
दुनियाभर में कोरोना वायरस की दहशत है। चीन के वुहान से शुरू हुआ यह वायरस 122 देशों में पहुंच गया है। अब तक इसके संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 4600 को पार कर गई है। इसके खौफ को देखते हुए देश के कई राज्यों में स्कूल और विश्वविद्यालयों ने अवकाश घोषित कर दिया। कई कंपनी ने अपने कर्मचारियों से घर से ही काम करने को कहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। हर तरफ कोरोना… कोरोना… का हल्ला हो रखा है। चाय की टपरी से भी राजनीतिक मुद्दे गायब हो गए हैं और कोरोना की चर्चा चल रही है। ट्विटर पर कोरोना वायरस के ट्वीट की बाढ़ आ गई है। इतना ही नहीं लोग इस गंभीर मुद्दे को मजाकिया रूप दे रहे हैं। इस महामारी को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स भी वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर कुछ देर के लिए ही सही आपके मन से कोरोना का डर दूर हो जाएगा। हालांकि, अब इस वायरस का मजाक बनाकर इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।
कोरोना वायरस मीम्स
#coronavirusinindia makes you more energetic ???? pic.twitter.com/ACsF49pAas
— Ulta Jawab & 69 others (@futurzandoption) March 5, 2020
कोरोना वायरस मीम्स
Neha: “It’s her Choice..”
Everyone: pic.twitter.com/Ar3r6SGdlW— رومانا (@RomanaRaza) March 13, 2020
कोरोना वायरस मीम्स
- बीवी की
- शॉपिंग बन्द
- मॉल जाना बंद
- फ़िल्म की फरमाइश बन्द
- आउटिंग की फरमाइस बन्द
- बाहर खाना बंद
- और सबसे बड़ी बात की मुंह पर मास्क का ताला लगाए फिरने से
दिन भर की चिक चिक बन्द।वाह रे कोरोना तुम भी क्या कमाल की चीज हो,
तुमने वो कर दिखाया जो अच्छे अच्छे ना कर सके।— ASH (@mindthiskapoor) March 12, 2020
कोरोना वायरस मीम्स
When you wanna fight but you’re too scared of Coronavirus. #coronavirusinindia pic.twitter.com/HfGZv4PBk6
— Sagar (@sagarcasm) March 12, 2020
कोरोना वायरस मीम्स
Life is difficult now-a-days..
Going outside & you’re scared of “Virus Corona” ??
Stay at office & you’re scared of “ Target pura Carona” ??
Stay at home and you are afraid of “ Yeh Carona, Woh Carona” ..
??#coronavirusinindia #CoronaKoDhona #CoronaVirusChallenge pic.twitter.com/mLVhgTmmh7— Kinju_inc (@IncKinju) March 7, 2020
कोरोना वायरस मीम्स
#coronavirusinindia
On every call you make, you will hear a person coughingINDIAN :- pic.twitter.com/smPl1yz8yN
— LostSoul (@Warishacasm1) March 12, 2020
कोरोना वायरस मीम्स
Dettol and mask companies after #coronavirusinindia pic.twitter.com/5pQojgs6yJ
— shashank (@shashan2K) March 5, 2020
कोरोना वायरस मीम्स
The only person who can save us now ?
We need an antidote ? #coronavirusinindia pic.twitter.com/Wta0aoCItS— Amaan Khan (@iamamaanlhan) March 4, 2020
कोरोना वायरस मीम्स
Me welcoming coronavirus to India. #coronavirusinindia pic.twitter.com/bFZvfIGi5P
— Prakash Shetty (@kitneka) March 4, 2020
कोरोना वायरस मीम्स
When your girlfriend get a coronavirus | #Meme #coronavirus #Funny #Vlog #CoronavirusMeme #FunnyMeme #VlogMeme #VlogMemeOfff #Viral
Follow more videos on https://t.co/BZqcYElkRp pic.twitter.com/h5Ca2oE4il— vlogmeme (@vlogmemeoff) March 4, 2020
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस (Coronavirus, वुहान ) आखिर क्या है? जानें क्या हैं इसके लक्षण और खतरे
इस लिस्ट में बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने कोरोना वायरस को लेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मीम शेयर किया है। अपने फैशन को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली मलाइका ने कोरोना का जो मीम शेयर किया है वो फैशन से ही जुड़ा है। उन्होंने एक कोलाज शेयर किया है। इसमें दो फोटो हैं, एक तरफ मलाइका का एयरपोर्ट लुक है जिसमें वह जींस और टीशर्ट में जबरदस्त नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में एक लड़की ने कोरोना वायरस से बचने के लिए एंटी एलर्जी किट पहन रखा है। इस तस्वीर में कोरोना वायरस के चलते लोगों के फैशन सेंस को लेकर मजाक बनाया गया है।
वहीं कबीर बेदी ने भी कोरोना वायरस को लेकर एक जोक शेयर किया था। उन्होंने लिखा था कि ‘चीनी आदमी भारतीय के पास आता है, हाथ बढ़ाता है और कहता है- हिंदी चीनी भाई भाई। वहीं भारतीय नमस्ते करते हुए कहता है- इतना करो-ना मुझसे प्यार, कि मैं हो जाउं कोरोना का शिकार।’
CARO YA #CARONA?
Chinese man walks up to an Indian, extends his hand in greeting, and says:
“Hindi-Chini bhai-bhai”The Indian replies with namaste, and says:
“Itna CARO-NA mujhe-se pyaar, ki main ho jaaoon Carona ka shikaar.”It’s just a joke, folks. ?#CaronaVirus #JOKE
— KABIR BEDI (@iKabirBedi) March 3, 2020
ये तो थे कोरोना वायरस को लेकर कुछ फनी मिम्स। लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि किस तरह पूरी दुनिया में इस बीमारी को लेकर हायतौबा मची हुई है। ऐसे में जानते हैं इस बीमारी से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी…
यह भी पढ़ें: Nipah Virus : निपाह वायरस क्या है?
कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार की सलाह
- हाथों को अच्छी तरह से धोएं। हर दो घंटों में हाथों को धोते रहें। जितनी बार बाहर से घर में एंटर हो हाथों को वॉश करें।
- बेवजह लोगों से न मिलें, भीड़ वाली जगहों पर जाना एवॉइड करें।
- आंखों, नाक और मुंह को छूने से बचें।
- छींकते या खांसते समय अपने मुंह और नाक को किसी टिश्यू पेपर या फिर कोहनी को मोड़कर ढकें।
- अगर आपको बुखार, खांसी या सांस लेने में दिक्कत हो रही है, तो जितनी जल्दी हो सके डॉक्टर से मिलें।
- अपने हेल्थ केयर प्रोवाइडर की हर सलाह मानें और पूरी जानकारी प्राप्त करते रहें।
- भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अगर आप मास्क लगा रहे हैं तो उससे पहले अपने हाथों को एल्कोहॉल बेस्ड हैंड रब या फिर साबुन और पानी से अच्छी तरह धोएं।
- अपने मुंह और नाक को मास्क से अच्छी तरह कवर करें कि उसमें किसी भी तरह का गैप न रहे।
- एक बार इस्तेमाल किए गए मास्क को दोबारा इस्तेमाल न करें।
- मास्क को पीछे से हटाएं और उसे इस्तेमाल करने के बाद आगे से न छूएं।
- इस्तेमाल के बाद मास्क को तुरंत एक बंद डस्टबिन में फेंक दें।
यह भी पढ़ें: तो क्या भारत में कोरोना वायरस (coronavirus) पहुंच चुका है ? जानें बचाव के तरीके
कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए लोगों के मन में ट्रेवलिंग को लेकर डर बैठा है। ऐसा होना लाजमी भी है। ऐसे में जानते हैं ट्रेवलिंग के दौरान किन बातों का ध्यान रखें…
- हाथों को अच्छी तरह से धोना बहुत जरूरी है। थोड़े-थोड़े समय में हाथों को धोएं या फिर सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें।
- छींकते या खांसते समय अपने मुंह और नाक को किसी टिश्यू पेपर का यूज करें।
- अपने मुंह और नाक को मास्क से अच्छी तरह कवर करें ताकि उसमें किसी भी तरह का गैप न रहे।
- आंखों, नाक और मुंह को छूने से बचें। यह वायरस ट्रेवल के दौरान नाक और मुंह और आंखों को छूने से जल्दी फैल सकता है।
- बुखार, खांसी या सांस लेने में दिक्कत हो रही है, तो जितनी जल्दी हो सके डॉक्टर से मिलें। यदि आपको ये लक्षण हैं तो ट्रेवल करने से बचें क्योंकि इससे दूसरों को इंफेक्शन होने का भी खतरा होता है।
- ट्रेवलिंग में कोरोना का खतरा न बढ़े, इसके लिए आपको अपने साथ पेपर टॉवल और सैनेटाइजर जरूर रखना चाहिए।
- एक बार इस्तेमाल किए गए मास्क को दोबारा इस्तेमाल न करें।
- मास्क को पीछे से हटाएं और उसे इस्तेमाल करने के बाद आगे से न छूएं।
- डॉक्टर से पूछने के बाद सही मास्क का ही प्रयोग करें जो आपको वायरस के इंफेक्शन में बचाने में मदद करें।
हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है। अगर आपको किसी भी तरह की समस्या हो तो आप अपने डॉक्टर से जरूर पूछ लें।
और पढ़ें:
कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुड़ चुके हैं कई मिथ, न खाएं इनसे धोखा
Corona virus: कोरोना वायरस से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां
कोरोना वायरस(coronavirus) का भारत में तीसरा केस पॉजिटिव, अब तक 362 लोगों की ले चुका है जान
क्या आप कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर हैं अवेयर ?
हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है