1.विन्यास योग
विन्यास योग, योगासन के प्रकार का सबसे ज्यादा चर्चित आसन है। विन्यास योग जिम और योग कलासेस में ज्यादा मशहूर है। विन्यास का मतलब सांस को गती से जोड़ना। विन्यास संस्कृत का शब्द है जिसका अर्थ है, ‘सांसों की गति को संकलित करना। यह बहुत ही सरल आसन है। सब से पहले आप को जमीन पर ऊपर की ओर मुंह कर के एक दम सीधे लेटना है। इसके बाद धीमी गति से सांस लें और उसी गति से छोड़ें। यह आसन आप को कम से कम मिनट तक करना है। इससे तन और मन दोनों को आराम और शांति मिलती है।
और पढ़ें : साइनस (Sinus) को हमेशा के लिए दूर कर सकते हैं ये योगासन, जरूर करें ट्राई
2.त्रिकोणासन
इस योगासन से ब्लड सर्कूलेशन में सुधार होता है और गुर्दे स्वस्थ रहते हैं। इस योग को करने के लिए सबसे पहले सीधे खड़े हो जाएं फिर दोनो पैरों को फैला लें अब दाएं पैर की उंगलियों को दाएं हाथ से छूने की कोशिश करें ओर बाएं हाथ को ऊपर की ओर सीधा रखें, एक मिनट तक इसी स्तिथि में रहें, फिर शरीर के बाएं ओर से इसी प्रक्रिया को दोहराएं
3.बुद्धकोनासन
यह योगासन पेट और किडनी की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। सबसे पहले योग मैट पर बैठ जाएं। फिर अपने दोनो पैर के पंजों को आपस में मिलाएं। पैर के मिले हुए स्थान को अपने दोनो हाथों से पकड़ें ओर तितली के पंख की तरह उड़ाएं। यह आसन बहुत सरल और मजेदार है।
और पढ़ें : सर्वाइकल दूर करने के लिए करें ये योगासन
4.भुजंगासना
यह योगासन पेट के कई रोगों के लिए लाभदायक है गैस, अपच, कब्ज जैसे रोगों से राहत दिलाने के लिए भुजंगासन योग किया जाता है मोटापा कम करने में भी इससे सहायता मिलती है और रक्त का संचार भी बेहतर होता है इस आसन को करने के लिए सबसे पहले पेट के बल लेट जाएं फिर एक लम्बी सांस के साथ सर गर्दन और सीने को ऊपर आसमान की ओर ले जाएं और शरीर को सीधा ही रहने दें। इसके लिए हाथों का सहारा लें और हाथ को पर पूरा वजन जाने दें। 10-20 सेकेंड रुकें फिर नीचे आ जाएं इस आसान को पांच से छह बार दोहराएं।