कोरोनावायरस के मामले अब दुनिया भर में 4,71,794 से अधिक हो गए हैं और हर दिन पॉजिटिव मरीजों संख्या की बढ़ रही है। वर्तमान में अभी तक करीब 21,297 लोगों की जान लेने वाले कोरोना वायरस (COVID- 19) के लिए कोई प्रभावशाली एंटीवायरल ड्रग्स या टीका उपलब्ध नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने (WHO) ने COVID-19 के दुनिया भर में फैलने के बाद इसे महामारी घोषित कर दिया है। जिसके कारण बायोटेक इंडस्ट्री में दवा कंपनियों और रिसर्च ऑर्गनाइजेशन द्वारा कोरोना वायरस वैक्सीन को विकसित करने के प्रयासों को और तेज कर दिया है। इम्यूनिफाई मी हेल्थकेयर की को-फाउंडर और वाइस प्रेसिडेंट (प्रोडक्ट), डॉ. नादिरा ने बताया कि आखिर कोरोना वायरस वैक्सीन बनने में इतना समय क्यों लग रहा है और एक वैक्सीन को किन चरणों से होकर गुजरना पड़ता है।