हार्ट हेल्थ के लिए आयुर्वेदिक टॉनिक: क्रिस्नाज हार्ट केयर स्पेशल कार्डियक केयर टॉनिक (Krishna’s heart care special cardiac care tonic)
हार्ट को स्ट्रेंथ देने के लिए और मसल्स को मजबूत बनाने के लिए कार्डियक केयर टॉनिक का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपको हार्ट संबंधी बीमारियों (Heart diseases) का खतरा है, तो आप डॉक्टर से जानकारी लेने के बाद इस टॉनिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। टॉनिक के एक बॉटल की कीमत 510 रु है। हार्ट हेल्थ के लिए आयुर्वेदिक टॉनिक के रूप में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
और पढ़ें: हार्ट डिजीज में इन एंजाइना साइन्स को पहचानिए, ताकि सही समय पर हो सके बचाव
डाबर हृदयसव (Dabur Hridayasava)
डाबर हृदयसव का इस्तेमाल हार्ट संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है। ये टॉनिक हार्ट मसल्स को मजबूती प्रदान करता है। साथ ही ये टॉनिक कोलेस्ट्रॉल लेवल ( cholesterol level) को भी मेंटेन करने का काम करता है। डाबर हृदयसव (Dabur Hridayasava) मसल्स स्ट्रेस को कम करने के साथ ही चिंता को भी दूर करता है। एक बॉटल की कीमत 239 रु है।
और पढ़ें: बच्चों में हार्टबर्न: इस तरह से मैनेज किया जा सकता है बच्चों के इस रोग को!
नोट- यहां टॉनिक के लिए गए रेट अलग भी हो सकते हैं। आप टॉनिक को लेने से पहले उसके रेट के बारे में जानकारी जरूर लें।
सफा हार्ट टॉनिक (Safa Heart Tonic)
हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए, वेट लॉस के लिए और डायजेस्टिव हेल्थ के लिए सफा हार्ट टॉनिक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस टॉनिक में रॉ हनी, एप्पल सिडर विनेगर, जिंजर, गार्लिक और लेमन होता है। एक बॉटल की कीमत 660 रु है।
एक बात का ध्यान रखें कि आप जिस भी दवा का सेवन कर रहे हैं, उसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछें। कई बार कुछ दवाएं रिएक्शन भी कर सकती हैं। ऐसे में डॉक्टर से जानकारी लेना बहुत जरूरी है। आप टॉनिक को लेने के साथ में ही अपनी लाइफ स्टाइल में भी सुधार करें। खाने में हेल्दी डाइट का ही चुनाव करें। खाने में अधिक मात्रा में फल और सब्जियों को शामिल करें। खाने में प्रोसेस्ड फूड्स और कम फैट वाले फूड्स से दूरी बनाए। जितना हो सके घर का ही खाना खाए। रोजाना आधे से 1 घंटे तक एक्सरसाइज करने से आपकी सेहत बेहतर रहेगी और हार्ट संबंधी बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है। अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको कई समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा।
इस आर्टिकल में हमने आपको हार्ट हेल्थ के लिए आयुर्वेदिक टॉनिक (Best ayurvedic tonic for heart health) के बारे में बारे में जानकारी दी है। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्स्पर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे।