ही शुरू कर दें ये एक्सरसाइज, क्रंचेस के लाभ हैरान कर देंगे


समीक्षा की गई डॉ. हेमाक्षी जत्तानी द्वारा · डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist · । लिखा गया Nikhil deore द्वारा। अपडेट किया गया 21/10/2021।

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement