शरीर को संतुलन बनाने में मददगार
अर्ध चंद्रासन (Half Moon Pose) में शरीर का संतुलन बनाना मुख्य है। इस आसन का सारा सिद्धांत इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने शरीर का संतुलन कैसे बनाते हो। एक गहन मुद्रा होने की वजह से, यह हमें शरीर को हर स्थिति में स्थिर रखना सिखाती है। इसे करते हुए आपको स्मार्ट और सक्रिय होना पड़ता है। इससे शरीर की दृढ़ता भी बढ़ती है।
[mc4wp_form id=”183492″]
बेहतर समन्वय शक्ति
अर्ध चंद्रासन (हाफ मून पोज) का हमारे दिमाग और शरीर के समन्वय का बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है। इसे करने से आपको सोचने-समझने की क्षमता भी बढ़ती है। यही नहीं, अगर आप इसे रोजाना करते हैं तो आप कई मानसिक विकारों से बच सकते हैं।
और पढ़ें : साइनस (Sinus) को हमेशा के लिए दूर कर सकते हैं ये योगासन, जरूर करें ट्राई
मांसपेशियों को मजबूत करें
जैसा की आप जानते हैं कि यह योगासन पूरी तरह से शरीर के संतुलन और स्थिरता पर निर्भर करता है। इसलिए, इसे करने के लिए बहुत अधिक शारीरिक ऊर्जा की जरूरत होती है ताकि इस आसन की मुद्रा में रहा जा सके। इससे पूरे शरीर की मांसपेशियों का अच्छा व्यायाम होता है और वो मजबूत बनती हैं। इसके साथ ही अर्ध चंद्रासन (हाफ मून पोज) के निरंतर अभ्यास से पूरे शरीर और उसकी मांसपेशियों में दृढ़ता मिलती है।
अगर आप योग की शुरुआत करना चाहते हैं, तो क्लिक करें इस वीडियो को और करें नई शुरुआत
तनाव से राहत
अर्ध चन्द्रासन (हाफ मून पोज) तनाव से मुक्ति दिलाने वाला आसन है। इससे शरीर में खून का प्रवाह सही रहता है, जिससे शरीर सही मात्रा में और फ्रेश खून को दिमाग तक पहुंचाता है। ताकि, आपको तनाव या अवसाद से मुक्ति मिले। इसके अलावा इसे करने से मनुष्य किसी भी परेशानी और अवसाद को आसानी से सहन कर सकता है। रोजाना इसे करने से किसी भी तरह की दिमाग से जुड़ी समस्या जल्दी ठीक होती है।
पीठ दर्द से छुटकारा
पीठ की समस्याओं और किसी भी तरह की दर्द को दूर करने में भी यह योगासन सहायक है। इस आसन को करने से शरीर की अच्छे से मालिश होती है। जिससे शरीर का दर्द दूर होता है। इसे साथ ही शरीर की हड्डियां भी मजबूत होती हैं। अगर आपको गर्दन, बाजू या सिरदर्द है , तो इस आसन से वो दूर हो सकती है।
मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं से मुक्ति
महिलाओं के लिए मासिक धर्म का समय बहुत मुश्किल होता है। दर्द, ऐंठन आदि के कारण महिलाओं के लिए कुछ दिन मुश्किल से निकलते हैं। अर्ध चंद्रासन (Half Moon Pose) को करने से आप इस दौरान होने वाली समस्याओं से मुक्ति पा सकती हैं।
और पढ़ें : सूर्य नमस्कार (Surya Namaskar) आसन के ये स्टेप्स अपनाकर पाएं अच्छा स्वास्थ्य
किन स्थितियों में अर्ध चंद्रासन (Ardha Chandrasana) नहीं करना चाहिए
निम्नलिखित स्थितियों में इस योग का अभ्यास न करें या करने से पहले किसी विशेषज्ञ या योग एक्सपर्ट की सलाह लें:
- अगर आपको टखने या घुटनों में दर्द हो तो इस योगासन को न करें।
- अगर आपके कूल्हे की सर्जरी हुई है तो भी इसे करने से बचें।
- जिन लोगों को गले में समस्या है, उन्हें इस अर्ध चंद्रासन (हाफ मून पोज) को करते हुए आगे की तरफ देखना चाहिए। ऊपर की तरफ देखने से बचे।
- जिन लोगों को माइग्रेन या सिर में दर्द है उन्हें भी इस आसन को नहीं करना चाहिए।
- जिन लोगों का ब्लड प्रेशर कम हैं वो इस योगासन को न करें।
- डायरिया या अनिद्रा की स्थिति में भी अर्ध चंद्रासन को करने से बचे।
- अगर आप गर्भवती हैं तो इस आसन को न करें या किसी विशेषज्ञ से पहले सलाह लें।
अगर आप अर्ध चंद्रासन (Half Moon Pose) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा।