संक्षिप्त में जानें कुष्ठ रोग के 8 बड़े लक्षण (8 Major symptoms of leprosy)
1. हाथ-पैरों और और उंगलियों का सुन्न पड़ जाना
2. मांसपेशियों में कमजोरी महसूस करना
3. पैरों के तलुओं में ऐसे घाव, जिनमे दर्द महसूस न हो
4. चेहरे पर दिखने वाले चपटे और फीके रंग के धब्बे
5. कान और चेहरे के पास ऐसी गांठें जिनमें दर्द महसूस न हो
6. इसमें अंधेपन की समस्या तक हो सकती है
7. हाथ-पैरों का अपंग होना
8. त्वचा के प्रभावित हिस्सा का अचानक सुन्न पड़ जाना
कुष्ठ रोग से बचने के 5 सामान्य उपाय (5 common ways to avoid leprosy)
किसी भी बीमारो को बढ़ने से रोकने के लिए सबसे जरूरी है सतर्कता और उसको पहचानकर समय पर इलाज कराना है। आइए जानते हैं क्या है कुष्ठ रोग से बचाव के सामान्य:
1. शरीर के किसी हिस्से पर लगने वाले घाव और चोट को सड़ने न दें। उनके हमेशा साफ रखें और नियमित इलाज लेते रहें।
2. इस कंडिशन में कोशिश करें कि इनक लक्षणों पर नजर बनाएं रखें और गंभीर मामलों पर ध्यान दें।
3. व्यस्कों से ज्यादा बच्चों में कुष्ठ रोग का खतरा अधिक होता है। इसलिए, कोशिश करें कि बच्चों को ऐसे मरीजों से दूर ही रखें।
4. लंबे समय से कुष्ठ रोग का इलाज करवा रहे मरीज से उचित दूरी बनाना ही समझदारी है। उनके संपर्क में ज्यादा न रहें।
5. कुष्ठ रोग होने पर शुरुआती स्तर से उसका इलाज उचित रूप से करवातें रहें और समय-समय पर डॉक्टर की सलाह लेते रहें।
उम्मीद करते हैं कि आपको कुष्ठ रोग के मिथ एंड फेक्ट्स से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।