यह भी माना जाता है कि डॉक्टर इस सॉल्यूशन को ट्रॉमा पेशेंट्स के लिए सामान्य सेलाइन की तुलना में अधिक प्राथमिकता देते हैं। इसके साथ ही सामान्य सेलाइन में हाय क्लोराइड कंटेंट होता है। जो कई बार रीनल वेसोकंसट्रिक्शन (Renal vasoconstriction) का कारण बन सकता है, जिसमें किडनी तक ब्लड फ्लो प्रभावित होता है। रिंगर’स लैक्टेट सॉल्यूशन (Ringer’s lactate solution) कुछ IV सॉल्यूशन्स के साथ अच्छे से मिक्स नहीं होता है। इसके बजाय सामान्य सलाईन को निम्नलिखित IV सॉल्यूशन्स के साथ मिलाते हैं:
क्योंकि, लैक्टेटेड रिंगर’स में कैल्शियम होता है, ऐसे में इन्हें ऐसे लोगों को देने की सलाह नहीं दी जाती जो ब्लड ट्रांसफ्यूजन (Blood transfusion) से गुजर रहे होते हैं। क्योंकि, इससे उनमें ब्लड क्लॉट्स का जोखिम बढ़ सकता है। अब जानते हैं रिंगर’स लैक्टेट सॉल्यूशन (Ringer’s lactate solution) के मेडिकल यूज के बारे में।

और पढ़ें: Ammonium Chloride: अमोनियम क्लोराइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
रिंगर’स लैक्टेट सॉल्यूशन (Ringer’s lactate solution) के मेडिकल इस्तेमाल किन स्थितियों में किया जाता है?
वयस्क और बच्चे सभी के लिए इस सॉल्यूशन का इस्तेमाल किया जा सकता है। कुछ लोग निम्नलिखित कारणों की वजह से इस सॉल्यूशन का इस्तेमाल कर सकते हैं:
यदि आपमें सेप्सिस या संक्रमण इतना गंभीर है कि आपके शरीर का एसिड-बेस बैलेंस खराब हो गया है, तो ऐसे में इस सॉल्यूशन को पसंदीदा उपचार माना जाता है। डॉक्टर इस सॉल्यूशन का इस्तेमाल इरिगेशनसॉल्यूशन के रूप में भी कर सकते हैं। इरिगेशन सॉल्यूशन यानी वो सॉल्यूशन जो घावों को साफ करने में इस्तेमाल होते हैं। इसका उपयोग सर्जरी के दौरान मूत्राशय या सर्जिकल साइट को इरिगेट के लिए भी किया जा सकता है। इससे बैक्टीरिया को दूर करने या सर्जिकल साइट को देखने में आसानी हो, इसमें मदद मिलती है। ध्यान रखें इस सॉल्यूशन को ड्रिंक करने के लिए इस्तेमाल नहीं करना होता है। बल्कि, इसे केवल इरिगेशन और IV यूज के लिए बनाया गया है। आइए जानते हैं रिंगर’स लैक्टेट सॉल्यूशन (Ringer’s lactate solution) के साइड इफेक्ट्स के बारे में।
और पढ़ें: Sepsis: सेप्सिस क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
रिंगर’स लैक्टेट सॉल्यूशन (Ringer’s lactate solution) के साइड इफेक्ट्स
जैसा कि आप जानते ही हैं कि यह सॉल्यूशन आपके शरीर में फ्लूइड बैलेंस को बनाए रखने या प्राप्त करने में मदद करता है। लेकिन, इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। हालांकि, रिंगर’स लैक्टेट सॉल्यूशन (Ringer’s lactate solution) के साइड इफेक्ट्स दुर्लभ हैं। लेकिन, इंजेक्शन साइट पर इसके कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, यह साइड इफेक्ट्स इस प्रकार हैं:
- एलर्जिक रिएक्शंस जैसे हाइव्ज, खुजली या सूजन
- डिसक्लरेशन
- इंफेक्शन
और पढ़ें: एनाफिलैक्टिक शॉक या सीवर एलर्जिक रिएक्शन क्या है, जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज
यह तो थी रिंगर’स लैक्टेट सॉल्यूशन (Ringer’s lactate solution) के बारे में जानकारी। यह उन लो सॉल्यूशन्स में से एक है जिसकी सलाह डॉक्टर फ्लूइड के बैलेंस और शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स को रिस्टोर करने में इस्तेमाल के लिए दी जाती है। दूसरी IV सॉल्यूशन सेलाइन है। यह अधिकतर लोगों के लिए सुरक्षित है। हालांकि, इससे कुछ लोगों को एलर्जिक रिएक्शंस हो सकते हैं जैसे इंजेक्शन साइड पर सूजन या खुजली आदि। कुछ मेडिकल कंडिशंस जैसे कंजेस्टिव हार्ट फेलियर (Congestive heart failure), लिवर फेलियर (Liver failure) या क्रॉनिक किडनी डिजीज (Chronic kidney disease) से पीड़ित लोगों में किसी भी तरह के IV फ्लूइड को लेने से सूजन का जोखिम बढ़ सकता है। अगर इस के बारे में आपके मन में कोई भी सवाल है, तो डॉक्टर से इस बारे में अवश्य पूछें।
आप हमारे फेसबुक पेज पर भी अपने सवालों को पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।